ETV Bharat / business

बजट 2025 का गोल्ड की कीमत पर क्या होगा असर? दाम घटेंगे या बढ़ेंगे - BUDGET 2025

बजट में विभिन्न क्षेत्रों में कई घोषणाएं की गई हैं. इसका असर रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजों पर भी पड़ेगा.

gold Price
बजट का गोल्ड की कीमत पर क्या होगा असर? (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 1, 2025, 4:51 PM IST

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा में लगातार आठवीं बार केंद्रीय बजट 2025 पेश कर दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही है. पिछले 10 साल के हमारे विकास ट्रैक रिकॉर्ड और संरचनात्मक सुधारों ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है.

वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट में विभिन्न क्षेत्रों में कई घोषणाएं की गई हैं. इसका असर रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजों पर भी पड़ेगा. इसके अलावा बजट का प्रभाव गोल्ड और सिल्वर जैसी धातुओं की कीमतों पर दिखाई देगा. ईटी नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक निर्मला सीतारमण ने शनिवार को सोने और कीमती धातुओं पर इम्पोर्ट ड्यूटी कम करने का प्रस्ताव रखा.

सीमा शुल्क में कटौती
अपने बजट 2025 भाषण में उन्होंने कहा, "देश में सोने और कीमती धातु के आभूषणों में डोमेस्टिक वैल्यू को बढ़ाने के लिए मैं सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाकर 6 प्रतिशत और प्लैटिनम पर 6.4 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखती हूं." आयात शुल्क में कटौती से घरेलू बाजार में कीमती धातु और आभूषणों की मांग बढ़ने की उम्मीद है.

सर्वे में जताई गई थी कीमतों में गिरावट की उम्मीद
इससे पहले शुक्रवार को संसद में पेश किए गए आर्थिक सर्वे 2024-25 के अनुसार, 2025 में सोने की कीमतों में गिरावट आने की उम्मीद है, जबकि चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है.

अक्टूबर 2024 के लिए विश्व बैंक के कमोडिटी मार्केट्स आउटलुक का हवाला देते हुए, आर्थिक सर्वे ने इस बात पर प्रकाश डाला कि 2025 में कमोडिटी की कीमतों में 5.1 प्रतिशत और 2026 में 1.7 प्रतिशत की कमी आने का अनुमान है.

मोबाइल फोन भी होंगे सस्ते
उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट के बाद मोबाइल फोन भी सस्ते होने की उम्मीद है. वहीं, वित्त मंत्री ने कैंसर के इलाज में तीन दवाओं को भी छूट दी है. इसके अलावा मछली हाइड्रोलाइजेट और मछली के पेस्टुरिया से सीमा शुल्क घटा दिया गया है.

यह भी पढ़ें- बजट 2025: क्या है 'भारतीय भाषा पुस्तक' योजना? वित्त मंत्री ने जिसका किया ऐलान

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा में लगातार आठवीं बार केंद्रीय बजट 2025 पेश कर दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही है. पिछले 10 साल के हमारे विकास ट्रैक रिकॉर्ड और संरचनात्मक सुधारों ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है.

वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट में विभिन्न क्षेत्रों में कई घोषणाएं की गई हैं. इसका असर रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजों पर भी पड़ेगा. इसके अलावा बजट का प्रभाव गोल्ड और सिल्वर जैसी धातुओं की कीमतों पर दिखाई देगा. ईटी नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक निर्मला सीतारमण ने शनिवार को सोने और कीमती धातुओं पर इम्पोर्ट ड्यूटी कम करने का प्रस्ताव रखा.

सीमा शुल्क में कटौती
अपने बजट 2025 भाषण में उन्होंने कहा, "देश में सोने और कीमती धातु के आभूषणों में डोमेस्टिक वैल्यू को बढ़ाने के लिए मैं सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाकर 6 प्रतिशत और प्लैटिनम पर 6.4 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखती हूं." आयात शुल्क में कटौती से घरेलू बाजार में कीमती धातु और आभूषणों की मांग बढ़ने की उम्मीद है.

सर्वे में जताई गई थी कीमतों में गिरावट की उम्मीद
इससे पहले शुक्रवार को संसद में पेश किए गए आर्थिक सर्वे 2024-25 के अनुसार, 2025 में सोने की कीमतों में गिरावट आने की उम्मीद है, जबकि चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है.

अक्टूबर 2024 के लिए विश्व बैंक के कमोडिटी मार्केट्स आउटलुक का हवाला देते हुए, आर्थिक सर्वे ने इस बात पर प्रकाश डाला कि 2025 में कमोडिटी की कीमतों में 5.1 प्रतिशत और 2026 में 1.7 प्रतिशत की कमी आने का अनुमान है.

मोबाइल फोन भी होंगे सस्ते
उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट के बाद मोबाइल फोन भी सस्ते होने की उम्मीद है. वहीं, वित्त मंत्री ने कैंसर के इलाज में तीन दवाओं को भी छूट दी है. इसके अलावा मछली हाइड्रोलाइजेट और मछली के पेस्टुरिया से सीमा शुल्क घटा दिया गया है.

यह भी पढ़ें- बजट 2025: क्या है 'भारतीय भाषा पुस्तक' योजना? वित्त मंत्री ने जिसका किया ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.