ETV Bharat / bharat

वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश, नाकाबंदी देख पुलिस पर की फायरिंग, एएसआई घायल - PUNJAB NEWS

पंजाब के तरनतारन जिले में गैंगस्टरों की फायरिंग में एएसआई घायल हो गए. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में भी एक गैंगस्टर घायल हो गया.

Gangsters opened fire on police team in Muradpura area of Tarn Taran punjab
वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश, नाकाबंदी देख पुलिस पर की फायरिंग, एएसआई घायल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 15, 2025, 10:59 PM IST

तरनतारन: पंजाब के तरनतारन जिले के मुरादपुरा इलाके में शनिवार शाम को गैंगस्टरों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जिसमें गोली लगने से एएसआई बलदेव सिंह घायल हो गए. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में भी जग्गा नाम का गैंगस्टर भी घायल हो गया, जिसकी टांग में गोली लगी है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिटी थाने के प्रभारी हरजिंदर सिंह को सूचना मिली थी कि मुरादपुरा इलाके से संबंधित दो गैंगस्टर जग्गा और लाला किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर दी. जब दोनों गैंगस्टर नाकाबंदी पर आए तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों गैंगस्टर अनाज मंडी के पास जाकर पुलिस पर करीब 8 से 10 राउंड फायर कर दिए, जिसमें एक गोली एएसआई बलदेव सिंह के हाथ में लगी.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान गैंगस्टर जग्गा के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

तरनतारन के एसपी अभिमन्यु राणा, डीएसपी राजिंदर सिंह मिन्हास, सीआईए स्टाफ प्रभारी अमनदीप सिंह मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी की, लेकिन जग्गा का साथी लाला अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया. घायल जग्गा को इलाज के लिए तरनतारन के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस टीम का कहना है कि मामले में केस दर्ज किया जा रहा है और उसके साथी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- पंजाब: तरनतारन में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार, पाकिस्तान निर्मित पिस्तौल बरामद

तरनतारन: पंजाब के तरनतारन जिले के मुरादपुरा इलाके में शनिवार शाम को गैंगस्टरों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जिसमें गोली लगने से एएसआई बलदेव सिंह घायल हो गए. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में भी जग्गा नाम का गैंगस्टर भी घायल हो गया, जिसकी टांग में गोली लगी है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिटी थाने के प्रभारी हरजिंदर सिंह को सूचना मिली थी कि मुरादपुरा इलाके से संबंधित दो गैंगस्टर जग्गा और लाला किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर दी. जब दोनों गैंगस्टर नाकाबंदी पर आए तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों गैंगस्टर अनाज मंडी के पास जाकर पुलिस पर करीब 8 से 10 राउंड फायर कर दिए, जिसमें एक गोली एएसआई बलदेव सिंह के हाथ में लगी.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान गैंगस्टर जग्गा के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

तरनतारन के एसपी अभिमन्यु राणा, डीएसपी राजिंदर सिंह मिन्हास, सीआईए स्टाफ प्रभारी अमनदीप सिंह मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी की, लेकिन जग्गा का साथी लाला अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया. घायल जग्गा को इलाज के लिए तरनतारन के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस टीम का कहना है कि मामले में केस दर्ज किया जा रहा है और उसके साथी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- पंजाब: तरनतारन में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार, पाकिस्तान निर्मित पिस्तौल बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.