कोटा: राजस्थान के मंत्रिमंडल और विधायकों को महाकुंभ में स्नान के लिए सरकार लेकर गई थी. खुद मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मंत्री और विधायक गए थे. वहां पर मंत्रिमंडल की बैठक भी हुई थी. सभी के लिए हवाई यात्रा का प्रबंध किया गया था. इसके अलावा विशेष स्नान की व्यवस्थाएं भी की गई थीं. लगभग सभी विधायक जोड़ के साथ पहुंचे थे. वहीं, कुछ भाजपा के विधायक अनुपस्थित थे. इन विधायकों से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूछा कि वह क्यों महाकुंभ में नहीं पहुंचे.
ऐसा कोटा एयरपोर्ट पर हुआ, जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को कोटा दौरे पर आए थे. एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी करने के लिए मंत्री, विधायक और अधिकारी पहुंचे थे. उनकी अगवानी जैसे ही कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने की, मुख्यमंत्री भजनलाल ने उनसे पूछा कि आप महाकुंभ में नजर नहीं आए. इस पर विधायक संदीप शर्मा ने जवाब दिया कि वह शादी समारोह में चले गए थे. इसके चलते ही महाकुंभ में नहीं पहुंचे.
इसके बाद विधायक कल्पना देवी ने जैसे ही बुके सीएम शर्मा को दिया, उन्होंने यह सवाल दोबारा दोहरा दिया. कल्पना देवी ने स्वीकार किया कि वे अनुपस्थित थीं. इस पर सीएम ने जवाब दिया कि उनसे हम कह देते, आपको आना था. हालांकि, विधायक संदीप शर्मा ने 5 फरवरी को ही कुंभ में परिवार के साथ स्नान किया है. इसकी जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो के सहित डाली थी.
पढ़ें : सीएम भजनलाल बोले- कांग्रेस ने किसान, मजदूर और गरीब के साथ अन्याय किया - DHAKAD MAHASABHA CONVENTION
दिलावर से बोले- रात भर चल कर आए वापस : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगवानी सबसे पहले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने की. इस दौरान सीएम शर्मा ने उनसे पूछा कि कब आ गए वापस, तो दिलावर ने जवाब दिया कि वह रात को ही. इस पर सीएम ने फिर कहा कि गाड़ी में ही सोते हुए आए होंगे. तब दिलावर ने दोबारा जवाब दिया कि रात को 3:00 पहुंचे थे. दूसरी तरफ कोटा पहुंचने पर शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व में टीलेश्वर महादेव के बाहर 51 किलो के पुष्पहार से मुख्यमंत्री भजनलाल का अभिनंदन किया गया. यहां राकेश जैन ने सीएम से कहा कि प्रयागराज से सीधे चंबल की धरती कोटा की माटी पर पधारने से सभी कोटावासियों को संगम की डुबकी का पुण्य मिलेगा.
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) February 8, 2025
सीएम साथ ले गए जिला अध्यक्षों को : जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्षों और संगठन की बैठक थी. अगवानी के दौरान शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन और देहात के प्रेम गोचर एयरपोर्ट पर मौजूद थे. ऐसे में मुख्यमंत्री भजनलाल ने दोनों से पूछा कि वे जयपुर मीटिंग में नहीं गए हैं क्या? तब दोनों ने जवाब दिया कि आपके दौरे के कारण कोटा ही रुकना पड़ा. हालांकि, मुख्यमंत्री कोटा से जयपुर जाते समय दोनों जिला अध्यक्षों को अपने साथ प्लेन से जयपुर ले गए.