नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा से यमुना नदी में अमोनिया युक्त जहरीला पानी छोड़कर दिल्ली की पेयजल आपूर्ति को बाधित करने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने इसे आगामी विधानसभा चुनाव में हार के डर से बीजेपी की घटिया राजनीति करार दिया है. इस मामले में आतिशी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है.
बीजेपी पर साजिश करने का आरोप लगाया: मुख्यमंत्री आतिशी और केजरीवाल ने कहा था कि हरियाणा की बीजेपी सरकार जानबूझकर यमुना में प्रदूषित पानी छोड़ रही है. इसका सीधा असर दिल्ली के वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट्स पर पड़ा है. पानी का ट्रीटमेंट रुकने की वजह से दिल्ली के लाखों लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. यह एक साजिश है ताकि चुनाव में आम आदमी पार्टी को बदनाम किया जा सके.
''लोगों को प्यासा मारने से बड़ा पाप नहीं होता. अपनी गंदी राजनीति के लिए बीजेपी दिल्ली वालों को प्यासा मारना चाहती है. हरियाणा से बीजेपी वाले पानी में ज़हर मिलाकर दिल्ली भेज रहे हैं. अगर ये पानी दिल्ली वालों ने पी लिया तो कई लोग मर जाएँगे. क्या इस से घिनौना काम कोई हो सकता है? जो ज़हर पानी में मिलाकर भेजा जा रहा है, वो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में साफ़ भी नहीं हो सकता. दिल्ली के लोगों की सुरक्षा के लिए कई इलाक़ों में पानी बंद करना पड़ रहा है. हमारी कोशिश है कि लोगों को कम से कम तकलीफ़ हो. बीजेपी वाले दिल्ली वालों का mass murder करना चाहते हैं. हम ये बिल्कुल नहीं होने देंगे.''- अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल के आरोप को दिल्ली जल बोर्ड ने बताया गलत: अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज यमुना के पानी में जहर मिलने संबंधी जो आरोप लगाए हैं, उसको दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ ने गलत करार दिया है. केजरीवाल ने तो कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियरों ने जहर मिलाते हुए पकड़ लिया, मगर जल बोर्ड के ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इसका खंडन किया है और दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव धर्मेंद्र कुमार को अपनी रिपोर्ट भेजी.
हिंदू धर्म में पानी पिलाना पुण्य का काम है लेकिन BJP दिल्लीवालों का पानी रोककर पाप कर रही है।
— AAP (@AamAadmiParty) January 27, 2025
BJP यमुना में प्रदूषित पानी छोड़कर 30% दिल्लीवालों का पानी रोक रही है। दिल्लीवाले इसका बदला BJP से 5 फरवरी को लेंगे।@AtishiAAP pic.twitter.com/RlNzXNjxek
दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के बयान में कहा गया है कि हरियाणा ने यमुना के माध्यम से दिल्ली पहुंचने वाले कच्चे पानी में जहर छोड़ दिया है, यह तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक है. इस तरह के झूठे बयानों से दिल्ली के लोगों में भय व्याप्त होता है. दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ ने मुख्य सचिव से इस मामले को एलजी के ध्यान में लाने के लिए कहा है. क्योंकि यह अंतरराज्यीय संबंधों को प्रभावित करता है. देर शाम मुख्य सचिव ने दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ का नोट उपराज्यपाल को भेज दिया है.
“BJP committing " water terrorism" against delhi" –– delhi cm @AtishiAAP ji & Punjab CM @BhagwantMann ji lodge complaint against BJP's Haryana Govt with Chief Election Commissioner after irrational rise of ammonia levels in Yamuna water flowing into Delhi pic.twitter.com/e2a29wbeGp
— AAP (@AamAadmiParty) January 27, 2025
चुनाव आयोग को पत्र लिख की शिकायत: आतिशी और भगवंत मान ने चुनाव आयोग को पत्र लिख आरोप लगाया है कि बीजेपी दिल्ली के चुनाव को प्रभावित करने के लिए दिल्लीवासियों को पानी से वंचित कर रही है. उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने और आज ही मिलने का समय देने की मांग की है.
यमुना में अमोनिया का स्तर 7.2 तक बढ़ा: मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया कि यमुना में अमोनिया का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है. 14 जनवरी को यह 3.3 पीपीएम था, जो 27 जनवरी तक 7.2 पीपीएम तक पहुंच गया है. यह जहरीला पानी दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य के लिए खतरा है. बीजेपी जानबूझकर दिल्ली का पानी रोककर चुनावी फायदा उठाना चाहती है.
BJP ने अपना दिल्ली विरोधी चेहरा फिर दिखाया‼️👇
— AAP (@AamAadmiParty) January 27, 2025
BJP की हरियाणा सरकार द्वारा यमुना में प्रदूषित पानी छोड़ने से आज दिल्ली के तीनों Water Treatment Plants में पानी का Treatment बंद होने की कगार पर है।
जिससे दिल्ली के कई Areas में पानी की Supply पर असर पड़ेगा।@AtishiAAP pic.twitter.com/ijXc62C4B6
दिल्ली के इन इलाकों में आ सकता है पानी संकट: आतिशी ने कहा कि पानी संकट का असर सिविल लाइंस, करोल बाग, मॉडल टाउन, कालकाजी, एनडीएमसी क्षेत्र और राष्ट्रपति भवन समेत कई इलाकों में पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का ये कदम दिल्लीवासियों को उनके हक के पानी से वंचित करने का प्रयास है.
बीजेपी पर किया तीखा हमला: आतिशी ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बीजेपी चुनाव में हार के डर से इतनी बौखला गई है कि अब दिल्लीवासियों को पानी के लिए तरसाने की साजिश कर रही है. आतिशी ने कहा कि हम दिल्लीवासियों को उनका हक दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे. चाहे चुनाव आयोग जाना पड़े, कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़े या सड़कों पर प्रदर्शन करना पड़े, पीछे नहीं हटेंगे.
ये भी पढ़ें: