जबलपुर की देवताल की पहाड़ी में लगी भयानक आग, कई किलोमीटर में लगे पेड़-पौधे जलकर खाक - जबलपुर लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। शहर के देवताल पहाड़ी स्थित चौहानी शमशान घाट से लगी पहाड़ी में देर शाम अचानक भयानक आग लग गई, देखते ही देखते यह आग पहाड़ियों में करीब 2 किलोमीटर के दायरे में फैल गई, जिससे कई हरे-भरे पेड़ जल गए. इसके बाद आग बुझाने के लिए दमकल के वाहन एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचे, जहां 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पाया गया. घटना पर दमकल विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि "पहाड़ी में पहुंचने के लिए रास्ता नहीं है. बड़े-बड़े पत्थर हैं, जिस कारण आग बुझाने में परेशानी जा रही थी. दूर से ही पानी की बौछार आग पर डाली जा रही थी, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं निकल रहा था. बाद में अधिकारियों ने पट्टे लेकर कर्मचारियों को उतारा गया है, जिसके बाद आग पर जैसे-तैसे काबू पाया गया."