पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने डिनर के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेताओं ने आपस में बातचीत की. जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं की यह बातचीत भारत और फ्रांस के रिश्तों को मजबूत करने पर थी. एलिस पैलेस में डिनर के मौके पर मौजूद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से भी पीएम मोदी ने मुलाकात की.
बता दें, पीएम मोदी दो दिनों की पेरिस यात्रा पर हैं. वे यहां एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. इसके बाद वे अमेरिका के दौरे पर जाएंगे. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों की मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि पेरिस में अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर खुशी हुई.
#WATCH | Paris: Prime Minister Narendra Modi arrived for the dinner hosted by French President Emmanuel Macron.
— ANI (@ANI) February 10, 2025
PM Modi was received by French President Emmanuel Macron; both shared a warm hug and a candid moment
(Video - ANI/DD News) pic.twitter.com/ALbQSaVTvi
इससे पहले जब पीएम मोदी पेरिस पहुंचे तो हल्की बारिश ने उनका स्वागत किया. मौके पर मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों में प्रधानमंत्री को देखने के लिए उत्साह चरम पर था. उन्होंने पीएम का मोदी-मोदी का नारा लगाकर स्वागत किया. पीएम मोदी ने सभी का अभिवादन किया और लोगों के बीच गए.
#WATCH | PM Modi in France | After welcoming PM Modi at a hotel in Paris, members of the indian community praised PM Modi and said, " modi amaru maan che, enu abhimaan che. modi amari shaan che." (pm modi is our pride) pic.twitter.com/DIwSotOQQ3
— ANI (@ANI) February 11, 2025
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर जताया आभार
भारतीय समुदाय के इस प्यार को लेकर पीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है. उन्होंने लिखा कि पेरिस में यादगार स्वागत. ठंड के मौसम के बावजूद भारतीय समुदाय ने आज शाम अपना स्नेह दिखाया. हम अपने प्रवासी समुदाय के प्रति आभारी हैं और उनकी उपलब्धियों पर गर्व करते हैं.
Prime Minister Narendra Modi tweets, " delighted to meet my friend, president macron in paris" pic.twitter.com/JUwpDagaZZ
— ANI (@ANI) February 10, 2025
बता दें, प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे, जिसमें वैश्विक नेताओं और तकनीकी उद्योग के अधिकारियों के साथ सार्वजनिक भलाई के लिए एआई-संचालित प्रगति का पता लगाने के लिए बातचीत की जाएगी. यह यात्रा ऐतिहासिक महत्व भी रखती है, क्योंकि दोनों नेता मार्सिले में भारत के पहले वाणिज्य दूतावास का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे, जो कूटनीतिक पहुंच में एक मील का पत्थर साबित होगा. 10 से 12 फरवरी तक चलने वाले एआई समिट के बाद दोनों नेता एक फोरम को भी संबोधित करेंगे.
PMO tweets, " prime minister narendra modi interacted with french president emmanuel macron and us vice president jd vance"
— ANI (@ANI) February 10, 2025
pm modi is attending a dinner hosted by french president emmanuel macron pic.twitter.com/q7cQ83IEVf
इसके बाद पीएम मोदी प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद वे अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगे.
पढ़ें: पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा : दोनों देशों के बीच हो सकते हैं महत्वपूर्ण समझौते