जयपुर.राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने राजस्थान में टॉप 25 वांटेड अपराधियों में शामिल 50 हजार के इनामी तस्कर को उदयपुर में दबोचा है. आरोपी कोटा के मकबरा और गुमानपुरा थाने में भी वांछित है. शुक्रवार को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने वक्फ नगर थाना दादाबाड़ी कोटा निवासी 50 हजार रुपए इनामी तस्कर मुनव्वर हुसैन को उदयपुर जिले में सूरजपोल थाना इलाके से गिरफ्तार किया. पकड़ा गया तस्कर राज्य स्तर पर टॉप 25 और रेंज स्तर पर टॉप 10 वांटेड की श्रेणी में शामिल है. आरोपी कोटा शहर में मकबरा थाने के एनडीपीएस एक्ट के मामले में 4 साल से और गुमानपुरा थाने में 3 साल से वांछित था.
50 हजार का इनाम था घोषित : एडीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि पकड़े गए तस्कर मुनव्वर हुसैन के विरुद्ध कोटा शहर के मकबरा और गुमानपुरा थाने में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था. घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. इन दोनों प्रकरणों से पहले भी आरोपी एनडीपीएस एक्ट के मामले में 10 वर्ष की जेल काट चुका है. लंबे समय से वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गत वर्ष 3 अगस्त को कोटा रेंज आईजी की ओर से 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया.