नई दिल्ली: भारत में आधार कार्ड का डॉक्यूमेंट को रूप में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. देश के लगभग 90 फीसदी नागरिकों के पास आधार कार्ड है. बैंकिग से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने तक में आधार कार्ड का उपयोग किया जाता है. ऐसे अगर किसी के पास आधार कार्ड न हो तो उसे कई काम करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
आधार की सभी ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपके मोबाइल नंबर का UIDAI से लिंक होना भी बेहद जरूरी होता है, क्योंकि जब भी आप अपने आधार कार्ड में कुछ बदलाव करते हैं, तो वेरिफिकेशन के लिए आपके पास ओटीपी आता है.
ऐसे में यह सवाल उठता है कि आधार के लिए मोबाइल नंबर लिंक करना जरूरी होता है? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो बता दें कि आधार से मोबाइल लिंक करना अनिवार्य नहीं. हालांकि, मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड न होने पर आप आधार की सभी सेवाओं का लाभ नहीं उठा सकते. साथ ही वेरिफिकेशन के लिए आना वाले ओटीपी भी आपको नहीं मिलेंगे.
क्या आधार के रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी है मोबाइल नंबर?
यूनीक आईडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के मुताबिक भारतीय निवासियों के आधार नामांकन के लिए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी प्रदान करना अनिवार्य नहीं है, लेकिन आधार बनाते समय एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी प्रदान करने की सिफारिश की जाती है, ताकि आपको अपनी आधार ऐप्लीकेशन के स्टेट्स के बारे में अपडेट मिल सके और ओटीपी-बेस्ड ऑथेटिफिकेशन के जरिए सभी सेवाएं मिल सकें.
क्या ऑनलाइन आधार कार्ड में नंबर अपडेट हो सकता है?
बता दें कि अगर आप ने कोई नया नंबर लिया है या आपका कॉन्टैक्ट नंबर बदल गया है तो अब आप अपने नए नंबर को भी आधार कार्ड में लिंक से कर सकते हैं. इसके लिए आपको आधार नामांकन केंद्र जाना होगा. गौरतलब है कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट आप केवल ऑफलाइन तरीके से ही कर सकते हैं.
कैसे करें आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट?
- सबसे पहले अपने घर के पास मौजूद किसी भी आधार नामांकन सेंटर पर जाएं.
- यहां आधार अपडेट करने के लिए करेक्शन फार्म फिल करें.
- इस फॉर्म को आधार एग्जीक्यूटिव के पास जमा कर दें.
- अब अपना बायोमेट्रिक करवाएं और अपनी सभी डिटेल्स को वेरिफाई करें.
- मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको 50 रुपये का पेमेंट करना होगा.
- पेमेंट करने के आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी. इसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होगा. इस स्लिप के जरिए आप अपनी रिक्वेस्ट के स्टेटस चेक कर सकते हैं.
- यह प्रक्रिया पूरी होने के कुछ ही दिनों के बाद आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा.