हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हुसैन सागर में दो नावों में रविवार को भीषण आग लग गई. बताया गया है कि पटाखों में विस्फोट होने से दो नावों में आग लग गई. यह हादसा उस समय हुआ जब भारत माता महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था.
कार्यक्रम के दौरान पटाखों में अचानक विस्फोट हो गया. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त नावों में 15 यात्री सवार थे. सभी यात्री सुरक्षित है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आग से दो नाव पूरी तरह जल गईं. वहीं नावों पर सवार 15 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. बचाव अभियान जारी है और अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कांग्रेस दफ्तर में जबरदस्त मारपीट, दो गुट भिड़े, मची भगदड़