हैदराबाद: 76वां गणतंत्र दिवस रविवार 26 जनवरी को पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर हैदराबाद स्थित विश्व प्रसिद्ध रामोजी फिल्म सिटी में भी गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया. रामोजी फिल्म सिटी की मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) विजयेश्वरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी ली.
कार्यक्रम में रामोजी फिल्म सिटी की डायरेक्टर कीर्ति सोहाना, ईटीवी के सीईओ बापिनीडू (Bapineedu), उषाकिरण मूवीज प्राइवेट लिमिटेड (UKML) के डायरेक्टर शिव रामकृष्ण, यूकेएमएल के उपाध्यक्ष (पब्लिसिटी) एवी राव, यूकेएमएल के उपाध्यक्ष (बागवानी विभाग) रवि चंद्रशेखर और रामोजी ग्रुप के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए.
गणतंत्र दिवस समारोह में झंडा फहराने के बाद रामोजी ग्रुप की कंपनियों के कर्मचारियों ने तिरंगे के साथ सेल्फी ली और एक-एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.
रामोजी फिल्म सिटी विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थान
रामोजी फिल्म सिटी में हर साल स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया जाता है. रामोजी फिल्म सिटी विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थान है. यहां देश-दुनिया से पर्यटक मौज-मस्ती और मनोरंजन करने के लिए आते हैं. इसके थीम-आधारित कार्यक्रम पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं.
रामोजी फिल्म सिटी की स्थापना 1996 में तेलुगु फिल्म निर्माता और मीडिया दिग्गज रामोजी राव ने की थी. यह लगभग 2,000 एकड़ में फैली हुई है. रामोजी फिल्म सिटी को एक साथ 50 फिल्म-सेट रूम बनाने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है. यहां आने वाले पर्यटकों को बहुचर्चित फिल्म बाहुबली का भव्य सेट भी देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें- अमेरिकी महावाणिज्यदूत ने रामोजी फिल्म सिटी का दौरा किया, मीडिया उत्कृष्टता की प्रशंसा की