हैदराबाद: फिल्म इंडस्ट्री में कुछ सबसे मशहूर प्रेम कहानियां देखने को मिली हैं. रील से लेकर रियल लाइफ कपल्स तक, फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर प्रेम कहानियां सच में दिल छू को लेने वाली है. हमने ऑनस्क्रीन पर कई ऐसे सेलिब्रिटी कपल देखे है, जिन्हें हम रियल में भी एक-दूसरे के लाइफ पार्टनर के रूप में भी देखने की चाह रखते थे. हालांकि ऐसी जोड़ियां सामने आई भी, जो रील में ही नहीं बल्कि रियल में कपल बने और सात फेरे लिए. ऐसे सेलिब्रिटी कपल्स की लव स्टोरी जानने के लिए एक नजर यहां डालें...
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
बी-टाउन की सबसे मशहूर जोड़ियों में से एक दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला: रामलीला (2013) के सेट पर मिलें. शूटिंग के दौरान वे एक-दूसरे के करीब आए. दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. हालांकि दोनों ने अपने पर्सनल रिलेशनशिप को गुप्त रखा, लेकिन अफवाह रही कि फिल्म के बाद दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी.
पांच साल के रिश्ते और साथ में चार हिट फिल्में देने के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 14 और 15 नवंबर 2018 को इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंधे. इस जोड़ी को आज भी लोग बहुत पसंद करते हैं.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
बॉलीवुड की मशहूर प्रेम कहानियों में से जिसने पूरे देश को दीवाना बना दिया, वह है- आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की हिट जोड़ी, जो अपने काम के मामले में पूरी तरह से पावरहाउस के रूप में जाने जाते हैं, रणबीर और आलिया निश्चित रूप से बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं.
आलिया जब 11 साल की थी तब से रणबीर उनके क्रश रहे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह तब की बात है जब रणबीर कपूर भंसाली की फिल्म ब्लैक (2005) के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे थे, जब 11 साल की आलिया, जो फिल्म के लिए ऑडिशन दे रही थी, को एक्टर पर क्रश हो गया.
अयान मुखर्जी निर्देशित 'ब्रह्मास्त्र' (2022) में उसकी ईशा के लिए शिव की भूमिका निभाते समय आलिया रणबीर के प्यार में पड़ गई. लगभग चार साल की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए और 14 अप्रैल 2022 को मुंबई में अपने बांद्रा स्थित घर, वास्तु में शादी कर ली. कपल की एक बेटी भी है, जिसका नाम राहा है.
करीना कपूर-सैफ अली
करीना कपूर खान और सैफ अली की जोड़ी भी पावरपैक कपल्स में से एक हैं. कई सालों तक कई फिल्मों में स्क्रीन स्पेस साझा करने के बाद, करीना और सैफ के बीच रोमांस की चिंगारी पहली बार फिल्म टशन के सेट पर उभरी.
करीना ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि 10 साल बड़े सैफ से शादी करने के लिए उन्होंने अपने घरवालों को घर से भागने की धमकी थी. करीना ने कहा था, 'हम अपनी प्राइवेट लाइफ को लेकर काफी परेशान हो गए थे. जिसकी वजह से हमने अपनी फैमिली को धमकी दी थी कि अगर मीडिया में उनकी शादी का तमाशा हुआ तो वो घर छोड़कर भाग जाएंगे.
कपल ने 16 अक्टूबर 2012 में शादी की. परफेक्ट रियल लाइफ बॉलीवुड कपल सैफ और करीना एक खुशहाल शादीशुदा सेलिब्रिटी कपल हैं, जिनका एक खूबसूरत परिवार है. कपल के दो बच्चे तैमूर और जहांगीर है.
ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन
ए-लिस्ट कपल बनने से पहले ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम सलमान खान और विवेक ओबेरॉय से काफी जोड़ा जाता था. लेकिन 2007 में ऐश्वर्या की किस्मत बदली. 2007 में मणिरत्नम की फिल्म गुरु में ऐश्वर्या की मुलाकात अभिषेक बच्चन से हुई. फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए.
दोनों रावण, धूम 2 कुछ ना कहो और सरकार जैसी कई फिल्मों में एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया. एक इंटरव्यू में अभिषेक ने खुलासा किया कि उन्होंने उमराव जान के दौरान ऐश्वर्या का प्रपोज किया था, जिसके बाद अमिताभ बच्चन के मुंबई स्थित आवास प्रतीक्षा में शादी के बंधन में बंध गए.
कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा
कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा बी-टाउन के हॉट कपल्स में से एक हैं. दोनों की मुलाकात शेरशाह (2021) के सेट पर हुई और काम करने के तुरंत बाद दोनों डेटिंग शुरू कर दी थी. यह जोड़ी अपने पहले और अब तक के एकमात्र ऑन-स्क्रीन प्रोजेक्ट में एक साथ नजर आई है. दोनों अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा था. लगभग डेढ़ साल की डेटिंग के बाद 7 फरवरी 2023 को शादी के बंधन में बंधे.
जेनेलिया देशमुख-रितेश देशमुख
जेनेलिया देशमुख और रितेश देशमुख बॉलीवुड की सबसे क्यूट जोड़ी हैं. इस जोड़ी की मुलाकात एक टेस्ट शूट के दौरान हुई थी और बाद में अपनी पहली फिल्म 'तुझे मेरी कसम' (2003) की शूटिंग के दौरान डेटिंग शुरू कर दी.
नौ साल बाद 3 फरवरी, 2012 को इस जोड़ी ने एक दूसरे से शादी कर ली. उन्होंने दो शादियां कीं- पहली पारंपरिक मराठी शादी और दूसरी ईसाई धर्म के रीति-रिवाज के साथ. दंपति के पहले बच्चे रियान का जन्म 2014 में हुआ और उनके दूसरे बेटे राहिल का जन्म 2016 में हुआ. यह कपल आज भी जहां एक साथ जाते हैं, छा जाते हैं. दोनों एक साथ इंस्टाग्राम पर रील्स भी काफी बनाते हैं.
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की पहली मीटिंग फिल्मफेयर फोटोशूट के दौरान हुई थी, लेकिन दोनों के बीच प्यार की चिंगारी इंटरनेशनल खिलाड़ी (1999) के सेट पर उड़ी थी. यह पहली बार था जब दोनों बड़े पर्दे पर साथ नजर आए थे.
इस जोड़ी की लव स्टोरी काफी अजीबो गरीब है. जैसे कि ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के प्रपोजल पर सहमति जताने से पहले अपने परिवार के स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी मांगी थी. लेकिन ट्विंकल को एक शर्त हारने की वजह से खिलाड़ी कुमार से शादी करनी पड़ी.
कॉफी विद करण में कपल ने अपनी शादी के बारे में खुलासा किया था और बताया कि ट्विंकल अपनी फिल्म मेला को लेकर शर्त लगाई थी कि उनकी ये फिल्म सुपरहिट होगी. लेकिन अक्षय का मानना था कि यह फिल्म फ्लॉप होगी. दोनों के बीच शर्त लगी कि अगर मेला फ्लॉप हुई तो ट्विंकल को अक्षय से शादी करनी पड़ेगी. फिर क्या, अक्षय ये शर्त जीत जाते है और दोनों 2000 में शादी के बंधन में बंध जाते हैं. 22 सालों में वे बेटे आरव और बेटी नितारा के माता-पिता बन गए.