ETV Bharat / bharat

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 की मौत, मरने वालों में 10 महिलाएं-4 बच्चे शामिल; मुआवजे का ऐलान - STAMPEDE AT NEW DELHI STATION

मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख, मामूली रूप से घायलों को एक लाख रुपए मुआवजे का ऐलान.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मच गई
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मच गई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 15, 2025, 11:01 PM IST

Updated : Feb 16, 2025, 8:30 AM IST

नई दिल्लीः नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भीड़ के कारण भगदड़ मच गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई. वहीं 12 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्लेटफॉर्म नंबर 12,13,14,15 और 16 पर भारी भीड़ के कारण यह हादसा हुआ. केंद्र ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. एलएनजेपी अस्पताल में 15 और लेडी हार्डिंग अस्पताल में 3 लोगों को मृत घोषित किया गया. मृतक के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख, मामूली रूप से घायलों को एक लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया गया है.

लोक नायक अस्पताल प्रशासन ने 18 लोगों की मौत की पुष्टि की है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रविवार को अवकाश होने के कारण शनिवार को प्रयागराज जाने के लिए काफी संख्या में लोग जुट गए. शनिवार को जनरल टिकट भी काफी काटे गए.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ (ETV Bharat)

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर घटना का जायजा लिया और मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के स्वजनों के प्रति संवेदना जताई है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

घटना प्लेटफार्म नंबर 14/15 पर रात करीब साढ़े आठ बजे उस समय हुई, जब यहां प्रयागराज की ओर जाने वाली दो ट्रेनों का यात्री इंतजार कर रहे थे, लेकिन ये ट्रेनें नहीं पहुंचीं, जिससे प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ एकत्रित हो गई.

वाराणसी जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस के प्लेटफार्म पर खड़ी होने से उसके यात्री भी प्लेटफार्म पर पहुंचना शुरू हो गए. ऐसे में भीड़ बढ़ गई और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई इंतजाम न होने के कारण धक्का-मुक्की होने लगी और अचानक भगदड़ मच गई. इससे कुछ लोग प्लेटफार्म पर गिर पड़े और भीड़ में कुचल गए.

रेल मंत्री ने कहा- स्थिति नियंत्रण में
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में है. दिल्ली पुलिस और आरपीएफ पहुंच गई. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. अचानक भीड़ को हटाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

पीटीआई के मुताबिक, रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि अचानक भीड़ के कारण, प्लेटफार्मों पर यात्रियों ने एक-दूसरे को धक्का दिया, जिससे उनमें से कुछ को मामूली चोटें आईं. रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने किसी भी ट्रेन को रद किए जाने से इन्कार किया. उन्होंने कहा कि अचानक हुई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तुरंत चार विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया. अब भीड़ काफी कम हो गई है.

1. मृतकों में 10 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल, कई घायल अस्पताल में भर्ती

2. महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वालों की जुटी थी भारी भीड़, प्लेटफार्म नंबर 14 व 15 घटना

3. लोकनायक में 15 और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में तीन की मौत

4. नहीं मिली एंबुलेंस तो कुछ लोग ऑटो से परिजनों को लेकर अस्पताल भागे

5. प्रयागराज की ओर जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनों के विलंब से होने के कारण बढ़ी भीड़

पूर्व सीएम आतिशी की आई प्रतिक्रिया
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट लिखकर कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की घटना बेहद दुखद है. लोगों की सुरक्षा की न केंद्र सरकार को कोई फिक्र है और न ही आगे यूपी सरकार को. न प्रयागराज में कोई व्यवस्थाएं हैं और न ही देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात के कोई ठोस इंतजाम किए गए हैं. रेलवे विभाग से मेरी विनती है कि लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाएं.

दिल्ली एलजी का बयान
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण जान-माल के नुकसान और घायल होने की दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई है. इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. आगे लिखा कि मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की है. उन्हें स्थिति को संबोधित करने और उसका समाधान करने के लिए कहा गया है. मुख्य सचिव को डीडीएमए उपायों को लागू करने और राहत कर्मियों को तैनात करने के लिए कहा गया है. सभी अस्पताल संबंधित आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार हैं. मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को घटनास्थल पर रहने और राहत उपायों को नियंत्रित करने का निर्देश दिया है. मैं लगातार ऑपरेशन की निगरानी कर रहा हूं.

नई दिल्लीः नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भीड़ के कारण भगदड़ मच गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई. वहीं 12 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्लेटफॉर्म नंबर 12,13,14,15 और 16 पर भारी भीड़ के कारण यह हादसा हुआ. केंद्र ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. एलएनजेपी अस्पताल में 15 और लेडी हार्डिंग अस्पताल में 3 लोगों को मृत घोषित किया गया. मृतक के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख, मामूली रूप से घायलों को एक लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया गया है.

लोक नायक अस्पताल प्रशासन ने 18 लोगों की मौत की पुष्टि की है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रविवार को अवकाश होने के कारण शनिवार को प्रयागराज जाने के लिए काफी संख्या में लोग जुट गए. शनिवार को जनरल टिकट भी काफी काटे गए.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ (ETV Bharat)

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर घटना का जायजा लिया और मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के स्वजनों के प्रति संवेदना जताई है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

घटना प्लेटफार्म नंबर 14/15 पर रात करीब साढ़े आठ बजे उस समय हुई, जब यहां प्रयागराज की ओर जाने वाली दो ट्रेनों का यात्री इंतजार कर रहे थे, लेकिन ये ट्रेनें नहीं पहुंचीं, जिससे प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ एकत्रित हो गई.

वाराणसी जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस के प्लेटफार्म पर खड़ी होने से उसके यात्री भी प्लेटफार्म पर पहुंचना शुरू हो गए. ऐसे में भीड़ बढ़ गई और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई इंतजाम न होने के कारण धक्का-मुक्की होने लगी और अचानक भगदड़ मच गई. इससे कुछ लोग प्लेटफार्म पर गिर पड़े और भीड़ में कुचल गए.

रेल मंत्री ने कहा- स्थिति नियंत्रण में
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में है. दिल्ली पुलिस और आरपीएफ पहुंच गई. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. अचानक भीड़ को हटाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

पीटीआई के मुताबिक, रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि अचानक भीड़ के कारण, प्लेटफार्मों पर यात्रियों ने एक-दूसरे को धक्का दिया, जिससे उनमें से कुछ को मामूली चोटें आईं. रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने किसी भी ट्रेन को रद किए जाने से इन्कार किया. उन्होंने कहा कि अचानक हुई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तुरंत चार विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया. अब भीड़ काफी कम हो गई है.

1. मृतकों में 10 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल, कई घायल अस्पताल में भर्ती

2. महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वालों की जुटी थी भारी भीड़, प्लेटफार्म नंबर 14 व 15 घटना

3. लोकनायक में 15 और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में तीन की मौत

4. नहीं मिली एंबुलेंस तो कुछ लोग ऑटो से परिजनों को लेकर अस्पताल भागे

5. प्रयागराज की ओर जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनों के विलंब से होने के कारण बढ़ी भीड़

पूर्व सीएम आतिशी की आई प्रतिक्रिया
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट लिखकर कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की घटना बेहद दुखद है. लोगों की सुरक्षा की न केंद्र सरकार को कोई फिक्र है और न ही आगे यूपी सरकार को. न प्रयागराज में कोई व्यवस्थाएं हैं और न ही देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात के कोई ठोस इंतजाम किए गए हैं. रेलवे विभाग से मेरी विनती है कि लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाएं.

दिल्ली एलजी का बयान
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण जान-माल के नुकसान और घायल होने की दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई है. इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. आगे लिखा कि मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की है. उन्हें स्थिति को संबोधित करने और उसका समाधान करने के लिए कहा गया है. मुख्य सचिव को डीडीएमए उपायों को लागू करने और राहत कर्मियों को तैनात करने के लिए कहा गया है. सभी अस्पताल संबंधित आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार हैं. मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को घटनास्थल पर रहने और राहत उपायों को नियंत्रित करने का निर्देश दिया है. मैं लगातार ऑपरेशन की निगरानी कर रहा हूं.

Last Updated : Feb 16, 2025, 8:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.