राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का एक्शन, टॉप 25 वांटेड अपराधियों में शामिल इनामी तस्कर को उदयपुर में पकड़ा - Bounty smuggler arrested - BOUNTY SMUGGLER ARRESTED

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने उदयपुर से एक इनामी तस्कर को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश टॉप 25 वांटेड अपराधियों में शामिल है और इस पर पुलिस ने 50 हजार का इनामी घोषित कर रखा था.

50 हजार का इनामी बदमाश अरेस्ट
50 हजार का इनामी बदमाश अरेस्ट (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 21, 2024, 6:07 PM IST

जयपुर.राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने राजस्थान में टॉप 25 वांटेड अपराधियों में शामिल 50 हजार के इनामी तस्कर को उदयपुर में दबोचा है. आरोपी कोटा के मकबरा और गुमानपुरा थाने में भी वांछित है. शुक्रवार को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने वक्फ नगर थाना दादाबाड़ी कोटा निवासी 50 हजार रुपए इनामी तस्कर मुनव्वर हुसैन को उदयपुर जिले में सूरजपोल थाना इलाके से गिरफ्तार किया. पकड़ा गया तस्कर राज्य स्तर पर टॉप 25 और रेंज स्तर पर टॉप 10 वांटेड की श्रेणी में शामिल है. आरोपी कोटा शहर में मकबरा थाने के एनडीपीएस एक्ट के मामले में 4 साल से और गुमानपुरा थाने में 3 साल से वांछित था.

50 हजार का इनाम था घोषित : एडीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि पकड़े गए तस्कर मुनव्वर हुसैन के विरुद्ध कोटा शहर के मकबरा और गुमानपुरा थाने में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था. घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. इन दोनों प्रकरणों से पहले भी आरोपी एनडीपीएस एक्ट के मामले में 10 वर्ष की जेल काट चुका है. लंबे समय से वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गत वर्ष 3 अगस्त को कोटा रेंज आईजी की ओर से 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया.

इसे भी पढ़ें- अंतरराज्यीय कुख्यात इनामी गौतस्कर गिरफ्तार, तीन राज्यों के 10 थानों में दर्ज हैं 29 मामले - Interstate cow smuggler arrested

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय गैंगस्टर, हार्डकोर बदमाश, हिस्ट्रीशीटर, तस्करों के बारे में सूचना संकलन के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीमों को अलग-अलग शहरों में भेजा गया है. इसी दौरान डीआईजी क्राइम योगेश यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मलिक के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्य कांस्टेबल मोहनलाल को फरार तस्कर के बारे में पुख्ता सूचना प्राप्त हुई.

एडिशनल एसपी राजेश मलिक के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल महेंद्र कुमार, कृष्ण गोपाल, करणी सिंह, कांस्टेबल सोहन देव और मोहनलाल की एक टीम गठित कर सूचना की तस्दीक करने और कार्रवाई के लिए उदयपुर रवाना की गई. पुलिस टीम ने वेश बदलकर अपनी पहचान छुपाते हुए शुक्रवार को सूरजपोल थाना क्षेत्र से आरोपी तस्कर मुनव्वर हुसैन को डिटेन कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details