नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने पर संशय बरकरार है. बुमराह इस आईसीसी टूर्नामेंट में खेलेंगे या नहीं ? क्रिकेट फैंस के लिए आज के समय में यह सबसे बड़ा सवाल है. दाएं हाथ के इस धाकड़ तेज गेंदबाज की पीठ की चोट को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
बुमराह की इंजरी पर बड़ा अपडेट
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'न्यूजीलैंड के जाने-माने ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रोवन स्काउटन जसप्रीत बुमराह की पीठ की चोट का आकलन करेंगे. उनकी रिपोर्ट के बाद ही इसपर विचार किया जाएगा कि बुमराह को ईलाज के लिए न्यूजीलैंड जाना है या नहीं. स्काउटन की जांच और फीडबैक के बाद ही ये फैसला हो पाएगा कि, वो चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं'.
🚨 JASPRIT BUMRAH IN NEW ZEALAND FOR TREATMENT 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 27, 2025
- The BCCI Medical team is planning to send Jasprit Bumrah to New Zealand but it will depend on New Zealand's doctors feedback. (Arani Basu/TOI). pic.twitter.com/jk9kkIggTE
बुमराह 100% फिट हो जाते हैं, तो यह चमत्कार होगा
बीसीसीआई के एक सूत्र ने टीओआई को बताया, 'बीसीसीआई की मेडिकल टीम न्यूजीलैंड में स्काउटन के संपर्क में है. बोर्ड ने बुमराह को न्यूजीलैंड भेजने की योजना भी बनाई थी. लेकिन ऐसा अभी तक नहीं हुआ है. चयनकर्ताओं को पता है कि अगर बुमराह दिए गए समय में 100% फिट हो जाते हैं, तो यह चमत्कार होगा'.
🚨 UPDATE ON JASPRIT BUMRAH 🚨 (TOI).
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 27, 2025
- Bumrah's fate depends on New Zealand doctors report.
- BCCI Medical team in touch with NZ doctors.
- The selectors know it will be a miracle if Bumrah is 100% fit for CT.
- Medical team sending Bumrah to NZ will depend on their feedback pic.twitter.com/KDzfi7NS3c
बुमराह का बैक-अप तैयार रख रहा बीसीसीआई
भारतीय फैंस जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति कथित तौर पर जानती है कि उनका चोट से उबरना किसी चमत्कार से कम नहीं हो सकता है. इसलिए, वे अगले महीने दुबई में शुरू होने वाले ICC टूर्नामेंट के लिए बैकअप तैयार रख रहे हैं.
🚨 UPDATE ON JASPRIT BUMRAH 🚨
— DEEP SINGH (@CrazyCricDeep) January 27, 2025
- Jasprit Bumrah's back injury will be assessed by Dr. Rowan Schouten in New Zealand.
- The reports will be shared with his doctor in New Zealand. Sending Bumrah to New Zealand will depend on the feedback.
- BCCI Medical team in touch with NZ… pic.twitter.com/2mvlb56I1A
कौन होगा बुमराह का रिप्लेसमेंट ?
अगर बुमराह टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं, तो चयनकर्ताओं को एक बैक-अप तेज गेंदबाज चुनना होगा. हाल ही में, हर्षित राणा को घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया था.
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली का यह तेज गेंदबाज बुमराह की जगह चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह पाता है या नहीं. खबरों के अनुसार मोहम्मद सिराज, जिन्हें ICC टूर्नामेंट के लिए टीम में नहीं चुना गया था, बैक-अप पेसर के तौर पर चुने जा सकते हैं.