ETV Bharat / bharat

पीएम की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी खास मुलाकात, नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे - PM MODI FOREIGN TOUR

पीएम मोदी अमेरिका दौरे से पहले पहले फ्रांस पहुंच गए हैं. यहां पर वे एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह अध्यक्षता करेंगे.

PM MODI FOREIGN TOUR
विदेश दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी. (PIB)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 10, 2025, 1:48 PM IST

Updated : Feb 10, 2025, 10:54 PM IST

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को फ्रांस और संयुक्त राज्य अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से रवाना हुए. वहीं देर रात पीएम मोदी पेरिस पहुंच गए. फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10-12 फरवरी तक फ्रांस में रहेंगे, जहां वे एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. इसके बाद वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत करने के लिए अमेरिका के लिए रवाना होंगे.

ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में पहली मुलाकातः राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए पदभार संभालने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात होगी. इससे पहले, पीएम मोदी ने जून 2017 में यूएसए का दौरा किया था. फरवरी 2020 में राष्ट्रपति ट्रंप की भारत की राजकीय यात्रा की मेजबानी की थी. दोनों नेताओं के बीच 6 नवंबर 2024 और 27 जनवरी 2025 को फोन पर भी बात हुई थी. हाल में अमेरिका से भेजे गये अवैध प्रवासी भारतीयों के बाद यह यात्रा और भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

रात्रि भोज में होंगे शामिलः पीएम मोदी सोमवार शाम को पेरिस पहुंचने के बाद, राष्ट्रपति मैक्रों द्वारा एलिसी पैलेस में आयोजित रात्रिभोज में भाग लेंगे. जिसका आयोजन सरकार प्रमुखों और राष्ट्र प्रमुखों के सम्मान में किया जा रहा है. इस रात्रिभोज में बड़ी संख्या में तकनीकी क्षेत्र के सीईओ और शिखर सम्मेलन में आमंत्रित अन्य कई विशिष्ट व्यक्तियों के भी शामिल होने की संभावना है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी 11 फरवरी को राष्ट्रपति मैक्रों के साथ एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे.

सीईओ फोरम को संबोधित करेंगेः एआई शिखर सम्मेलन के बाद, यात्रा में द्विपक्षीय भागीदारी भी होगी. प्रधानमंत्री मोदी तथा राष्ट्रपति मैक्रों भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 11 फरवरी की शाम को मार्सिले जाएंगे. फ्रांसीसी राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में रात्रिभोज का भी आयोजन करेंगे. 12 फरवरी को दोनों नेता युद्ध कब्रिस्तान का दौरा करेंगे और वहां प्रथम विश्व युद्ध में भारतीय सैनिकों द्वारा दिए गए बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटनः राष्ट्रपति मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस में प्रथम भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करने के लिए ऐतिहासिक फ्रांसीसी शहर मार्सिले की यात्रा भी करेंगे. अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर परियोजना का भी दौरा करेंगे, जिसमें भारत, वैश्विक भलाई के लिए ऊर्जा का उपयोग करने के लिए फ्रांस सहित भागीदार देशों के संघ का सदस्य है.

इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी 12 फरवरी से करेंगे अमेरिका का दौरा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी मुलाकात

इसे भी पढ़ेंः अमेरिकी मीडिया ने प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा को विशेष कवरेज दी

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को फ्रांस और संयुक्त राज्य अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से रवाना हुए. वहीं देर रात पीएम मोदी पेरिस पहुंच गए. फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10-12 फरवरी तक फ्रांस में रहेंगे, जहां वे एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. इसके बाद वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत करने के लिए अमेरिका के लिए रवाना होंगे.

ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में पहली मुलाकातः राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए पदभार संभालने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात होगी. इससे पहले, पीएम मोदी ने जून 2017 में यूएसए का दौरा किया था. फरवरी 2020 में राष्ट्रपति ट्रंप की भारत की राजकीय यात्रा की मेजबानी की थी. दोनों नेताओं के बीच 6 नवंबर 2024 और 27 जनवरी 2025 को फोन पर भी बात हुई थी. हाल में अमेरिका से भेजे गये अवैध प्रवासी भारतीयों के बाद यह यात्रा और भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

रात्रि भोज में होंगे शामिलः पीएम मोदी सोमवार शाम को पेरिस पहुंचने के बाद, राष्ट्रपति मैक्रों द्वारा एलिसी पैलेस में आयोजित रात्रिभोज में भाग लेंगे. जिसका आयोजन सरकार प्रमुखों और राष्ट्र प्रमुखों के सम्मान में किया जा रहा है. इस रात्रिभोज में बड़ी संख्या में तकनीकी क्षेत्र के सीईओ और शिखर सम्मेलन में आमंत्रित अन्य कई विशिष्ट व्यक्तियों के भी शामिल होने की संभावना है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी 11 फरवरी को राष्ट्रपति मैक्रों के साथ एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे.

सीईओ फोरम को संबोधित करेंगेः एआई शिखर सम्मेलन के बाद, यात्रा में द्विपक्षीय भागीदारी भी होगी. प्रधानमंत्री मोदी तथा राष्ट्रपति मैक्रों भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 11 फरवरी की शाम को मार्सिले जाएंगे. फ्रांसीसी राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में रात्रिभोज का भी आयोजन करेंगे. 12 फरवरी को दोनों नेता युद्ध कब्रिस्तान का दौरा करेंगे और वहां प्रथम विश्व युद्ध में भारतीय सैनिकों द्वारा दिए गए बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटनः राष्ट्रपति मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस में प्रथम भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करने के लिए ऐतिहासिक फ्रांसीसी शहर मार्सिले की यात्रा भी करेंगे. अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर परियोजना का भी दौरा करेंगे, जिसमें भारत, वैश्विक भलाई के लिए ऊर्जा का उपयोग करने के लिए फ्रांस सहित भागीदार देशों के संघ का सदस्य है.

इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी 12 फरवरी से करेंगे अमेरिका का दौरा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी मुलाकात

इसे भी पढ़ेंः अमेरिकी मीडिया ने प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा को विशेष कवरेज दी

Last Updated : Feb 10, 2025, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.