ETV Bharat / sports

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले 10 खिलाड़ी, तीन भारतीय भी लिस्ट में शामिल - MOST CATCHES IN CHAMPIONS TROPHY

आज हम आपको चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे.

Most catches in ICC Champions Trophy
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 2, 2025, 10:32 PM IST

नई दिल्ली : पाकिस्तान की मेजबानी में आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. इस टूर्नामेंट का समापन 9 मार्च को होने वाला फाइनल मैच के साथ होगा. यह चैंपियंस ट्रॉफी का 9वां संस्करण है, जो हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाने वाला है. इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी के 8 संस्करण खेले जा चुके हैं.

इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी क्योंकि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करने वाली है. बाकी सभी टीमें पाकिस्तान में अपने मैच खेलते हुए नजर आएंगे. टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिसमें पहले बार खेलने वाली अफगानिस्तान भी शामिल हैं. इन 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में रखा गया है. तो आज हम आपको इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा कैच वाले टॉप 10 खिलाड़ी

1 - महेला जयवर्धने : चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने हैं. उन्होंने 2000-2013 तक 22 मैचों में कुल 15 कैच पकड़े हैं, जिसमें एक मैच में सबसे ज्यादा 2 कैच शामिल हैं.

2 - रॉस टेलर : न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. टेलर ने 2009-2017 तक 11 मैचों में 12 कैच लिए हैं. उन्होंने एक मैच में सबसे ज्यादा 3 कैच लिए हैं.

3 - सौरभ गांगुली : भारत के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज और कप्तान सौरभ गांगुली चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. गांगुली ने 1998-2004 तक 13 मैचों में कुल 12 कैच पकड़े हैं. उन्होंने एक मैच में सबसे ज्यादा 2 कैच लिए हैं.

Most catches in ICC Champions Trophy history
सौरव गांगुली (IANS Photo)

4 - ड्वेन ब्रावो : चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले चौथे खिलाड़ी वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रोवो हैं. उन्होंने 2004-2013 तक 15 मैचों में 13 कैच लिए हैं. ब्रोवो ने एक मैच में सबसे ज्यादा 3 कैच लपके हैं.

5 - जेपी डुमिनी : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बांए हाथ के बल्लेबाज जेपी डुमिनी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले पांचवें खिलाड़ी है. उन्होंने 2009-2017 तक 10 मैचों में 9 कैच पकड़े हैं. उनके नाम एक मैच में सबसे ज्यादा 3 कैच हैं.

6 - डेनियल विटोरी : चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे ज्यादा कैच लेने वाले छठे खिलाड़ी न्यूजीलैंड के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर डेनियल विटोरी है. उन्होंने 1998-2013 तक 17 मैचों में 9 कैच लिए हैं. उन्होंने एक मैच में सबसे ज्यादा 2 कैच पकड़े हैं.

ICC Champions Trophy 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Getty Images)

7 - शोएब मलिक : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज शोएब मलिक चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले सातवें खिलाड़ी है. मलिक ने 2002-2013 तक 20 मैचों में 9 कैच लिए हैं. उनके नाम एक पारी में सबसे ज्यादा 2 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड है.

8 - सुरेश रैना : चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी भारत के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना है. उन्होंने 2006-2013 तक चैंपियंस ट्रॉफी में 11 मैचों में 8 कैच लिए हैं. इस दौरान उन्होंने एक पारी में 3 कैच पकड़े हैं.

Most catches in ICC Champions Trophy history
सुरेश रैना (IANS Photo)

9 - ग्रीम स्मिथ : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले 9वें खिलाड़ी है. स्मिथ ने 2002-2009 तक 12 मैच खेले और 8 कैच लिए, उन्होंने एक इनिंग में सबसे ज्यादा 2 कैच लपके हैं.

10 - राहुल द्रविड़ : चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों में पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ भी शामिल है. वह टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा कैच लेने वाले 10वें खिलाड़ी है. राहुल ने 1998-2009 तक 19 मैच में 8 कैच लिए हैं. उन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा 2 कैच पकड़े हैं.

Most catches in ICC Champions Trophy history
राहुल द्रविड़ (Getty Images)
ये खबर भी पढ़ें : अभिषेक शर्मा ने तूफानी शतक ठोक मचाई तबाही, वानखेड़े में संजू सैमसन के रिकॉर्ड को किया तहस-नहस

नई दिल्ली : पाकिस्तान की मेजबानी में आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. इस टूर्नामेंट का समापन 9 मार्च को होने वाला फाइनल मैच के साथ होगा. यह चैंपियंस ट्रॉफी का 9वां संस्करण है, जो हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाने वाला है. इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी के 8 संस्करण खेले जा चुके हैं.

इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी क्योंकि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करने वाली है. बाकी सभी टीमें पाकिस्तान में अपने मैच खेलते हुए नजर आएंगे. टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिसमें पहले बार खेलने वाली अफगानिस्तान भी शामिल हैं. इन 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में रखा गया है. तो आज हम आपको इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा कैच वाले टॉप 10 खिलाड़ी

1 - महेला जयवर्धने : चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने हैं. उन्होंने 2000-2013 तक 22 मैचों में कुल 15 कैच पकड़े हैं, जिसमें एक मैच में सबसे ज्यादा 2 कैच शामिल हैं.

2 - रॉस टेलर : न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. टेलर ने 2009-2017 तक 11 मैचों में 12 कैच लिए हैं. उन्होंने एक मैच में सबसे ज्यादा 3 कैच लिए हैं.

3 - सौरभ गांगुली : भारत के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज और कप्तान सौरभ गांगुली चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. गांगुली ने 1998-2004 तक 13 मैचों में कुल 12 कैच पकड़े हैं. उन्होंने एक मैच में सबसे ज्यादा 2 कैच लिए हैं.

Most catches in ICC Champions Trophy history
सौरव गांगुली (IANS Photo)

4 - ड्वेन ब्रावो : चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले चौथे खिलाड़ी वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रोवो हैं. उन्होंने 2004-2013 तक 15 मैचों में 13 कैच लिए हैं. ब्रोवो ने एक मैच में सबसे ज्यादा 3 कैच लपके हैं.

5 - जेपी डुमिनी : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बांए हाथ के बल्लेबाज जेपी डुमिनी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले पांचवें खिलाड़ी है. उन्होंने 2009-2017 तक 10 मैचों में 9 कैच पकड़े हैं. उनके नाम एक मैच में सबसे ज्यादा 3 कैच हैं.

6 - डेनियल विटोरी : चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे ज्यादा कैच लेने वाले छठे खिलाड़ी न्यूजीलैंड के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर डेनियल विटोरी है. उन्होंने 1998-2013 तक 17 मैचों में 9 कैच लिए हैं. उन्होंने एक मैच में सबसे ज्यादा 2 कैच पकड़े हैं.

ICC Champions Trophy 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Getty Images)

7 - शोएब मलिक : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज शोएब मलिक चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले सातवें खिलाड़ी है. मलिक ने 2002-2013 तक 20 मैचों में 9 कैच लिए हैं. उनके नाम एक पारी में सबसे ज्यादा 2 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड है.

8 - सुरेश रैना : चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी भारत के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना है. उन्होंने 2006-2013 तक चैंपियंस ट्रॉफी में 11 मैचों में 8 कैच लिए हैं. इस दौरान उन्होंने एक पारी में 3 कैच पकड़े हैं.

Most catches in ICC Champions Trophy history
सुरेश रैना (IANS Photo)

9 - ग्रीम स्मिथ : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले 9वें खिलाड़ी है. स्मिथ ने 2002-2009 तक 12 मैच खेले और 8 कैच लिए, उन्होंने एक इनिंग में सबसे ज्यादा 2 कैच लपके हैं.

10 - राहुल द्रविड़ : चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों में पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ भी शामिल है. वह टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा कैच लेने वाले 10वें खिलाड़ी है. राहुल ने 1998-2009 तक 19 मैच में 8 कैच लिए हैं. उन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा 2 कैच पकड़े हैं.

Most catches in ICC Champions Trophy history
राहुल द्रविड़ (Getty Images)
ये खबर भी पढ़ें : अभिषेक शर्मा ने तूफानी शतक ठोक मचाई तबाही, वानखेड़े में संजू सैमसन के रिकॉर्ड को किया तहस-नहस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.