कोटा : देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE MAIN 2025) का आयोजन 22 से 30 जनवरी के बीच किया गया था. इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दी थी. इन पर स्टूडेंट्स से आपत्ति ली गई थी. स्टूडेंट्स की आपत्ति के बाद अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने फाइनल आंसर की जारी कर दी है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि प्रोविजनल आंसर की में 6 प्रश्नों को ड्रॉप किया गया है. साथ ही एक प्रश्न के दो उत्तरों को सही माना है. ड्रॉप किए गए प्रश्नों में सबसे ज्यादा फिजिक्स के चार प्रश्न हैं, जबकि मैथमैटिक्स और केमिस्ट्री का एक-एक प्रश्न हैं. वहीं, फिजिक्स के एक प्रश्न के दो उत्तरों को सही माना गया है, जिनमें एक उत्तर सभी मीडियम के कैंडिडेट्स के लिए है, जबकि दूसरा उत्तर हिंदी और गुजराती मीडियम के कैंडिडेट्स के लिए है.
इसे भी पढ़ें- JEE MAIN 2025: NTA ने ड्राप किया एक प्रश्न, 10 शिफ्ट के 17 सवालों पर एक्सपर्ट्स की आपत्ति
जल्द जारी होगी परिणाम : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन जनवरी सेशन के स्कोर कार्ड जारी करने की तारीख 12 जनवरी दी थी. ऐसे में अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही इसका परिणाम जारी कर सकती है. हो सकता है आज को भी इसका रिजल्ट जारी कर दिया जाए, क्योंकि फाइनल रिजल्ट के आधार पर कैंडिडेट्स अपना स्कोर कार्ड खुद भी तैयार कर सकते हैं. आपको बता दें कि एनटीए ने 4 फरवरी को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, जिन पर 6 फरवरी तक आपत्ति दर्ज कराई गई थी. इस पर स्टूडेंट्स और कोटा के एक्सपर्ट्स के अध्ययन के बाद पांच दिनों में 10 पारियों में हुई परीक्षा में 17 सवालों के जवाब पर आपत्ति जताई गई थी.
शिफ्ट के अनुसार यह प्रश्न किए गए हैं ड्रॉप
- 22 जनवरी को हुए सेकंड शिफ्ट के एग्जाम में फिजिक्स का क्वेश्चन नंबर 20 ड्रॉप किया गया है.
- 23 तारीख को पहली शिफ्ट में फिजिक्स का क्वेश्चन नंबर 25 ड्रॉप किया गया है.
- 28 जनवरी के सेकंड शिफ्ट में फिजिक्स क्वेश्चन नंबर पहले में दो उत्तरों को सही माना गया है, जिसमें एक सभी मीडियम के विद्यार्थियों के लिए और दूसरा हिंदी और गुजराती मीडियम के विद्यार्थियों के लिए है.
- 28 जनवरी को ही दूसरी शिफ्ट में केमिस्ट्री का प्रश्न नंबर 3 ड्रॉप किया गया है.
- 29 जनवरी को पहली शिफ्ट में फिजिक्स का क्वेश्चन नंबर 16 ड्रॉप किया गया है.
- 29 जनवरी को सेकंड शिफ्ट में मैथमेटिक्स का क्वेश्चन नंबर 17 ड्रॉप किया गया है.
- 29 जनवरी को ही सेकंड शिफ्ट की परीक्षा में फिजिक्स का क्वेश्चन नंबर 11 ड्रॉप किया गया है.