हैदराबाद: ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) ने कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' पर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी की कड़ी निंदा की है. इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ शो पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
रणवीर इलाहाबादिया विवाद के बाद एआईसीडब्ल्यूए ने सोमवार शाम को एक प्रेस रिलीज जारी की और कहा कि पेरेंट्स पर रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी आपत्तिजनक थी और 'सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों' के खिलाफ थी. एसोसिएशन ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से भी शो का 'बायकॉट' करने और इसमें शामिल व्यक्तियों के साथ किसी भी तरह के कोलैबोरेशन को बंद करने का आग्रह किया है.
एआईसीडब्ल्यूए की प्रेस रिलीज
एआईसीडब्ल्यूए ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है, अखिल भारतीय सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) समय रैना के होस्ट किए गए यूट्यूब शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' पर की गई निंदनीय और आपत्तिजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता है.'
आगे लिखा है, 'शो में भाग लेने वाले रणवीर इलाहाबादिया ने हाल ही में एक एपिसोड में घिनौने और घटिया बयान दिए, जो हमारे सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों के लिए बेहद अपमानजनक हैं. ऐसी अपमानजनक कंटेट पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हमारे समाज के नैतिक ताने-बाने के लिए एक बड़ा खतरा है. AICWA ऐसे घिनौना शो का कभी सपोर्ट नहीं करेगा. हमारी इंडस्ट्री हमेशा से ऐसे कंटेंट के खिलाफ खड़ा रहा है जो अनादर को बढ़ावा देता है और सामाजिक सद्भाव को कमजोर करता है.'
Press Release by All Indian Cine Workers Association (AICWA)
— All Indian Cine Workers Association (@AICWAofficial) February 10, 2025
Date: 10th February 2025
Subject: Strong Condemnation and Immediate Ban on “India’s Got Latent”
The All Indian Cine Workers Association (AICWA) vehemently condemns the reprehensible and offensive remarks made on the… pic.twitter.com/ji3V9MzNwa
बयान में आगे कहा गया, 'पूरे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करते हुए एआईसीडब्ल्यूए आधिकारिक तौर पर इंडिया गॉट लेटेंट का बायकॉट करता है. हम सभी एक्पर, फिल्म मेकर्स, निर्देशकों और तकनीशियनों से आग्रह करते हैं कि वे इस शो में शामिल व्यक्तियों, जिनमें होस्ट समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया शामिल हैं, के साथ किसी भी तरह का कोलैबोरेशन तुरंत बंद कर दें. इसके बाद, इन व्यक्तियों को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से कोई सपोर्ट नहीं मिलेगा.'
एआईसीडब्ल्यूए ने मांगों की एक लिस्ट भी जोड़ी, जिसमें 'इंडिया गॉट लेटेंट' पर पूर्ण प्रतिबंध, रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई, सभी जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर और इसी तरह की घटनाओं को रोकने के लिए डिजिटल कंटेट के लिए सख्त नियम शामिल हैं.
क्या है मामला?
यह विवाद तब शुरू हुआ जब रणवीर इलाहाबादिया उर्फ बीयरबाइसेप्स ने 'इंडिया गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड में पहुंचे और एक कंटेस्टेंट से पेरेंट्स को लेकर गंदा और भद्दा मजाक किया. उनका ये जोक सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके कारण कलाकारों और सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से व्यापक प्रतिक्रिया मिली हुई. सबने रणवीर के इस बयान की निंदा की है.
मामले को बढ़ता देख रणवीर इलाहाबादिया ने बीते सोमवार (10 दिसंबर) को अपने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया और शो के यूट्यूब एपिसोड के दौरान इनसेंसिटिव तरीके से की गई अपने अनुचित टिप्पणियों के लिए माफी मांगी. इसके बावजूद भी जाने-माने लोग समेत अन्य लो रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी की निंदा कर रहे हैं.