ETV Bharat / state

अगर दिल्ली में AAP की सरकार बनी तो कौन होगा उपमुख्यमंत्री!, अरविंद केजरीवाल ने बता दिया ? - ARVIND KEJRIWAL ON MANISH SISODIA

अरविंद केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की बड़ी घोषणा, कहा- अगर आप की सरकार बनती है, तो सिसोदिया फिर होंगे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री

दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की बड़ी घोषणा
दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की बड़ी घोषणा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 26, 2025, 9:07 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अगर आप की सरकार बनती है, तो मनीष सिसोदिया एक बार फिर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री होंगे.

रविवार को जंगपुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा; ''हमारी पार्टी को जंगपुरा से पिछले 10 सालों में बहुत प्यार और समर्थन मिला है. इसी वजह से मैंने अपने सबसे भरोसेमंद साथी मनीष सिसोदिया को यहां से चुनाव लड़ने के लिए चुना है. मनीष मेरे छोटे भाई और सबसे करीबी सहयोगी हैं. अगर आप ने हमें फिर से सत्ता में लाया, तो वह उपमुख्यमंत्री के तौर पर दिल्ली के विकास कार्यों को नई ऊंचाई देंगे.''

केजरीवाल ने सिसोदिया को बताया सेनापति: अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को अपनी टीम का सेनापति बताते हुए कहा कि वह जंगपुरा के विकास को प्राथमिकता देंगे. उन्होंने कहा कि जंगपुरा के लोग जानते हैं कि सिसोदिया ने शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में कितना काम किया है. हमारी सरकार बनने पर रुके हुए सभी काम पूरे किए जाएंगे.

दिल्ली के विकास के लिए पार्टी के पास विजन: रैली में मनीष सिसोदिया ने भी जनता से भावुक अपील करते हुए कहा; ''दिल्ली के लोग केजरीवाल को दोबारा मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मुझे जंगपुरा से जीत दिलाएं, जिससे मैं शिक्षा और विकास के क्षेत्र में और अधिक काम कर सकूं.''

भाजपा पर साधा निशाना: अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह चुनाव दो अलग-अलग विचारधाराओं की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के पैसे का इस्तेमाल अमीर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने में करती है, जबकि आम आदमी पार्टी पार्टी इस पैसे को मुफ्त बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं पर खर्च करती है.

ये भी पढ़ें:

  1. केजरीवाल का दिल्ली वालों से एक और वादा, कहा- घबराओ मत, जल्द दूर करेंगे समस्या
  2. केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर तीखी नोकझोंक! BJP बोली, 'इन्हें तो सिर्फ राजनीति करनी है'
  3. दिल्ली चुनावः अमित शाह आज जारी करेंगे संकल्प पत्र-3, केजरीवाल बोले- हमारा विजन कॉपी न करना
  4. 'वोट मत बिकने देना, लोकतंत्र को बचाना हमारी जिम्मेदारी'; ...केजरीवाल की जनता से अपील

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अगर आप की सरकार बनती है, तो मनीष सिसोदिया एक बार फिर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री होंगे.

रविवार को जंगपुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा; ''हमारी पार्टी को जंगपुरा से पिछले 10 सालों में बहुत प्यार और समर्थन मिला है. इसी वजह से मैंने अपने सबसे भरोसेमंद साथी मनीष सिसोदिया को यहां से चुनाव लड़ने के लिए चुना है. मनीष मेरे छोटे भाई और सबसे करीबी सहयोगी हैं. अगर आप ने हमें फिर से सत्ता में लाया, तो वह उपमुख्यमंत्री के तौर पर दिल्ली के विकास कार्यों को नई ऊंचाई देंगे.''

केजरीवाल ने सिसोदिया को बताया सेनापति: अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को अपनी टीम का सेनापति बताते हुए कहा कि वह जंगपुरा के विकास को प्राथमिकता देंगे. उन्होंने कहा कि जंगपुरा के लोग जानते हैं कि सिसोदिया ने शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में कितना काम किया है. हमारी सरकार बनने पर रुके हुए सभी काम पूरे किए जाएंगे.

दिल्ली के विकास के लिए पार्टी के पास विजन: रैली में मनीष सिसोदिया ने भी जनता से भावुक अपील करते हुए कहा; ''दिल्ली के लोग केजरीवाल को दोबारा मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मुझे जंगपुरा से जीत दिलाएं, जिससे मैं शिक्षा और विकास के क्षेत्र में और अधिक काम कर सकूं.''

भाजपा पर साधा निशाना: अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह चुनाव दो अलग-अलग विचारधाराओं की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के पैसे का इस्तेमाल अमीर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने में करती है, जबकि आम आदमी पार्टी पार्टी इस पैसे को मुफ्त बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं पर खर्च करती है.

ये भी पढ़ें:

  1. केजरीवाल का दिल्ली वालों से एक और वादा, कहा- घबराओ मत, जल्द दूर करेंगे समस्या
  2. केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर तीखी नोकझोंक! BJP बोली, 'इन्हें तो सिर्फ राजनीति करनी है'
  3. दिल्ली चुनावः अमित शाह आज जारी करेंगे संकल्प पत्र-3, केजरीवाल बोले- हमारा विजन कॉपी न करना
  4. 'वोट मत बिकने देना, लोकतंत्र को बचाना हमारी जिम्मेदारी'; ...केजरीवाल की जनता से अपील
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.