नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बुधवार को गुरु रविदास जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. पहले यह अवकाश केवल प्रतिबंधित (रिस्ट्रिक्टेड) था, लेकिन अब यह अवकाश सभी सरकारी विभागों, दफ्तरों और संस्थानों पर लागू होगा. अवकाश का आदेश सभी विभागों को भेजा गया है.
रविदास जयंती पर सार्वजनिक अवकाश के इस फैसले से दिल्ली में कार्यरत लाखों कर्मचारियों को लाभ मिलेगा, जो इस महत्वपूर्ण दिन को श्रद्धा, भक्ति व उत्साह के साथ मना सकेंगे. गुरु रविदास जयंती सिख व रविदासिया समुदाय के लिए विशेष महत्व रखती है, क्योंकि इसी दिन महान संत गुरु रविदास का जन्म हुआ था. उनका योगदान समाज में समानता, प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देने में अहम रहा है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
गुरु रविदास जयंती के दिन सार्वजनिक अवकाश के फैसले को लेकर उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से एक आधिकारिक आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के अनुसार, दिल्ली सरकार के सभी दफ्तर, स्वायत्त निकाय, निगम और शिक्षण संस्थान 12 फरवरी को बंद रहेंगे. इससे पहले यह अवकाश केवल इच्छानुसार लेने की अनुमति थी, लेकिन अब इसे पूर्ण सार्वजनिक अवकाश के रूप में मान्यता दी गई है.
गुरु रविदास का जीवन व शिक्षाएं, समरसता और सामाजिक न्याय की प्रेरणा देती हैं. उनकी जयंती के अवसर पर दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे गुरु रविदास के जीवन और उनके द्वारा दिखाए गए मार्गों पर चलने के लिए लोग प्रेरित हों और बेहतर समाज का निर्माण हो. सरकार के इस निर्णय की विभिन्न समुदायों और धार्मिक संगठनों ने भी सराहना की है. उनका कहना है कि इससे गुरु रविदास जी के संदेश को और अधिक प्रभावी ढंग से फैलाने में मदद मिलेगी और लोग उनकी शिक्षाओं को आत्मसात कर सकेंगे. इस बार अवकाश से यह जयंती बेहद खास होगी.
![रविदास जयंती पर सार्वजनिक अवकाश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-02-2025/del-ndl-01-delhi-lg-annouce-holiday-on-ravidas-jayanti-vis-7211962_10022025205136_1002f_1739200896_836.jpg)
ये भी पढ़ें: