ETV Bharat / state

शहीद नीतीश का पार्थिव शरीर आज पहुंचे पैतृक गांव, सैनिक सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई - KASHMIR BANDIPORA ACCIDENT

कश्मीर के बांदीपुरा में शहीद हुए बहरोड के नीतीश का सोमवार को सैनिक सम्मान के अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बांदीपुरा में शहीद हुए बहरोड के नीतीश
बांदीपुरा में शहीद हुए बहरोड के नीतीश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 6, 2025, 9:37 AM IST

बहरोड : कश्मीर में शहीद हुए नीतीश को सोमवार को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. 4 जनवरी को जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में सेना का वाहन खाई के गिरने से 4 जवान शहीद हो गए थे. साथ ही दो जवान घायल हो गए थे, जिनमें एक शहीद बहरोड के रिवाली गांव का रहने वाले नीतीश यादव थे. घटना की सूचना लगते ही गांव में मातम छा गया.

2021 में हुई थी शादी, 2 साल का बेटा : रिवाली गांव के पूर्व सरपंच और शहीद नीतीश के चाचा नरेश यादव ने बताया कि नीतीश यादव जम्मू कश्मीर में सेना में कार्यरत था, जिसके शहीद होने की सूचना शनिवार शाम को मिली थी. सोमवार सुबह शहीद का पार्थिव शरीर जम्मू से हेलीकॉप्टर से दिल्ली लाया जाएगा. इसके बाद सोमवार दोपहर बाद रिवाली गांव में शहीद नीतीश यादव का सैनिक सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा. नीतीश 2017 में सेना में भर्ती हुआ था. 2021 में उसकी शादी अंशु यादव से हुई थी, जो जयपुर में मेडिकल में कंपाउंडर की कोचिंग कर रही है. शहीद नीतीश यादव का एक बेटा भी है, जिसकी उम्र 2 साल है. उसके पिता किसान और माता गृहणी हैं.

पढे़ं. 'नितेश यादव अमर रहे...' भतीजे की शहादत के जयकारे लगाते छत से गिरा चाचा, मौत

बता दें कि रविवार को ही शहीद के चाचा अजित यादव भतीजे की शहादत के बाद भारत माता के जयकारे लगाते हुए तीन मंजिला मकान के छत से गिर गए थे. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनके शव को मोर्चरी में रखवाया हुआ है.

बहरोड : कश्मीर में शहीद हुए नीतीश को सोमवार को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. 4 जनवरी को जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में सेना का वाहन खाई के गिरने से 4 जवान शहीद हो गए थे. साथ ही दो जवान घायल हो गए थे, जिनमें एक शहीद बहरोड के रिवाली गांव का रहने वाले नीतीश यादव थे. घटना की सूचना लगते ही गांव में मातम छा गया.

2021 में हुई थी शादी, 2 साल का बेटा : रिवाली गांव के पूर्व सरपंच और शहीद नीतीश के चाचा नरेश यादव ने बताया कि नीतीश यादव जम्मू कश्मीर में सेना में कार्यरत था, जिसके शहीद होने की सूचना शनिवार शाम को मिली थी. सोमवार सुबह शहीद का पार्थिव शरीर जम्मू से हेलीकॉप्टर से दिल्ली लाया जाएगा. इसके बाद सोमवार दोपहर बाद रिवाली गांव में शहीद नीतीश यादव का सैनिक सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा. नीतीश 2017 में सेना में भर्ती हुआ था. 2021 में उसकी शादी अंशु यादव से हुई थी, जो जयपुर में मेडिकल में कंपाउंडर की कोचिंग कर रही है. शहीद नीतीश यादव का एक बेटा भी है, जिसकी उम्र 2 साल है. उसके पिता किसान और माता गृहणी हैं.

पढे़ं. 'नितेश यादव अमर रहे...' भतीजे की शहादत के जयकारे लगाते छत से गिरा चाचा, मौत

बता दें कि रविवार को ही शहीद के चाचा अजित यादव भतीजे की शहादत के बाद भारत माता के जयकारे लगाते हुए तीन मंजिला मकान के छत से गिर गए थे. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनके शव को मोर्चरी में रखवाया हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.