नई दिल्ली: दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होना है, जबकि मतगणना 8 फरवरी को होगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की घोषणाओं और तैयारी को लेकर ईटीवी भारत ने भाजपा के दक्षिणी दिल्ली के सांसद एवं घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी से बातचीत की. पेश हैं बातचीत के प्रमुख अंश-:
सवाल: भाजपा का संकल्प पत्र जारी हो गया है क्या कहेंगे घोषणाओं को लेकर?
जवाब: महिलाओं को 2500 महीना दिल्ली में भाजपा की आने वाली सरकार देगी. गर्भवती महिलाओं को 21000 महीना देगी. 500 रुपये में रसोई गैस का सिलेंडर और होली दीवाली पर मुफ्त सिलेंडर देने का काम हमारी सरकार करेगी. इस तरह की बहुत सारी जनहितैषी घोषणाएं हमारे संकल्प पत्र में की गई हैं.
सवाल: अनधिकृत कालोनियां और दुकानों को भी डी सील करने की बात घोषणा पत्र में की गई हैं, यह कैसे होगा?
जवाब: 1700 अनधिकृत कालोनियों को मोदी सरकार ने अधिकृत करने की घोषणा की थी. अब इन कॉलोनियों के लोगों को नक्शे के हिसाब से निर्माण करने की भी अनुमति दी जाएगी. अनधिकृत कालोनियों में जब कोई अपना घर बनाता है तो पुलिस और एमसीडी की ओर से बहुत सारी परेशानियां उत्पन्न की जाती हैं. अब उनको बगैर किसी डर और भय के कोई पाई पैसा नहीं देना पड़ेगा. यह बहुत बड़ा ऐतिहासिक निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिया गया है.
सवाल: शरणार्थियों के लिए बसाई गईं कॉलोनियों का भी जिक्र संकल्प पत्र में आया है, उनके लिए क्या प्लान है?
जवाब: 1947 में देश के बंटवारे के समय बहुत सारे शरणार्थी दिल्ली आए थे. उनके लिए कुछ शरणार्थी कॉलोनियां भी बसाई गईं थीं जो अभी तक लीज पर हैं. उनकी लीज अब खत्म होने जा रही है. उनकी लीज को आगे बढ़ाकर मालिकाना हक देने का निर्णय भी नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में लिया गया है. इसका वायदा भी संकल्प पत्र में किया गया है. यह एक बहुत बड़ा ऐतिहासिक निर्णय है. लोग एक लंबे समय से इस बात का इंतजार कर रहे थे कब उनको मालिकाना हक मिलेगा. मालिकाना हक मिलने के बाद वह लोग अपने उन घरों को आगे अपने बच्चों को भी दे सकेंगे या आगे बेच भी सकेंगे. उसमें निर्माण भी करा सकेंगे.
सवाल: पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए भी क्या भाजपा के संकल्प पत्र में कोई प्लान है क्या?
जवाब: पब्लिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए दिल्ली को नई 13000 इलेक्ट्रिक बसें दी जाएंगी. साथ ही दिल्ली की सड़कों की स्थिति को ठीक करने पर भी हमारी आने वाली भाजपा की सरकार पूरा ध्यान देगी. दिल्ली की सड़कें खराब हैं इस बात को अरविंद केजरीवाल ने भी स्वीकार किया है.
दिल्ली में कब होगी वोटिंग व काउंटिंग? बता दें कि दिल्ली में कुल 70 विधानसभा क्षेत्र हैं. निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग होगी, और 8 फरवरी को काउंटिंग होगी. चुनाव की घोषणा से पहले ही दिल्ली में सियासी सरगर्मी तेज हैं. इसी बीच राजनीतिक पार्टियों का अरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच यह सिलसिला लगातार जारी है.