श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के अचबल इलाके में रविवार शाम को छुट्टी पर आया टेरिटोरियल आर्मी (टीए) का जवान लापता हो गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि टेरिटोरियल आर्मी के जवान आबिद हुसैन भट एक महीने की छुट्टी पर थे और उन्हें वापस ड्यूटी पर लौटना था, लेकिन वह उसी दिन लापता हो गए.
आबिद हुसैन 162 टीए यूनिट में तैनात हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि लापता जवान की तलाश जारी है और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.
बता दें, पिछले साल 8 अक्टूबर को अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में आतंकियों ने टेरिटोरियल आर्मी के जवान हिलाल अहमद का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी.
CRPF ने रामबन के शहीद को किया सम्मानित
इधर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने रविवार को रामबन जिले के ओकफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, परनोत में शहीद कांस्टेबल मुश्ताक अहमद की शहादत को सम्मानित करने के लिए समारोह आयोजित किया.
शहीद कांस्टेबल मुश्ताक अहमद रामबन जिले के परनोत तहसील के रहने वाले थे, जिन्होंने सीआरपीएफ 63 बटालियन में अपनी तैनाती के दौरान 02 फरवरी 2008 को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों से लड़ते हुए देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया था. उनके परिवार में उनकी पत्नी रुबीना बेगम और दो बेटे हैं.
सम्मान समारोह में उनकी पत्नी, बच्चों, रिश्तेदारों, गांव के बुजुर्गों और सीआरपीएफ कर्मियों सहित लगभग 100 लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की गई और शहीद की याद में दो मिनट का मौन रखा गया.
इसके अलावा, सीआरपीएफ की 84 बटालियन ने निकटतम सीआरपीएफ यूनिट होने के नाते शहीद के परिवार के सदस्यों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. परिवार के सदस्यों और गांव वालों ने शहीद मुश्ताक अहमद के सम्मान में समारोह आयोजित करने के लिए सीआरपीएफ को धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें- स्नैक्स फ्राई करने वाले तेल में चूहा, दरगाह आने वाले श्रद्धालुओं में आक्रोश, वक्फ बोर्ड ने किया समिति का गठन