नई दिल्ली: राज्यसभा में आज वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट को पेश किया गया. जिस पर भारी हंगामा हुआ है. बीजेपी की राज्यसभा सदस्य और वक्फ संशोधन कानून पर बनी जेपीसी की सदस्य रहीं मेधा कुलकर्णी ने रिपोर्ट पेश की. इसके बाद विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. यही हंगामा लोकसभा में भी दिखा और तमाम विपक्षी सदस्यों ने इस पर वॉकआउट किया. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत में केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल ने इस मुद्दे पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने विपक्ष के वॉकआउट पर हमला बोलते हुए कहा कि, विपक्ष अपनी जेब में संविधान को जेब में इस तरह रखकर चल रहा है जैसे वे खुद (एसपी बघेल) अपनी जवानी के दिनों में गुलशन नंदा, जेम्स बॉन्ड, जेम्स हेडली चेइज और अन्य साहित्यकारों के उपन्यास जेब में रखकर चलते थे.
केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि, संविधान हो या धार्मिक पुस्तकें उन्हें सम्मान से रखना चाहिए, मगर विपक्ष है कि, संविधान का माखौल उड़ा रहा है. केंद्रीय मंत्री बघेल ने कहा कि एक बार उन्होंने पवित्र कुरान शरीफ हैदराबाद में खरीदी थी. उन्होंने कहा कि, चूंकि उनके सुटकेस में गंदे बगैर धुले कपड़े थे इसलिए उन्होंने पूरे रास्ते कुरान शरीफ को अपने हाथ में रखकर चले आए थे. उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष मात्र हंगामा करना चाहता है.
केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल ने कहा कि, जेपीसी तभी दी जाती है जब कोई अति महत्वपूर्ण विषय पर कमेटी का गठन करना होता है. उन्होंने आगे कहा कि, जेपीसी में सर्वदलीय सांसद होते हैं. सभी दलों के महत्वपूर्ण सांसदों को शामिल किया जाता है. बावजूद अगर देखा जाए तो कोई भी ऐसी जेपीसी नहीं जिस पर विपक्ष हंगामा नहीं करता.
जेपीसी से जुड़े एक सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, ये कहीं नहीं लिखा है कि, नेता प्रतिपक्ष के विचारों को कॉपी पेस्ट किया जाए. ऐसे तो जेपीसी की रिपोर्ट बन ही नहीं पाएगी. इसके बाद भी उनके बातों को शामिल किया गया. उन्होंने कहा कि, विपक्ष की तमाम पार्टियों अल्पसंख्यकों के बीच में मुसलमानों के बीच में ये गलतफहमी फैला रही है कि उनका हक छीन लिया जाएगा उनकी जमीन छीन ली जाएगी. जबकि हकीकत यह है कि वक्फ की जमीन पर कहीं भी ना तो अस्पताल बने हैं ना एक भी स्कूल कॉलेज ही बने हैं. उन्होंने कहा कि, कहीं भी कल्याणकारी बातों के लिए वक्फ जमीन का इस्तेमाल नहीं हो रहा है.
ये भी पढ़ें: अमेरिका से निकाले गए भारतीयों का मुद्दा गरमाया! डंकी रूट से लेकर महाकुंभ पर क्या बोले BJP सांसद नरेश बंसल