नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग 2025 का पहला मैच गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोटांबी स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला गया. डब्ल्यूपीएल के पहले मुकाबले में गुजरात ने 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. आरसीबी ने लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर मैच को 6 विकेट से जीत लिया.
गुजरात जायंट्स ने पहले मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 201/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया. जीजी से मिले इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 202 रन बनाकर 9 बॉल बाकी रहते हुए 6 विकेट से जीत हासिल कर ली.
Stand up and applause 👏👏
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 14, 2025
Richa Ghosh with a cracking half-century 🔥
She has taken #RCB home with a stellar innings 🫡
Live 👉 https://t.co/jjI6oXJcBI #TATAWPL | #GGvRCB pic.twitter.com/i6PUZGB52I
गार्डनर की अर्धशतकीय पारी के चलते गुजरात ने बनाया 201 रन
गुजरात के लिए कप्तान एशले गार्डनर ने 37 बॉल में 3 चौके और 8 छक्कों के साथ 213.51 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 79 रनों की पारी खेली. उनके अलावा बैथ मूनी ने भी अर्धशतक लगाया. मूनी ने 42 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 52 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा डेंड्रा डॉटिन ने 3 चौके और 1 छक्के के साथ 25 रनों का योगदान दिया. वहीं लॉरा वोल्वार्ड्ट 6 और दयालन हेमलता 4 रन पर पवेलियन लौट गईं. आरसीबी की ओर से रेणुका सिंह ने 25 रन देकर 2 विकेट जबकि कनिका आहूजा ने 19 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.
5⃣0⃣- run partnership up 💪
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 14, 2025
Richa Ghosh and Kanika Ahuja take them to 162/4 🤝
With 4⃣ overs to go, which way is it going? 🤔
Live 👉 https://t.co/jjI6oXJcBI#TATAWPL | #GGvRCB pic.twitter.com/mbRdcFmVNh
आरसीबी के लिए एलिस पेरी और ऋचा घोष ने लगाए अर्धशतक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पारी की शुरुआत स्मृति मंधाना और डेनिएल व्याट-हॉज ने की लेकिन गुजरात की कप्तान एशले गार्डनर ने बल्ले के बाद से गेंद से भी धमाल मचाया. उन्होंने आरसीबी की पारी के दूसरे ही ओवर में 2 विकेट लेकर दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन की रहा दिखा दी. गार्डनर ने पहले मंधाना 9 और फिर हॉज 4 को पवेलियन भेज दिया. इसके साथ ही आरसीबी ने 14 रन पर दो विकेट गंवाए दिए.
THAT'S HUGE!!! 🚀#RichaGhosh is playing a blinder to lead #RCB's recovery as she smashes #AshGardner straight into the stands! 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 14, 2025
📺📱Start Watching FREE on JioHotstar👉 https://t.co/noU6zlsmNg #WPLOnJioStar 👉🏻 Gujarat Giants 🆚 Royal Challengers Bengaluru | LIVE NOW on… pic.twitter.com/J8Nj6BCnkO
इसके बाद एलिस पेरी ने 34 गेदों में 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 57 रनों की अर्धशतकीय पारी और राघवी बिस्ट ने 25 रनों का योगदान देकर स्कोर को 100 रन तक पहुंचाया. इसके बाद ऋचा घोष धमाकेदार बल्लेबाजी की और आरसीबी को मैच जीता दिया. ऋचा ने 27 बॉल में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से तूफानी 64 रनों की नाबाद पारी खेली आरसीबी को पहले मैच में 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दिला दी. गुजरात के लिए एशले गार्डनर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट भी हासिल किए.