देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. आगामी दो फरवरी बसंत पंचमी को टिहरी राज दरबार में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निश्चित की जाएगी. इसके लिए टिहरी राज दरबार एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. वहीं, 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे.
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निश्चित करने के लिए रविवार दो फरवरी को सुबह 10.30 बजे से नरेंद्र नगर राजदरबार में धार्मिक समारोह शुरू होगा. विधिवत पूजा अर्चना और पंचांग गणना के बाद बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाएगी.
The date of opening of the doors of the world-famous Shri Badrinath Dham will be decided on Basant Panchami Sunday, February 2, after Panchag calculation in Narendra Nagar Rajdarbar, while this year Uttarakhand Chardham Yatra will start from 30 April Akshaya Tritiya: Media… pic.twitter.com/0xIvkMoo4t
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 27, 2025
बता दें कि, इसी दिन चांदी के पवित्र तेल कलश गाडू घड़ा यात्रा की तिथि भी निश्चित कर दी जाएगी. डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय करने के लिए राजमहल नरेंद्र नगर और बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गयी है. इसके अलावा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि शिवरात्रि बुधवार 26 फरवरी ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पंचांग गणना के बाद रावल और धर्माधिकारी वेदपाठी तय करेंगे.
बता दें कि, साल 2025 की चारधाम यात्रा का आगाज 30 अप्रैल अक्षय तृतीया से हो जाएगी. परंपरागत रूप से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन खुल जाएंगे. श्री गंगोत्री मंदिर समिति द्वारा हिंदू नव वर्ष गंगोत्री धाम के कपाट खुलने और श्री यमुनोत्री मंदिर समिति द्वारा यमुना जयंती पर यमुनोत्री धाम के औपचारिक रूप से कपाट खुलने के समय और देव डोलियों के धाम पहुंचने के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी.
इसी के साथ उत्तराखंड चार धाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो जाएगी. इसी तरह द्वितीय केदार मद्महेश्वर तथा तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि बैसाखी के दिन तय होगी.
पढ़ें---
- उत्तराखंड की इन खूबसूरत वादियों पर भी ले जाएगा हेली, दाम कम और बचेगा वक्त, जान लीजिए ये सेवाएं
- बदरीनाथ के कपाट बंद होने के साथ चारधाम यात्रा 2024 संपन्न, इस बार श्रद्धालुओं का आंकड़ा पहुंचा 46 लाख के पार
- चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी, पंजीकरण के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी का होगा इस्तेमाल
- शीतकालीन चारधाम यात्रा के लिए जल्द तैयार होगी SOP, नोडल अधिकारी भी होंगे नियुक्त