हैदराबाद: हिंदू सनातन धर्म में सूर्य को सभी ग्रहों का राजा माना जाता है. इसके साथ-साथ वह सबसे बड़ा ग्रह भी है. जानकारी के मुताबिक सूर्य हर महीने अपनी राशि बदलता है. इस बार वे बुधवार 12 फरवरी 2025 को कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं. सूर्य के कुंभ राशि में गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर तकरीबन 1 महीने तक देखा जाएगा. ज्योतिष में सूर्य को पिता और आत्मा माना जाता है. आइये जानते हैं किन राशियों को रहना होगा सावधान और किन राशियों के लिए यह गोचर होगा शुभ.
- मेष राशि
सूर्य संक्रांति से एक महीने का समय मेष राशि वालों के लिए काफी अच्छा होगा. इस अवधि में आपको भाग्य का साथ मिलेगा और आपके रुके काम बनेंगे. सरकारी क्षेत्र से जुड़े काम में भी आपको फायदा होगा. व्यापार के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा. इस अवधि में आपको काफी मेहनत करनी होगी. केवल भाग्य के भरोसे न रहें. इस दौरान आपके मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी.
उपाय - जल में कुमकुम मिलाकर सूर्यदेव को अर्घ्य दें. - वृषभ राशि
सूर्य का कुंभ राशि में गोचर वृषभ राशि वाले लोगों के लिए काफी बेहतर और सकारात्मक होने वाला है. यह समय आपकी आर्थिक स्थिति के लिए अच्छा रहेगा. नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति के भी योग बनेंगे. इस दौरान कामकाज में आपका मन लगेगा. सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को भी इस दौरान लाभ होगा. हालांकि, इस अवधि में आप कामकाज में काफी व्यस्त रहेंगे, लेकिन आपको सरकार के साथ ही बड़े-बुजुर्गों का सहयोग मिलेगा.
उपाय - आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें, लाभ होगा. - मिथुन राशि
कुंभ संक्रांति से एक महीने तक का समय आपके लिए सामान्य से अच्छा है. आपके साहस में वृद्धि होगी. आप कुछ नया रिस्क ले सकते हैं. बिजनेस से जुड़ी यात्रा भी हो सकती है. गोचर के प्रभाव से आप में आत्मविश्वास देखने को मिलेगा. काम को पूरा करने में भी आसानी होगी. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. आय के नए स्रोत भी बनेंगे. नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति और वेतन वृद्धि के भी योग बनेंगे. गोचर के प्रभाव से आपकी सेहत में भी सुधार देखने को मिलेगा. इस दौरान बड़ों के साथ वाद-विवाद से बचें. - उपाय - गायत्री मंत्र का जाप करना आपके लिए अच्छा रहेगा
- कर्क राशि
सूर्य का कुंभ राशि में गोचर कर्क राशि वालों के लिए थोड़ी चिंताजनक रहेगी. हालांकि, यह समय आपके लिए सकारात्मक भी रहेगा. इस दौरान मेहनत से न घबराएं. जमकर मेहनत करें, आपको भाग्य का साथ मिलेगा. इससे आपके अटके हुए काम भी पूरे होंगे. पैतृक संपत्ति को लेकर चल रहे विवादों का भी समाधान होगा. इस दौरान बिजनेस पार्टनर और जीवनसाथी के साथ आपके मतभेद बढ़ सकते हैं. हालांकि, वैवाहिक जीवन में तनाव कुछ कम होगा. इस दौरान सेहत का भी ध्यान रखना होगा.
उपाय - भगवान शिव का अभिषेक करें, लाभ होगा. - सिंह राशि
सूर्य का कुंभ राशि में गोचर सिंह राशि वाले लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है. इस अवधि में आपको सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे. गोचर की इस अवधि में भी संपत्ति खासकर भूमि या वाहन खरीदने के भी योग बन रहे हैं. अधिकारियों के साथ भी आपके संबंध मजबूत होंगे. बिजनेस के सिलसिले में नए लोगों से मुलाकात होगी. इस दौरान आपके ऊपर काम का बोझ भी हो सकता है. शेयर मार्केट में निवेश से लाभ होगा. अविवाहितों के विवाह के योग भी बन रहे हैं. इस दौरान आपकी सेहत भी सामान्य रहेगी.
उपाय - सूर्याष्टक का पाठ करना शुभ फलदायी होगा. - कन्या राशि
सूर्य संक्रांति से एक महीने तक का समय आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. सूर्य के कुंभ राशि में गोचर के प्रभाव से विरोधियों पर आपकी विजय निश्चित होगी. इस महीने प्रमोशन हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों के काम में बदलाव भी हो सकता है. आपको वेतन वृद्धि के साथ प्रमोशन भी मिल सकता है. इस अवधि में सेहत से जुड़ी परेशानियां भी सामने आ सकती है. सेहत से जुड़े मामलों में आपको सावधानी बरतनी होगी.
उपाय - गायत्री चालीसा के पाठ से लाभ होगा. - तुला राशि
सूर्य के कुंभ राशि में गोचर के प्रभाव से तुला राशि वाले लोगों के लिए आने वाला एक महीना काफी चैलेंजिंग रहेगा. हालांकि, इस अवधि में सट्टेबाजी से आपको आय हो सकती है. इतना ही नहीं आपको इनकम के अप्रत्याशित स्रोत भी मिल सकते हैं. वैसे, इस दौरान आपको संतान संबंधी कोई चिंता हो सकती है. प्रेम जीवन में मतभेद का सामना भी करना पड़ सकता है.
उपाय - भगवान सूर्य को प्रतिदिन अर्घ्य दें, शुभ होगा. - वृश्चिक राशि
सूर्य के कुंभ राशि में गोचर का प्रभाव वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए मिलाजुला रहेगा. इस दौरान आपको बिजनेस मीटिंग में जाना हो सकता है. इस अवधि में आपको बिजनेस पार्टनर के साथ बहस से बचना चाहिए. मां के साथ भी किसी तरह का कोई मतभेद न हो, इसका ध्यान रखें. किसी की बात का आपको बुरा भी लग सकता है, इसलिए आपको बेहद ध्यान से काम करने की जरूरत है. इस दौरान आपका मन अशांत हो सकता है, ध्यान रखें.
उपाय - रोजाना गाय को गुड़ खिलाना शुभ फलदायी होगा. - धनु राशि
सूर्य का कुंभ राशि में गोचर धनु राशि वाले लोगों के लिए काफी अच्छा रहेगा. इस दौरान आप में आशावाद देखने को मिलेगा. इस अवधि में आप साहसी बने रहेंगे. हालांकि, चुनौतियां भी सामने आएंगी, लेकिन आपको इससे घबराने की जरूरत नहीं है. इस दौरान आपके घर पर मेहमान भी आ सकते हैं. अभी आपको स्वतंत्रता पसंद होगी और आप व्यक्तिगत विकास पर भी पूरा ध्यान देंगे. वैसे, इस दौरान ज्यादा रिस्क न लें.
उपाय - सूर्य गायत्री मंत्र का पाठ करना शुभ रहेगा. - मकर राशि
सूर्य मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं. सूर्य का कुंभ राशि में गोचर आपके लिए अच्छा रहेगा. हालांकि, इस दौरान आपको आर्थिक स्थिति को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है. वैसे, इस अवधि में आपको धन संबंधी कार्यों में भी काफी सफलता मिलेगी. परिवार के लोगों से चल रहे मतभेद दूर होंगे. आपको इस अवधि में अपनी सेहत का खास ध्यान रखना होगा. खानपान का भी खास ध्यान रखें.
उपाय - आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना अच्छा रहेगा. - कुंभ राशि
इस गोचर के साथ ही सूर्य अब आपकी ही राशि में प्रवेश कर रहे हैं. सूर्य का यह गोचर आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. कर्ज से भी राहत मिलेगी. हालांकि अभी आपमें अहं देखने को मिल सकता है. गोचर की इस अवधि में जीवनसाथी के साथ भी आपके मतभेद हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र में अपने व्यवहार को बेहद सरल रखें, इससे फायदा होगा.
उपाय - भगवान शिव का जलाभिषेक करना आपके लिए अच्छा रहेगा. - मीन राशि
सूर्य के कुंभ राशि में गोचर से एक महीने तक का समय आपके लिए अच्छा होगा. विरोधी आपसे परास्त होंगे. इस दौरान विदेश से जुड़ा कोई काम करने वालों को फायदा होगा. हालांकि, इस अवधि में आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है. ऐसे में आपको अत्यधिक खर्च पर कंट्रोल करने की जरूरत होगी. अगर आप सट्टा आदि में निवेश करना चाहते हैं, तो आपको विचार-विमर्श के बाद ही इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए. सेहत का भी ध्यान रखें.
उपाय - गाय को गुड़ खिलाएं, लाभ होगा.