ETV Bharat / state

दिल्ली के नांगलोई में मकान में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से कूदे लोग - FIRE IN NANGLOI DELHI

दिल्ली में एक मकान में आग लगने की घटना सामने आई है, जिसके दौरान छह लोग दूसरी मंजिल से कूद गए.

नांगलोई में मकान में लगी आग
नांगलोई में मकान में लगी आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 19, 2025, 11:40 AM IST

Updated : Feb 19, 2025, 12:51 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के नांगलोई में जनता मार्केट इलाके के एक मकान में लगी आग से बचने के लिए छह लोग उसकी दूसरी मंजिल से कूद गए. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. डीएफएस ने अपने बयान में बताया कि दूसरी मंजिल पर घरेलू सामान में सोमवार रात नौ बजकर 45 मिनट पर आग लग गई थी, जिसके बाद दमकलकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की.

दमकल अधिकारियों के अनुसार, ज्वाला पुरी क्षेत्र के अंतर्गत वाई-655, मोबाइल मार्केट, जनता मार्केट से रात नौ बजकर 45 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली. बयान में कहा गया कि दमकल विभाग की तीन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और कड़ी मशक्कत के बाद रात 11 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.

नांगलोई स्थित मकान में लगी भीषण आग (ETV Bharat)

हालांकि, दमकलकर्मियों के पहुंचने से पहले दूसरी मंजिल पर फंसे छह निवासियों के पास अपनी जान बचाने के लिए कूदने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. घायलों की पहचान प्रांजल (19), प्रीति (40), पंकज (40), पनव (18), वैभव (13) और श्वेता (20) के रूप में हुई है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि कंट्रोल रूम को रात 10 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली थी. आग बिल्डिंग के फर्स्ट और सेकंड फ्लोर पर लगी थी, जिससे बचने के लिए छह लोगों ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. इसके चलते उन्हें चोटें आईं. फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई गई है और आग लगने की वजह की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि हाल ही में नोएडा स्थित प्लाटिक कंपनी में भीषण आग लग गई थी, जिसे लगभग 15 अग्निशमन वाहनों की मदद से दमकलकर्मियों ने बुझाया था. राहत की बात यह रही कि घटना में कोई भी कर्मचारी फंसा था, वरना किसी की जान भी जा सकती थी.

यह भी पढ़ें-

नई दिल्ली: दिल्ली के नांगलोई में जनता मार्केट इलाके के एक मकान में लगी आग से बचने के लिए छह लोग उसकी दूसरी मंजिल से कूद गए. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. डीएफएस ने अपने बयान में बताया कि दूसरी मंजिल पर घरेलू सामान में सोमवार रात नौ बजकर 45 मिनट पर आग लग गई थी, जिसके बाद दमकलकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की.

दमकल अधिकारियों के अनुसार, ज्वाला पुरी क्षेत्र के अंतर्गत वाई-655, मोबाइल मार्केट, जनता मार्केट से रात नौ बजकर 45 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली. बयान में कहा गया कि दमकल विभाग की तीन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और कड़ी मशक्कत के बाद रात 11 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.

नांगलोई स्थित मकान में लगी भीषण आग (ETV Bharat)

हालांकि, दमकलकर्मियों के पहुंचने से पहले दूसरी मंजिल पर फंसे छह निवासियों के पास अपनी जान बचाने के लिए कूदने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. घायलों की पहचान प्रांजल (19), प्रीति (40), पंकज (40), पनव (18), वैभव (13) और श्वेता (20) के रूप में हुई है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि कंट्रोल रूम को रात 10 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली थी. आग बिल्डिंग के फर्स्ट और सेकंड फ्लोर पर लगी थी, जिससे बचने के लिए छह लोगों ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. इसके चलते उन्हें चोटें आईं. फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई गई है और आग लगने की वजह की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि हाल ही में नोएडा स्थित प्लाटिक कंपनी में भीषण आग लग गई थी, जिसे लगभग 15 अग्निशमन वाहनों की मदद से दमकलकर्मियों ने बुझाया था. राहत की बात यह रही कि घटना में कोई भी कर्मचारी फंसा था, वरना किसी की जान भी जा सकती थी.

यह भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 19, 2025, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.