GAIL Warehouse Fire: गेल के गैस गोदाम में लगी भयानक आग, सिलेंडर ब्लास्ट से गूंजा ऋषिकेश हरिद्वार-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेपाली फार्म के नजदीक पीएनजी के केंद्रीय भंडारण निगम के भंडार गृह में भीषण आग लग गई. आग की विकराल लपटों को देखकर वहां हड़कंप मच गया. धमाकों की आवाज से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. आग पर तकरीबन काबू पाया जा चुका है. Read more at: https://www.etvbharat.com/hindi/uttarakhand/state/dehradun/fire-in-gail-gas-godown-at-nepali-farm-in-rishikesh/uttarakhand20230211071738998998036