नई दिल्लीः नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भीड़ के कारण भगदड़ मच गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई. वहीं 12 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्लेटफॉर्म नंबर 12,13,14,15 और 16 पर भारी भीड़ के कारण यह हादसा हुआ. केंद्र ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. एलएनजेपी अस्पताल में 15 और लेडी हार्डिंग अस्पताल में 3 लोगों को मृत घोषित किया गया. मृतक के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख, मामूली रूप से घायलों को एक लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया गया है.
लोक नायक अस्पताल प्रशासन ने 18 लोगों की मौत की पुष्टि की है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रविवार को अवकाश होने के कारण शनिवार को प्रयागराज जाने के लिए काफी संख्या में लोग जुट गए. शनिवार को जनरल टिकट भी काफी काटे गए.
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर घटना का जायजा लिया और मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के स्वजनों के प्रति संवेदना जताई है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
VIDEO | " 15 people were brought dead here (lnjp hospital) and their families have been informed, and around the same number of injured have been admitted here. this is a very tragic incident... all, expect two, have been identified. the injured are undergoing treatment. we pray… pic.twitter.com/5vriZJ25iI
— Press Trust of India (@PTI_News) February 15, 2025
घटना प्लेटफार्म नंबर 14/15 पर रात करीब साढ़े आठ बजे उस समय हुई, जब यहां प्रयागराज की ओर जाने वाली दो ट्रेनों का यात्री इंतजार कर रहे थे, लेकिन ये ट्रेनें नहीं पहुंचीं, जिससे प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ एकत्रित हो गई.
दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री और AAP नेता आतिशी ने ट्वीट किया, " नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। lnjp अस्पताल में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। कई लोग घायल भी हैं, जिनका इलाज चल रहा है। हमारे दो… pic.twitter.com/l0XbpCgC2I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2025
वाराणसी जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस के प्लेटफार्म पर खड़ी होने से उसके यात्री भी प्लेटफार्म पर पहुंचना शुरू हो गए. ऐसे में भीड़ बढ़ गई और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई इंतजाम न होने के कारण धक्का-मुक्की होने लगी और अचानक भगदड़ मच गई. इससे कुछ लोग प्लेटफार्म पर गिर पड़े और भीड़ में कुचल गए.
रेल मंत्री ने कहा- स्थिति नियंत्रण में
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में है. दिल्ली पुलिस और आरपीएफ पहुंच गई. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. अचानक भीड़ को हटाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
PM Narendra Modi tweets, " distressed by the stampede at new delhi railway station. my thoughts are with all those who have lost their loved ones. i pray that the injured have a speedy recovery. the authorities are assisting all those who have been affected by this stampede" pic.twitter.com/d5A3nZkYqD
— ANI (@ANI) February 15, 2025
पीटीआई के मुताबिक, रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि अचानक भीड़ के कारण, प्लेटफार्मों पर यात्रियों ने एक-दूसरे को धक्का दिया, जिससे उनमें से कुछ को मामूली चोटें आईं. रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने किसी भी ट्रेन को रद किए जाने से इन्कार किया. उन्होंने कहा कि अचानक हुई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तुरंत चार विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया. अब भीड़ काफी कम हो गई है.
1. मृतकों में 10 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल, कई घायल अस्पताल में भर्ती
2. महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वालों की जुटी थी भारी भीड़, प्लेटफार्म नंबर 14 व 15 घटना
3. लोकनायक में 15 और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में तीन की मौत
4. नहीं मिली एंबुलेंस तो कुछ लोग ऑटो से परिजनों को लेकर अस्पताल भागे
5. प्रयागराज की ओर जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनों के विलंब से होने के कारण बढ़ी भीड़
पूर्व सीएम आतिशी की आई प्रतिक्रिया
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट लिखकर कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की घटना बेहद दुखद है. लोगों की सुरक्षा की न केंद्र सरकार को कोई फिक्र है और न ही आगे यूपी सरकार को. न प्रयागराज में कोई व्यवस्थाएं हैं और न ही देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात के कोई ठोस इंतजाम किए गए हैं. रेलवे विभाग से मेरी विनती है कि लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाएं.
" deeply saddened by the unfortunate stampede that occurred at new delhi railway station. my prayers are with all those who have lost their loved ones. the entire team is working to assist all those who have been affected by this tragic incident," tweets ashwini vaishnaw, railway… pic.twitter.com/ZFTLWEPxxM
— ANI (@ANI) February 15, 2025
दिल्ली एलजी का बयान
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण जान-माल के नुकसान और घायल होने की दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई है. इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. आगे लिखा कि मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की है. उन्हें स्थिति को संबोधित करने और उसका समाधान करने के लिए कहा गया है. मुख्य सचिव को डीडीएमए उपायों को लागू करने और राहत कर्मियों को तैनात करने के लिए कहा गया है. सभी अस्पताल संबंधित आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार हैं. मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को घटनास्थल पर रहने और राहत उपायों को नियंत्रित करने का निर्देश दिया है. मैं लगातार ऑपरेशन की निगरानी कर रहा हूं.