ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: ड्रग्स तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार - JAMMU KASHMIR DRUG PEDDLERS

नशा मुक्त समाज बनाने की दिशा में अपने प्रयासों को जारी रखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग में दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है.

J&K Police In Anantnag Arrested Two Drug Peddlers,Drugs Recovered
जम्मू-कश्मीर-पुलिस ने दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया (ETV Bharat Urdu Desk)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 19, 2025, 10:52 AM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक ड्रग्स तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में दो तस्कर पकड़े गए हैं. इनके पास से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं. पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर सरगना का पता लगाने में जुटी है.

नशा मुक्त समाज बनाने की दिशा में अपने प्रयासों को जारी रखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग में दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ पहलगाम की देखरेख में ऐशमुकाम पुलिस पार्टी ने ब्रैड ऐशमुकाम में नाका लगाया. सभी संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही थी.

इस दौरान दो लोग संदिग्ध नजर आए. शक होने पर इनकी तलाशी ली गई. इनके पास से 7.2 किलोग्राम गांजा की भूसी और 256 ग्राम गांजा पाउडर जैसा पदार्थ बरामद किया गया. इसके बारे में पूछताछ करने में उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. पुलिस ने तुरंत दोनों को हिरासत में ले लिया साथ ही ड्रग्स को जब्त कर लिया.

पकड़े गए आरोपियों की पहचान फारूक अहमद लोन और जफर अहमद भट के रूप में हुई. इस मामले में पुलिस स्टेशन ऐशमुकाम में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और जांच शुरू कर दी गई. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अनंतनाग जिले में ड्रग्स के धंधे ने हमारे समुदाय को नुकसान और अंततः अपराधीकरण के जोखिम में डाल दिया है. ड्रग्स तस्करों के खिलाफ हमारी कार्रवाई का उद्देश्य समाज को ड्रग्स फ्री बनाना है. उन्हें अपने पड़ोस में ड्रग्स तस्करी से संबंधित किसी भी जानकारी के साथ आगे आने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- अनंतनाग में नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान, 10 किलो चरस और 2 लाख से ज्यदा नकद बरामद

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक ड्रग्स तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में दो तस्कर पकड़े गए हैं. इनके पास से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं. पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर सरगना का पता लगाने में जुटी है.

नशा मुक्त समाज बनाने की दिशा में अपने प्रयासों को जारी रखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग में दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ पहलगाम की देखरेख में ऐशमुकाम पुलिस पार्टी ने ब्रैड ऐशमुकाम में नाका लगाया. सभी संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही थी.

इस दौरान दो लोग संदिग्ध नजर आए. शक होने पर इनकी तलाशी ली गई. इनके पास से 7.2 किलोग्राम गांजा की भूसी और 256 ग्राम गांजा पाउडर जैसा पदार्थ बरामद किया गया. इसके बारे में पूछताछ करने में उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. पुलिस ने तुरंत दोनों को हिरासत में ले लिया साथ ही ड्रग्स को जब्त कर लिया.

पकड़े गए आरोपियों की पहचान फारूक अहमद लोन और जफर अहमद भट के रूप में हुई. इस मामले में पुलिस स्टेशन ऐशमुकाम में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और जांच शुरू कर दी गई. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अनंतनाग जिले में ड्रग्स के धंधे ने हमारे समुदाय को नुकसान और अंततः अपराधीकरण के जोखिम में डाल दिया है. ड्रग्स तस्करों के खिलाफ हमारी कार्रवाई का उद्देश्य समाज को ड्रग्स फ्री बनाना है. उन्हें अपने पड़ोस में ड्रग्स तस्करी से संबंधित किसी भी जानकारी के साथ आगे आने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- अनंतनाग में नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान, 10 किलो चरस और 2 लाख से ज्यदा नकद बरामद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.