ETV Bharat / state

सतना में सज-धजकर ट्रैक्टर से दुल्हनिया लेने निकला दूल्हा, जोड़े की तस्वीर खुश कर देगी - GROOM CAME OUT RIDING ON TRACTOR

सतना में एक दूल्हा ट्रैक्टर पर सवार होकर बारात के साथ अपनी होने वाली दुल्हन के घर पहुंचा. ऐसा करने के पीछे उसने एक अनूठी की वजह बताई.

groom went to his wedding riding on a tractor
सतना में ट्रैक्टर से अपनी दुल्हनिया लाने निकला दूल्हा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 25, 2025, 10:32 AM IST

Updated : Jan 25, 2025, 11:01 AM IST

सतना: सतना जिले के नागौद में एक अजब-गजब बारात देखने को मिली. यहां एक दूल्हा अपनी ब्याह रचाने ट्रैक्टर पर सवार होकर दुल्हन के द्वार पर पहुंचा. दूल्हे के इस अनूठे अंदाज को देखकर सभी की निगाहें उस पर टिक गई. विदाई के बाद दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लेकर अपने घर चला गया. दूल्हे ने ऐसा करने के पीछे एक खास वजह बताई. जानिए क्या है दूल्हे के ऐसा करने का कारण.

सतना जिले के नागौद क्षेत्र में सेमरी गांव का है मामला

इन दिनों शादी ब्याह का सीजन चल रहा है. ऐसे में लोग अलग अलग तरीके से अपनी सादी को यादगार बनाने की कोशिश करते हैं. कहीं दूल्हे की बारात लग्जरी कार तो कहीं बग्घी और रथ के साथ जाती है. लेकिन हम बात कर रहे हैं, एक अनोखी बारात की जिसके बारे में जानकार आप हैरान रह जाएंगे. जी हां, यह मामला है, मध्य प्रदेश सतना जिले के नागौद विधानसभा क्षेत्र में सेमरी गांव का.

सतना में ट्रैक्टर से अपनी दुल्हनिया लाने निकला दूल्हा (Etv Bharat)

यहां सेमरी निवासी दूल्हा सुजीत सिंह 21 जनवरी को अपने घर से बारात लेकर नागौद पहुंचा. उनकी शादी नागौद के अकौना साठिया गांव की अर्पणा सिंह से संपन्न हुई. शादी का पूरा कार्यक्रम नागौद के निजी मैरिज गार्डन से किया गया. इस बीच बारात में लोगों को दूल्हे का अनोखा अंदाज में नजर आया. दुल्हा कार, बग्घी और रथ को छोड़कर झूमते-नाचते बारातियों के साथ ट्रैक्टर चलाकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचा.

groom went to his wedding riding on a tractor
सतना में ट्रैक्टर से अपनी दुल्हनिया लाने निकला दूल्हा (Etv Bharat)
groom went to his wedding riding on a tractor
सतना में ट्रैक्टर से अपनी दुल्हनिया लाने निकला दूल्हा (Etv Bharat)
groom went to his wedding riding on a tractor
ट्रैक्टर से अपनी दुल्हनिया लाने निकला दूल्हा (Etv Bharat)

बारात के रास्ते भर लोगों के आर्कषण का केंद्र बना दूल्हा

बारात नागौद के मार्ग से गुजरते वक्त दूल्हा लोगों के आर्कषण का विषय बना हुआ था. बारात मैरिज गार्डन तक पहुंचने तक लोगों की निगाहें उस पर टिकी हुई थीं. यह बारात पूरे नागौद क्षेत्र सहित आस पास के इलाकों में चर्चा का विषय बन गई. इस बारे में दूल्हे सुजीत ने बताया "मैं किसान का बेटा हूं. ट्रैक्टर हमारी खेती-किसानी की पहचान है. अपनी पहचान को बढ़ावा देने के लिए मैं ट्रैक्टर चलाकर बारात के साथ दुल्हन लेने के लिए पहुंचा था."

सतना: सतना जिले के नागौद में एक अजब-गजब बारात देखने को मिली. यहां एक दूल्हा अपनी ब्याह रचाने ट्रैक्टर पर सवार होकर दुल्हन के द्वार पर पहुंचा. दूल्हे के इस अनूठे अंदाज को देखकर सभी की निगाहें उस पर टिक गई. विदाई के बाद दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लेकर अपने घर चला गया. दूल्हे ने ऐसा करने के पीछे एक खास वजह बताई. जानिए क्या है दूल्हे के ऐसा करने का कारण.

सतना जिले के नागौद क्षेत्र में सेमरी गांव का है मामला

इन दिनों शादी ब्याह का सीजन चल रहा है. ऐसे में लोग अलग अलग तरीके से अपनी सादी को यादगार बनाने की कोशिश करते हैं. कहीं दूल्हे की बारात लग्जरी कार तो कहीं बग्घी और रथ के साथ जाती है. लेकिन हम बात कर रहे हैं, एक अनोखी बारात की जिसके बारे में जानकार आप हैरान रह जाएंगे. जी हां, यह मामला है, मध्य प्रदेश सतना जिले के नागौद विधानसभा क्षेत्र में सेमरी गांव का.

सतना में ट्रैक्टर से अपनी दुल्हनिया लाने निकला दूल्हा (Etv Bharat)

यहां सेमरी निवासी दूल्हा सुजीत सिंह 21 जनवरी को अपने घर से बारात लेकर नागौद पहुंचा. उनकी शादी नागौद के अकौना साठिया गांव की अर्पणा सिंह से संपन्न हुई. शादी का पूरा कार्यक्रम नागौद के निजी मैरिज गार्डन से किया गया. इस बीच बारात में लोगों को दूल्हे का अनोखा अंदाज में नजर आया. दुल्हा कार, बग्घी और रथ को छोड़कर झूमते-नाचते बारातियों के साथ ट्रैक्टर चलाकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचा.

groom went to his wedding riding on a tractor
सतना में ट्रैक्टर से अपनी दुल्हनिया लाने निकला दूल्हा (Etv Bharat)
groom went to his wedding riding on a tractor
सतना में ट्रैक्टर से अपनी दुल्हनिया लाने निकला दूल्हा (Etv Bharat)
groom went to his wedding riding on a tractor
ट्रैक्टर से अपनी दुल्हनिया लाने निकला दूल्हा (Etv Bharat)

बारात के रास्ते भर लोगों के आर्कषण का केंद्र बना दूल्हा

बारात नागौद के मार्ग से गुजरते वक्त दूल्हा लोगों के आर्कषण का विषय बना हुआ था. बारात मैरिज गार्डन तक पहुंचने तक लोगों की निगाहें उस पर टिकी हुई थीं. यह बारात पूरे नागौद क्षेत्र सहित आस पास के इलाकों में चर्चा का विषय बन गई. इस बारे में दूल्हे सुजीत ने बताया "मैं किसान का बेटा हूं. ट्रैक्टर हमारी खेती-किसानी की पहचान है. अपनी पहचान को बढ़ावा देने के लिए मैं ट्रैक्टर चलाकर बारात के साथ दुल्हन लेने के लिए पहुंचा था."

Last Updated : Jan 25, 2025, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.