ऋषिकेश: हरिद्वार-देहरादून मार्ग स्थित नेपाली फार्म के पास खैरी कला में बने पीएनजी के केंद्रीय भंडारण गृह में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की ऊंची लपटों को देख आस पास अफरा तफरी मच गई. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना रायवाला पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने फायर की टीम को मौके पर बुलाया. लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बावजूद भी आग काबू नहीं पाया जा सका था. फिलहाल स्थिति काबू में है.
एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड: स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने की सूचना रायवाला पुलिस को रात करीब 11:15 को दी गई. इसी सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. फिर पुलिस ने फायर विभाग को आग लगने की यह सूचना भेजी. सूचना मिलने के एक घंटे बाद तक भी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी. इस कारण आग और भी ज्यादा फैल गई.
भीषण आग से मची अफरा-तफरी: रायवाला थाना प्रभारी कुलदीप पंत के मुताबिक पीएनजी के भंडार गृह में गेल कंपनी के प्लास्टिक के पाइप और अन्य सामान रखे हुए हैं. वहीं आग लगने की वजह से भंडार गृह के बगल में खड़ी एक जेसीबी भी जलकर राख हो गई. फिलहाल अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें: Unempolyed Protest: एक पोस्ट से देहरादून की सड़कों पर खड़ा हो गया बवाल, रातों-रात सैकड़ों बेरोजगार राजधानी में जुटे
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र खाती ने बताया कि देहरादून से दो पानी की गाड़ियां और एक ज्वलनशील गैस और तेल की आग बुझाने के वाहन लिए भेजे गए थे. आग पर लगभग नियंत्रण पा लिया गया है. मौके पर दो गाड़ियां हरिद्वार, दो ऋषिकेश और एक रानीपोखरी से भेजी गई थी. खाती ने बताया है कि संभवतः वहां पर एक पाइप में आग लगी जिसके बाद आग फैल गई थी.