नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों ठंड और गर्मी दोनों ही महसूस की जा रही है. सोमवार सुबह 8 बजे दिल्ली का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं 11 फरवरी को अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री तक और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. साथ ही दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. 12 से 14 फरवरी तक तेज हवाएं चलने का अनुमान है, जिनकी गति 15 से 30 किलोमीटर तक रह सकती है. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
इससे पहले रविवार को दिल्ली का धूप निकलने से गर्मी का एहसास हुआ, वहीं तेज हवाओं से लोगों को हल्की ठंड भी महसूस हुई. अधिकतम तापमान सामान्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस अधिक 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में नमी का स्तर 97 से 23 प्रतिशत रहा. वहीं आसमान साफ रहा.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सोमवार सुबह 7:00 बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 258 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 145, गुरुग्राम में 212, गाजियाबाद में 160, ग्रेटर नोएडा में 181, नोएडा में एक्यूआई 160 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो आनंद विहार में 317, अशोक विहार में 303, बवाना में 322 और जहांगीरपुरी में 324, मुंडका में 328, रोहिणी में 308, वजीरपुर में 305, अलीपुर में 273, बुराड़ी क्रॉसिंग में 226, चांदनी चौक में 300 और मथुरा रोड में एक्यूआई 283 दर्ज किया गया.
वहीं डॉ. करणी सिंह शूटिंग राज्य में 245, डीटीयू में 205, द्वारका सेक्टर 8 में 292, आईजीआई एयरपोर्ट क्षेत्र में 225, आईटीओ में 298, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 209, लोधी रोड में 206, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 263, नरेला में 286, नेहरू नगर में 289, नॉर्थ कैंपस डीयू में 260, एनएसआईटी द्वारका में 241, पटपड़गंज में 273, पूसा में 264, आरके पुरम में 287, शादीपुर में 218, सिरी फोर्ट में 247, सोनिया विहार में 217, श्री अरविंदो मार्ग में 212 और विवेक विहार में एक्यूआई 284 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-
NHRC ने दिल्ली में इस सर्दी के मौसम में 56 दिन में 474 बेघर व्यक्तियों की मौत का स्वतः संज्ञान लिया
जम्मू-कश्मीर: बर्फबारी और बारिश से बढ़ी ठिठुरन, कई इलाकों में छाए रहेंगे बादल