ETV Bharat / bharat

Amritsar Factory Fire News: अमृतसर में दवा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक महिला समेत 4 की मौत - अमृतसर फैक्ट्री में आग

पंजाब के अमृतसर में गुरुवार रात दवा कंपनी में आग लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग को काबू कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Amritsar Factory Fire News
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2023, 9:40 AM IST

अमृतसर में दवा फैक्ट्री में लगी भीषण आग

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में मजीठा रोड स्थित एक दवा फैक्ट्री में गुरुवार देर शाम अचानक आग लगने का मामला सामने आया है. वहीं, इस हादसे पर डीएसपी ने बताया कि गांव नाग कलां की फैक्ट्री में आग लगने से एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई है और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों के परिजन फैक्ट्री पहुंचने लगे.

फैक्ट्री के मजदूर लापता: इस फैक्ट्री में काम करने वाले करीब आधा दर्जन लोग अभी भी लापता हैं, जिससे परिजन चिंतित हैं. परिजनों का कहना है कि फैक्ट्री में काम करने वाले उनके परिजन देर रात तक घर नहीं पहुंचे थे. जिसके चलते वे फैक्ट्री में आए हैं और अपने बच्चों की तलाश कर रहे हैं.

पीड़ित परिवारों का कहना है कि उनके परिवार के सदस्य काफी समय से इस फैक्ट्री में काम कर रहे थे और वे हर दिन समय पर घर पहुंचते थे. फैक्ट्री में आग लगने के दौरान लापता हुए युवकों के परिजन रो-रोकर अपने बच्चों को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. पीड़ित महिलाओं का कहना है कि अक्सर उनके बच्चे समय पर घर पहुंच जाते थे और आज जब उन्हें सूचना मिली कि इस फैक्ट्री में आग लग गई है और वे यहां देखने आईं तो उनके परिवार के सदस्य कहीं नजर नहीं आ रहे.

जिसे लेकर वे काफी परेशान हो रहे हैं. इसके साथ ही परिजनों ने बताया कि इस फैक्ट्री में मोबाइल फोन लेकर जाना सख्त मना है. उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि फैक्ट्री में काम कर रहे उनके बच्चों को जल्द से जल्द ढूंढा जाए.

ये भी पढ़ें

मौके पर पहुंचे अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि लगातार आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. सुबह करीब 3:30 बजे लगी आग पर अब पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. नियंत्रण कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि अंदर कई ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण काफी नुकसान हुआ है. आग को नियंत्रित करने में काफी परेशानी हो रही थी. फैक्ट्री के अंदर धमाके भी हो रहे थे. उन्होंने कहा कि अब हमने करीब 13 गाड़ियां लगाकर आग पर काबू पा लिया है. अब कहीं भी धुआं नहीं दिख रहा है.

(अपडेट जारी है...)

अमृतसर में दवा फैक्ट्री में लगी भीषण आग

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में मजीठा रोड स्थित एक दवा फैक्ट्री में गुरुवार देर शाम अचानक आग लगने का मामला सामने आया है. वहीं, इस हादसे पर डीएसपी ने बताया कि गांव नाग कलां की फैक्ट्री में आग लगने से एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई है और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों के परिजन फैक्ट्री पहुंचने लगे.

फैक्ट्री के मजदूर लापता: इस फैक्ट्री में काम करने वाले करीब आधा दर्जन लोग अभी भी लापता हैं, जिससे परिजन चिंतित हैं. परिजनों का कहना है कि फैक्ट्री में काम करने वाले उनके परिजन देर रात तक घर नहीं पहुंचे थे. जिसके चलते वे फैक्ट्री में आए हैं और अपने बच्चों की तलाश कर रहे हैं.

पीड़ित परिवारों का कहना है कि उनके परिवार के सदस्य काफी समय से इस फैक्ट्री में काम कर रहे थे और वे हर दिन समय पर घर पहुंचते थे. फैक्ट्री में आग लगने के दौरान लापता हुए युवकों के परिजन रो-रोकर अपने बच्चों को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. पीड़ित महिलाओं का कहना है कि अक्सर उनके बच्चे समय पर घर पहुंच जाते थे और आज जब उन्हें सूचना मिली कि इस फैक्ट्री में आग लग गई है और वे यहां देखने आईं तो उनके परिवार के सदस्य कहीं नजर नहीं आ रहे.

जिसे लेकर वे काफी परेशान हो रहे हैं. इसके साथ ही परिजनों ने बताया कि इस फैक्ट्री में मोबाइल फोन लेकर जाना सख्त मना है. उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि फैक्ट्री में काम कर रहे उनके बच्चों को जल्द से जल्द ढूंढा जाए.

ये भी पढ़ें

मौके पर पहुंचे अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि लगातार आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. सुबह करीब 3:30 बजे लगी आग पर अब पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. नियंत्रण कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि अंदर कई ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण काफी नुकसान हुआ है. आग को नियंत्रित करने में काफी परेशानी हो रही थी. फैक्ट्री के अंदर धमाके भी हो रहे थे. उन्होंने कहा कि अब हमने करीब 13 गाड़ियां लगाकर आग पर काबू पा लिया है. अब कहीं भी धुआं नहीं दिख रहा है.

(अपडेट जारी है...)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.