नई दिल्ली/गाजियाबाद : मुरादनगर थाना क्षेत्र में एक गत्ता फैक्ट्री में अचानक आग लग गई है. इसके कारण फैक्ट्री में रखा सारा गत्ता जलकर खाक हो गया है. साथ ही इस आग में एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया है.
मुरादनगर थाना क्षेत्र में गंग नहर के पास स्थित सिबली इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद गत्ते की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. स्थानीय निवासियों ने फैक्ट्री से धुआं निकलता देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में मजदूरों को फैक्ट्री से निकालकर दमकल विभाग को सूचना दी गई है.
स्थानीय निवासी आग लगने की वजह शार्ट सर्किट को मान रहे हैं. स्थानीय निवासी के अनुसार इस फैक्ट्री में गत्ता बनाया जाता था. इसमें अचानक आग लग गई थी. इस आग में एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया है. उसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. मौके पर मौजूद दमकल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के पीरागढ़ी गोदाम में लगी भीषण आग