कोटा. आईआईटी दिल्ली के अबूधाबी कैंपस के 4 वर्षीय बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले कंबाइंड एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट (CAET 2025) का आयोजन 16 फरवरी 2025 को किया जाएगा. इसकी आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है, जिसके लिए 6 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इस एग्जाम में भारतीय मूल के स्टूडेंट शामिल नहीं हो पाएंगे.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि आईआईटी अबूधाबी की दो तिहाई सीटों पर प्रवेश सीएईटी 2025 के माध्यम से व एक-तिहाई सीटों पर प्रवेश जेईई एडवांस्ड 2025 के माध्यम से दिया जाएगा. देव शर्मा ने बताया कि आईआईटी अबूधाबी में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, एनर्जी साइंस व केमिकल इंजीनियरिंग के कोर्स संचालित किए जाते हैं. सीएईटी-2025 का आयोजन फरवरी के बाद अप्रैल 2025 में भी किया जाएगा. दूसरे सेशन की परीक्षा 13 अप्रैल को होगी. इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया 3 मार्च से शुरू होगी. परीक्षा के सैंपल पेपर्स के अनुसार फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथमेटिक्स तीनों विषयों में प्रत्येक विषय से 20-प्रश्न पूछे जाएंगे. कुल प्रश्नों की संख्या 60 होगी व पूर्णांक 240 होंगे. हर विषय का प्रश्न पत्र तीन-भागों में विभाजित होगा. प्रथम भाग में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (एमसीक्यू), द्वितीय भाग में सिंगल डिजिट नॉन निगेटिव इंटिगर टाइप क्वेश्चंस व तृतीय भाग में पैराग्राफ आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे.
पढ़ें: JEE MAIN 2025: NTA ने जारी की एग्जाम डेट, 10 शिफ्ट में B.Tech और एक B.Arch का पेपर - NTA
JEE ADVANCED से कैसे अलग है CAET : देव शर्मा ने बताया कि सीएईटी सिलेबस, पेपर-पेटर्न व डिफिकल्टी-लेवल के आधार पर जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा से अलग है. सीएईटी का आयोजन पेन-पेपर मोड पर किया जाता है, जबकि जेईई-एडवांस्ड का आयोजन सीबीटी-मोड पर होता है. सीएईटी का आयोजन एक ही पारी में किया जाता है, जबकि जेईई-एडवांस्ड का आयोजन दो परियों में होता है. सीएईटी का आयोजन दो बार किया जाता है, जबकि जेईई-एडवांस्ड का आयोजन एक बार किया जाता है. जेईई-एडवांस्ड के सापेक्ष सीएईटी का सिलेबस काफी कम है. सीएईटी के प्रीवियस ईयर क्वेश्चन्स पेपर्स के आधार पर कहा जा सकता है कि इसका डिफिकल्टी लेवल जेईई-मेन के समान है.
सीएईटी की पात्रता शर्तें जेईई-एडवांस्ड से अलग हैं. सीएईटी के तहत सीट आवंटन के लिए 12वीं-बोर्ड में एग्रीगेट 80 फीसदी अंक अनिवार्य हैं, जबकि जेईई-एडवांस्ड के तहत सीट-आवंटन के लिए 12वीं बोर्ड में एग्रीगेट 75 फीसदी अंको की आवश्यकता है.
यह रहेगा CAET 2025 का शेड्यूल :-
- ऑनलाइन आवेदन 6 जनवरी 2025
- ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 6 फरवरी 2025
- एडमिट कार्ड होंगे 10 फरवरी 2025 को जारी
- परीक्षा 16 फरवरी को होगी सुबह 9:00 से 12 बजे के बीच
- प्रोविजनल आंसर की जारी हो जाएगी 19 फरवरी को
- कैंडिडेट 21 फरवरी से करवा सकेंगे आपत्ति दर्ज
- फाइनल आंसर की जारी होगी 24 फरवरी को
- रिजल्ट 26 फरवरी को हो जाएगा जारी
- सफल कैंडिडेट्स को 3 मार्च से शुरू होगा सीट एलॉटमेंट प्रोसेस