मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : मनेंद्रगढ़ नगर पालिका में सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई थी.वार्डों की नालियां कचरों से पटी पड़ी थी.जिसकी शिकायत वार्डवासियों ने सीएमओ से की. वार्डवासियों ने आरोप लगाया था कि नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर कई बार शिकायत की गई.लेकिन कभी भी वार्डों की सफाई नही हुई. समस्या का समाधान होने के बजाए चीजें बदतर होने लगी.
तत्काल सफाई अभियान की शुरुआत : शिकायत के बाद सीएमओ मुक्ता सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत “स्वच्छ मनेंद्रगढ़” अभियान को गति दी.इस दौरान सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वार्डों की नालियों और सड़कों पर कचरे का ढेर न लगने पाए. मुक्ता सिंह ने कहा कि उन्होंने सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान वार्डों का निरीक्षण किया. जहां गंदगी दिखती है, वहां तत्काल सफाई अभियान शुरू करवाया जाता है.
वार्ड क्रमांक 16 में चला विशेष सफाई अभियान : इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 16 के निवासियों की मांग पर नगर पालिका ने सफाई कर्मचारियों की टीम भेजकर जाम नालियों की सफाई कराई. सफाई के दौरान बड़ी मात्रा में कचरा निकाला गया. स्थानीय निवासी हीरालाल ने बताया कि हमने पहले भी कई बार शिकायत की थी. लेकिन इस बार सीएमओ मुक्ता सिंह ने तुरंत एक्शन लिया और सफाई अभियान शुरू करवाया. सीएमओ मुक्ता सिंह ने शहरवासियों से अपील की है कि वे डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन अभियान में सहयोग करें और कचरे को नालियों में न फेंके.
मेरे द्वारा सुबह भ्रमण के दौरान निरीक्षण किया जाता है.जहां गंदगी पाई जाती है, वहां तत्काल सफाई अभियान चलाया जाता है.स्वच्छता बनाए रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. हम सभी के सहयोग से ही स्वच्छ मनेंद्रगढ़ का सपना साकार हो सकता है- मुक्ता सिंह, CMO
मनेंद्रगढ़ नगर पालिका के इस कदम से वार्डवासियों में संतोष देखने को मिला है. लोगों का कहना है कि पहले शिकायतें अनसुनी कर दी जाती थीं, लेकिन अब सीएमओ के सक्रिय होने से सफाई कार्य में तेजी आई है. नगर पालिका मनेंद्रगढ़ का स्वच्छता अभियान शहरवासियों के लिए राहत लेकर आया है. प्रशासन और जनता के सहयोग से शहर की नालियां साफ और स्वच्छ मनेंद्रगढ़ का सपना जल्द साकार हो सकता है.
कोरिया जिला बना सुपोषण की मिसाल, सालभर में कुपोषण में आई भारी कमी
जल जीवन मिशन का काम पूरा,लेकिन ग्रामीणों का सपना अधूरा, अब तक नहीं पहुंचा घरों तक पानी
मिनी स्टेडियम बना तबेला, खिलाड़ियों की जगह मवेशियों का डेरा, प्लेग्राउंड में उगा रहे सब्जी