ETV Bharat / sports

RCB ने पहले मैच में गुजरात को हराया, ऋचा घोष ने तूफानी अर्धशतक ठोक हार के जबड़े से छीनी जीत - WPL 2025

डब्ल्यूपीएल 2025 के पहले मैच में गुजरात को आरसीबी ने हरा दिया. इस मैच में ऋचा घोष ने तूफानी अर्धशतक ठोक टीम को जीत दिलाई

GG BEAT RCB
गुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 14, 2025, 11:03 PM IST

नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग 2025 का पहला मैच गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोटांबी स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला गया. डब्ल्यूपीएल के पहले मुकाबले में गुजरात ने 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. आरसीबी ने लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर मैच को 6 विकेट से जीत लिया.

गुजरात जायंट्स ने पहले मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 201/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया. जीजी से मिले इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 202 रन बनाकर 9 बॉल बाकी रहते हुए 6 विकेट से जीत हासिल कर ली.

गार्डनर की अर्धशतकीय पारी के चलते गुजरात ने बनाया 201 रन
गुजरात के लिए कप्तान एशले गार्डनर ने 37 बॉल में 3 चौके और 8 छक्कों के साथ 213.51 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 79 रनों की पारी खेली. उनके अलावा बैथ मूनी ने भी अर्धशतक लगाया. मूनी ने 42 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 52 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा डेंड्रा डॉटिन ने 3 चौके और 1 छक्के के साथ 25 रनों का योगदान दिया. वहीं लॉरा वोल्वार्ड्ट 6 और दयालन हेमलता 4 रन पर पवेलियन लौट गईं. आरसीबी की ओर से रेणुका सिंह ने 25 रन देकर 2 विकेट जबकि कनिका आहूजा ने 19 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.

आरसीबी के लिए एलिस पेरी और ऋचा घोष ने लगाए अर्धशतक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पारी की शुरुआत स्मृति मंधाना और डेनिएल व्याट-हॉज ने की लेकिन गुजरात की कप्तान एशले गार्डनर ने बल्ले के बाद से गेंद से भी धमाल मचाया. उन्होंने आरसीबी की पारी के दूसरे ही ओवर में 2 विकेट लेकर दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन की रहा दिखा दी. गार्डनर ने पहले मंधाना 9 और फिर हॉज 4 को पवेलियन भेज दिया. इसके साथ ही आरसीबी ने 14 रन पर दो विकेट गंवाए दिए.

इसके बाद एलिस पेरी ने 34 गेदों में 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 57 रनों की अर्धशतकीय पारी और राघवी बिस्ट ने 25 रनों का योगदान देकर स्कोर को 100 रन तक पहुंचाया. इसके बाद ऋचा घोष धमाकेदार बल्लेबाजी की और आरसीबी को मैच जीता दिया. ऋचा ने 27 बॉल में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से तूफानी 64 रनों की नाबाद पारी खेली आरसीबी को पहले मैच में 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दिला दी. गुजरात के लिए एशले गार्डनर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट भी हासिल किए.

ये खबर भी पढ़ें : WPL 2025 की आज से धमाकेदार शुरुआत, एक क्लिक में जानें टूर्नामेंट की सभी डिटेल्स

नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग 2025 का पहला मैच गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोटांबी स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला गया. डब्ल्यूपीएल के पहले मुकाबले में गुजरात ने 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. आरसीबी ने लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर मैच को 6 विकेट से जीत लिया.

गुजरात जायंट्स ने पहले मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 201/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया. जीजी से मिले इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 202 रन बनाकर 9 बॉल बाकी रहते हुए 6 विकेट से जीत हासिल कर ली.

गार्डनर की अर्धशतकीय पारी के चलते गुजरात ने बनाया 201 रन
गुजरात के लिए कप्तान एशले गार्डनर ने 37 बॉल में 3 चौके और 8 छक्कों के साथ 213.51 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 79 रनों की पारी खेली. उनके अलावा बैथ मूनी ने भी अर्धशतक लगाया. मूनी ने 42 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 52 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा डेंड्रा डॉटिन ने 3 चौके और 1 छक्के के साथ 25 रनों का योगदान दिया. वहीं लॉरा वोल्वार्ड्ट 6 और दयालन हेमलता 4 रन पर पवेलियन लौट गईं. आरसीबी की ओर से रेणुका सिंह ने 25 रन देकर 2 विकेट जबकि कनिका आहूजा ने 19 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.

आरसीबी के लिए एलिस पेरी और ऋचा घोष ने लगाए अर्धशतक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पारी की शुरुआत स्मृति मंधाना और डेनिएल व्याट-हॉज ने की लेकिन गुजरात की कप्तान एशले गार्डनर ने बल्ले के बाद से गेंद से भी धमाल मचाया. उन्होंने आरसीबी की पारी के दूसरे ही ओवर में 2 विकेट लेकर दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन की रहा दिखा दी. गार्डनर ने पहले मंधाना 9 और फिर हॉज 4 को पवेलियन भेज दिया. इसके साथ ही आरसीबी ने 14 रन पर दो विकेट गंवाए दिए.

इसके बाद एलिस पेरी ने 34 गेदों में 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 57 रनों की अर्धशतकीय पारी और राघवी बिस्ट ने 25 रनों का योगदान देकर स्कोर को 100 रन तक पहुंचाया. इसके बाद ऋचा घोष धमाकेदार बल्लेबाजी की और आरसीबी को मैच जीता दिया. ऋचा ने 27 बॉल में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से तूफानी 64 रनों की नाबाद पारी खेली आरसीबी को पहले मैच में 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दिला दी. गुजरात के लिए एशले गार्डनर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट भी हासिल किए.

ये खबर भी पढ़ें : WPL 2025 की आज से धमाकेदार शुरुआत, एक क्लिक में जानें टूर्नामेंट की सभी डिटेल्स
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.