गुवाहाटी: स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो 'Indias Got Latent' को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. हाल ही में शो के आए नए एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व आए थे. एक क्लिप में रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए पैरेंट्स को लेकर एक भद्दा सवाल पूछ लिया. जिसके बाद रणवीर सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं. इनके खिलाफ अब गुवाहाटी पुलिस ने भी एक एफआईआर दर्ज की है.
इन सभी पर अभद्रता और अश्लील चर्चा को बढ़ावा देने का आरोप लगा है. गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने इस मामले में साइबर पुलिस स्टेशन में कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. असम मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इस एफआईआर की जानकारी एक्स पर पोस्ट करते हुए दी.
Today @GuwahatiPol has registered an FIR against against certain Youtubers and social Influencers, namely
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) February 10, 2025
1. Shri Ashish Chanchlani
2. Shri Jaspreet Singh
3. Shri Apoorva Makhija
4. Shri Ranveer Allahbadia
5. Shri Samay Raina and others
for promoting obscenity and engaging in…
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को कहा कि गुवाहाटी पुलिस ने रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी और अन्य सहित प्रमुख कंटेंट क्रिएटर के खिलाफ कथित रूप से अभद्रता अश्लीलता को बढ़ावा देने और 'इंडियाज गॉट लेटेंट' नामक एक शो में अश्लील चर्चा में शामिल होने के लिए प्राथमिकी दर्ज की है.
असम सीएम ने कहा, आज@GuwahatiPolने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनके नाम हैं...
1. आशीष चंचलानी
2. जसप्रीत सिंह
3. अपूर्व मखीजा
4. रणवीर अल्लाहबादिया
5. समय रैना और अन्य
'इंडियाज गॉट लेटेंट' नामक शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने और अश्लील चर्चा में शामिल होने के लिए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने साइबर पीएस केस नंबर 03/2025 के तहत धारा 79/95/294/296 बीएनएस 2023 के तहत आईटी एक्ट, 2000 की धारा 67 के साथ सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952 की धारा 4/7 के साथ महिलाओं का अश्लील चित्रण (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4/6 के तहत मामला दर्ज किया है.
बता दें कि, मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ सोशल मीडिया पर आलोचनाओं की बाढ़ आ गई. वहीं कई लोग रणवीर के इस कमेंट पर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. रणवीर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए माफी भी मांगी है.
इस बीच, भारतीय इन्फ्लुएंसर्स एसोसिएशन के महासचिव नीलकांत बख्शी ने यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें बीयरबाइसेप्स के नाम से भी जाना जाता है, की एक रियलिटी कॉमेडी शो पर की गई टिप्पणियों की कड़ी निंदा की है और उन्हें 'घृणित रूप से अश्लील' और 'किसी भी तरह की शालीनता से परे' बताया है. एक्स पर एक पोस्ट में, नीलकांत बख्शी ने कहा कि वह टिप्पणियों से परेशान हैं और अल्लाहबादिया ने अपना असली रंग दिखाया है.
A social media influencer, @BeerBicepsGuy has shown his true colors by his disgustingly vulgar comments on a comedy show which is popular on Social Media, in the garb of freedom of speech.
— Neelkant Bakshi 🇮🇳 (@neelkantbakshi) February 10, 2025
This is beyond any shreds of decency.
As the general secretary of Bhartiya Influencers…
बख्शी ने कहा, "एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, @BeerBicepsGuy ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आड़ में सोशल मीडिया पर लोकप्रिय एक कॉमेडी शो पर अपनी घृणित रूप से अश्लील टिप्पणियों से अपना असली रंग दिखाया है. यह किसी भी तरह की शालीनता से परे है। भारतीय इन्फ्लुएंसर्स एसोसिएशन के महासचिव के रूप में, मैं व्यथित हूं और उनकी टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता हूं,"
I shouldn’t have said what I said on India’s got latent. I’m sorry. pic.twitter.com/BaLEx5J0kd
— Ranveer Allahbadia (@BeerBicepsGuy) February 10, 2025
रणवीर ने मांगी माफी
'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो के यूट्यूब एपिसोड के दौरान अल्लाहबादिया की "आपत्तिजनक" टिप्पणियों की चारों तरफ आलोचना हो रही है. आक्रोश के बाद, अल्लाहबादिया ने सोमवार को अपनी "टिप्पणियों" के लिए माफी मांगी, उन्हें 'अनुचित' और 'असंवेदनशील' करार दिया. अल्लाहबादिया ने शो पर अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगते हुए अपने एक्स अकाउंट पर एक मिनट का वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा, "मैंने इंडियाज गॉट लेटेंट पर जो कहा, वह मुझे नहीं कहना चाहिए था... मुझे खेद है."
शो में की गई विवादास्पद और आपत्तिजनक टिप्पणियों के बाद अल्लाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के आयोजकों के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें: WATCH: I'm Sorry... शिकायत दर्ज होने के बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी, बोले, 'मैं कॉमेडियन नहीं हूं..'