राजगढ़: राजगढ़ जिला पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में है. अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है. बदमाशों का सरेबाजार जुलूस निकाला जा रहा है. जिले में खुलेआम जुआ, सट्टा और शराब बेचने की शिकायतों के मद्देनजर पुलिस ने कार्रवाई कर बदमाशों के ठिकानों पर बुलडोजर चलवाया. बदमाशों को गिरफ्तार कर बाजार में जुलूस निकाला. इस दौरान बदमाशों से नारे लगवाए "अपराध करना पाप, पुलिस हमारी बाप है".
गांव में दबिश देने पर पुलिस पर पथराव किया था
बता दें कि बीते माह लाठी-डंडे और पत्थर से पुलिस पर हमला करने वाले लोगों के विरुद्ध शुक्रवार को पुलिस कार्रवाई की. उनके ठिकानों पर बुलडोजर चलवा दिए. पुलिस ने पत्थर फेंकने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया और गांव में ही उसका जुलूस निकाला. अब ये बदमाश पुलिस पर हमला नहीं करने की दुहाई दे रहे हैं. पुलिस ने इन बदमाशों से ये भी कहलवाया 'अगर अपराध की गतिविधियां करोगे तो ऐसा हाल होगा." ये मामला बोड़ा थाना क्षेत्र के गुलखेड़ी गांव का है.
- हाईवे किनारे बोरी भरकर बिक रही शराब, सब्जी मंडी की तरह लगाई दुकान
- राजगढ़ पेट्रोल पंप में चोरी का गुजरात कनेक्शन, एमपी पुलिस ने वड़ोदरा से मास्टरमाइंड को पकड़ा
पुलिस ने गांव में दबिश देकर आरोपी का जुलूस निकाला
गुलखेड़ी गांव में जब पुलिस इन बदमाशों को पकड़ने गई तो पुलिस हमला कर दिया गया था. ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरों से हमला किया था. घटना के बाद सारे बदमाश फरार थे. इनकी तलाश में पुलिस जुटी थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुलखेड़ी गांव में दबिश दी. मौके से एक आरोपी राहुल गिरफ्तार कर जुलूस निकाला गया. इस मामले में राजगढ़ जिला पुलिस के पीआरओ व एसआई जितेन्द्र अजनारे का कहना है "पुलिस अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है."