नई दिल्ली: घर से निकलिए और कुछ ही किलोमीटर बाद टोल चुकाइए. फिर थोड़ा आगे बढ़िए, एक और टोल आपका इंतजार कर रहा होता है. लंबी दूरी तय करनी हो तो जेब और हल्की करनी पड़ती है. राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करने वालों के लिए यह रोज की कहानी है. लेकिन जल्द ही इससे राहत मिल सकती है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने संकेत दिया है कि सरकार टोल को लेकर जल्द ही बड़ा ऐलान करने वाली है, जिससे यात्रियों की परेशानी कम होगी.
क्या कहा मंत्री नेः नितिन गडकरी ने एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए कहा, "हमारी रिसर्च पूरी हो चुकी है और स्कीम की जल्द घोषणा की जाएगी." केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय राजमार्गों पर एक ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (जीएनएसएस) आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम शुरू करने पर काम कर रही है. इससे राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात का प्रवाह सुगम होगा. गडकरी ने स्वीकार किया कि सोशल मीडिया पर टोल कलेक्शन को लेकर लोग ट्रोल कर रहे हैं.
लोगों में आक्रोशः गडकरी ने कहा कि टोल कलेक्शन को लेकर लोगों में आक्रोश है. जल्दी ही उसे दूर कर लिया जाएगा. लोगों का गुस्सा शांत हो जाएगा. बता दें कि भारत में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क है. देश में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई 1,46,195 किमी है. देश का टोल कलेक्शन 2023-24 में 64,809 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक है.
आमदनी बढ़ने की उम्मीदः केंद्रीय मंत्री गडकरी का बयान ऐसे समय पर आया है, जब करीब एक हफ्ते पहले आए आम बजट 2025-26 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स छूट की सीमा को बढ़ाकर 12.75 लाख रुपये तक कर दिया गया है. इससे सरकार की आय एक लाख करोड़ रुपये कम होगी. वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी के हाथ में अधिक पैसा बचेगा और लोग पहले के मुकाबले अधिक खर्च कर पाएंगे.
इसे भी पढ़ेंः 'ट्रक ड्राइवरों की कमी से बढ़ रहे हैं हादसे': बोले, नितिन गडकरी
इसे भी पढ़ेंः हाईवे पर कार के लिए बनेगा मंथली और एनुअल टोल पास! जान लें सरकार की प्लानिंग