ETV Bharat / entertainment

बॉलीवुड पर चढ़ा लोहड़ी का रंग, रवीना टंडन-भाग्यश्री ने मिलकर किया सेलिब्रेशन, बिग बी समेत इन सेलेब्स ने दी बधाई - B TOWN LOHRI CELEBRATION

बॉलीवुड में सेलेब्स लोहड़ी का त्यौहार मना रहे हैं, इस मौके पर अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार समेत कई स्टार्स ने फैंस को विश किया.

Lohri
बॉलीवुड में लोहड़ी सेलिब्रेशन (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 13, 2025, 5:09 PM IST

मुंबई: आज 13 जनवरी को लोहड़ी का त्यौहार मनाया जा रहा है, जिसे देश के अलग-अलग जगहों पर अलग नाम से जाना जाता है. लोहड़ी मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में मनाया जाता है. लेकिन इसकी बधाई पूरे देश में दी जाती है. इस मौके पर बॉलीवुड के सितारे भी अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए बधाई देते हैं साथ ही कई सेलेब्स इस त्यौहार को सेलिब्रेट भी करते हैं.

रवीना टंडन-भाग्यश्री ने सेलिब्रेट किया लोहड़ी का त्यौहार

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस रवीना टंडन और भाग्यश्री ने साथ में लोहड़ी का त्यौहार सेलिब्रेट किया.रवीना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'लोहड़ी की लख-लख बधाईयां'. रवीना की पोस्ट पर फैंस ने भी उनको त्यौहार की शुभकामनाएं दीं. एक ने कमेंट किया, 'क्या बात है एक फ्रेम में दो क्यूटी'. एक ने लिखा, 'हैप्पी लोहड़ी मैम'.

अमिताभ बच्चन ने दी लोहड़ी की शुभकामनाएं

बिग बी ने ट्विटर पर पोस्ट कर अपने फैंस को त्यौहार की शुभकामनाएं दीं, उन्होंने कैप्शन लिखा, 'हैप्पी लोहड़ी, लोहड़ी दा टक्का दे, रभ थानू बच्चा दे.. लोहड़ी के अवसर पर जब वे दान लेने के लिए घरों और परिवारों में आते थे तो इस तरह से गीत गाते थे, मां ने हमें ये कहानियां सुनाई हैं. अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्यार, मिठास और खुशियों से भरा त्योहार आप सभी के जीवन में नई उमंग लेकर आए। लोहड़ी दी लख-लख वधाइयां'. सनी देओल ने भी पोस्ट करते हुए लिखा, 'लोहड़ी की लख-लाख बधाईयां'. अनुपम खेर ने लिखा, 'आप सभी को लोहरी की लख लख बधाईयां'. इनके अलावा शहनाज गिल, रवि किशन, नेहा धूपिया जैसे कलाकारों ने भी फैंस को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: आज 13 जनवरी को लोहड़ी का त्यौहार मनाया जा रहा है, जिसे देश के अलग-अलग जगहों पर अलग नाम से जाना जाता है. लोहड़ी मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में मनाया जाता है. लेकिन इसकी बधाई पूरे देश में दी जाती है. इस मौके पर बॉलीवुड के सितारे भी अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए बधाई देते हैं साथ ही कई सेलेब्स इस त्यौहार को सेलिब्रेट भी करते हैं.

रवीना टंडन-भाग्यश्री ने सेलिब्रेट किया लोहड़ी का त्यौहार

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस रवीना टंडन और भाग्यश्री ने साथ में लोहड़ी का त्यौहार सेलिब्रेट किया.रवीना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'लोहड़ी की लख-लख बधाईयां'. रवीना की पोस्ट पर फैंस ने भी उनको त्यौहार की शुभकामनाएं दीं. एक ने कमेंट किया, 'क्या बात है एक फ्रेम में दो क्यूटी'. एक ने लिखा, 'हैप्पी लोहड़ी मैम'.

अमिताभ बच्चन ने दी लोहड़ी की शुभकामनाएं

बिग बी ने ट्विटर पर पोस्ट कर अपने फैंस को त्यौहार की शुभकामनाएं दीं, उन्होंने कैप्शन लिखा, 'हैप्पी लोहड़ी, लोहड़ी दा टक्का दे, रभ थानू बच्चा दे.. लोहड़ी के अवसर पर जब वे दान लेने के लिए घरों और परिवारों में आते थे तो इस तरह से गीत गाते थे, मां ने हमें ये कहानियां सुनाई हैं. अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्यार, मिठास और खुशियों से भरा त्योहार आप सभी के जीवन में नई उमंग लेकर आए। लोहड़ी दी लख-लख वधाइयां'. सनी देओल ने भी पोस्ट करते हुए लिखा, 'लोहड़ी की लख-लाख बधाईयां'. अनुपम खेर ने लिखा, 'आप सभी को लोहरी की लख लख बधाईयां'. इनके अलावा शहनाज गिल, रवि किशन, नेहा धूपिया जैसे कलाकारों ने भी फैंस को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.