ETV Bharat / international

पेरिस पहुंचे पीएम मोदी, एलिसी पैलेस में राष्ट्रपति मैक्रों ने किया जोरदार स्वागत, एआई समिट में होंगे शामिल - MACRON HOSTED DINNER FOR PM MODI

एआई समिट की सह-अध्यक्षता करने के लिए पीएम मोदी पेरिस पहुंच चुके हैं. जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ.

MACRON HOSTED DINNER FOR PM MODI
एलिसी पैलेस में राष्ट्रपति मैक्रों ने किया जोरदार स्वागत (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 11, 2025, 6:58 AM IST

Updated : Feb 11, 2025, 8:36 AM IST

पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने डिनर के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेताओं ने आपस में बातचीत की. जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं की यह बातचीत भारत और फ्रांस के रिश्तों को मजबूत करने पर थी. एलिस पैलेस में डिनर के मौके पर मौजूद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से भी पीएम मोदी ने मुलाकात की.

बता दें, पीएम मोदी दो दिनों की पेरिस यात्रा पर हैं. वे यहां एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. इसके बाद वे अमेरिका के दौरे पर जाएंगे. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों की मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि पेरिस में अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर खुशी हुई.

इससे पहले जब पीएम मोदी पेरिस पहुंचे तो हल्की बारिश ने उनका स्वागत किया. मौके पर मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों में प्रधानमंत्री को देखने के लिए उत्साह चरम पर था. उन्होंने पीएम का मोदी-मोदी का नारा लगाकर स्वागत किया. पीएम मोदी ने सभी का अभिवादन किया और लोगों के बीच गए.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर जताया आभार
भारतीय समुदाय के इस प्यार को लेकर पीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है. उन्होंने लिखा कि पेरिस में यादगार स्वागत. ठंड के मौसम के बावजूद भारतीय समुदाय ने आज शाम अपना स्नेह दिखाया. हम अपने प्रवासी समुदाय के प्रति आभारी हैं और उनकी उपलब्धियों पर गर्व करते हैं.

बता दें, प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे, जिसमें वैश्विक नेताओं और तकनीकी उद्योग के अधिकारियों के साथ सार्वजनिक भलाई के लिए एआई-संचालित प्रगति का पता लगाने के लिए बातचीत की जाएगी. यह यात्रा ऐतिहासिक महत्व भी रखती है, क्योंकि दोनों नेता मार्सिले में भारत के पहले वाणिज्य दूतावास का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे, जो कूटनीतिक पहुंच में एक मील का पत्थर साबित होगा. 10 से 12 फरवरी तक चलने वाले एआई समिट के बाद दोनों नेता एक फोरम को भी संबोधित करेंगे.

इसके बाद पीएम मोदी प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद वे अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगे.

पढ़ें: पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा : दोनों देशों के बीच हो सकते हैं महत्वपूर्ण समझौते

पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने डिनर के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेताओं ने आपस में बातचीत की. जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं की यह बातचीत भारत और फ्रांस के रिश्तों को मजबूत करने पर थी. एलिस पैलेस में डिनर के मौके पर मौजूद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से भी पीएम मोदी ने मुलाकात की.

बता दें, पीएम मोदी दो दिनों की पेरिस यात्रा पर हैं. वे यहां एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. इसके बाद वे अमेरिका के दौरे पर जाएंगे. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों की मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि पेरिस में अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर खुशी हुई.

इससे पहले जब पीएम मोदी पेरिस पहुंचे तो हल्की बारिश ने उनका स्वागत किया. मौके पर मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों में प्रधानमंत्री को देखने के लिए उत्साह चरम पर था. उन्होंने पीएम का मोदी-मोदी का नारा लगाकर स्वागत किया. पीएम मोदी ने सभी का अभिवादन किया और लोगों के बीच गए.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर जताया आभार
भारतीय समुदाय के इस प्यार को लेकर पीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है. उन्होंने लिखा कि पेरिस में यादगार स्वागत. ठंड के मौसम के बावजूद भारतीय समुदाय ने आज शाम अपना स्नेह दिखाया. हम अपने प्रवासी समुदाय के प्रति आभारी हैं और उनकी उपलब्धियों पर गर्व करते हैं.

बता दें, प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे, जिसमें वैश्विक नेताओं और तकनीकी उद्योग के अधिकारियों के साथ सार्वजनिक भलाई के लिए एआई-संचालित प्रगति का पता लगाने के लिए बातचीत की जाएगी. यह यात्रा ऐतिहासिक महत्व भी रखती है, क्योंकि दोनों नेता मार्सिले में भारत के पहले वाणिज्य दूतावास का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे, जो कूटनीतिक पहुंच में एक मील का पत्थर साबित होगा. 10 से 12 फरवरी तक चलने वाले एआई समिट के बाद दोनों नेता एक फोरम को भी संबोधित करेंगे.

इसके बाद पीएम मोदी प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद वे अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगे.

पढ़ें: पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा : दोनों देशों के बीच हो सकते हैं महत्वपूर्ण समझौते

Last Updated : Feb 11, 2025, 8:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.