नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तापमान बढ़ने के साथ ही गर्मी का अहसास होने लगा है. ऐसे में पावर कट और वाटर सप्लाई जैसी समस्याएं भी दिल्ली में बढ़ने लगी है. राजधानी में एक बार फिर से पानी की किल्लत लोगों को हो सकती है. दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार दो दिन दिल्ली में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. यह समस्या दिल्ली के 30 से ज्यादा इलाकों में रह सकती है.
दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, 15 से 17 फरवरी तक जल संकट दिल्ली के इन इलाकों में रहेगा. दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की वार्षिक सफाई के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो सकेगी.
दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार 15 फरवरी को एमआईजी जनकपुरी, वसुंधरा एनक्लेव, न्यू अशोक नगर, शालीमार बाग S1 और डी ब्लॉक, पीतमपुरा, पश्चिम विहार, रमेश नगर, कीर्ति नगर, मानसरोवर गार्डन, विकासपुरी, सरस्वती गार्डन, मस्जिद मोड फेस 1, श्रीनिवास पुरी जैसे इलाकों में 15 फरवरी को पानी नहीं आएग. वहीं, 17 फरवरी को ए ब्लॉक जनकपुरी, विकासपुरी ए ब्लॉक, विकासपुरी पॉकेट सी ई डब्ल्यू एस फ्लैट्स, मयूर विहार अर्चना अपार्टमेंट, पश्चिम विहार डी ब्लॉक, कर्मपुरा, पंजाबी बाग और मादीपुर में जलापूर्ति बाधित रहेगी.
दिल्ली जल बोर्ड का कहना है कि 17 फरवरी को ही मस्जिद मोड फेस 1, डीडीए फ्लैट गिरी नगर, गोविंदपुरी और गोविंदपुरी एक्सटेंशन, पूर्वी अपार्टमेंट्स डीडीए फ्लैट, सराय काले खा, मोती बाग क्षेत्र पॉकेट 12 कालकाजी एक्सटेंशन, सरिता विहार और जसोला विहार में जल आपूर्ति बाधित रहेगी.
ये भी पढ़ें: