नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद अब भाजपा द्वारा सरकार गठन की कवायत चल रही है. दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए इस पर भाजपा का नेतृत्व मंथन कर रहा है. अगर नवगठित आठवीं विधानसभा की बात करें तो इसमें 33 नए चेहरे ऐसे हैं जो पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं. इनमें 11 पार्षद और एक मनोनीत निगम पार्षद भी शामिल हैं.
विधानसभा चुनाव में युवा चहरे: इन नए चेहरों में 28 भाजपा और पांच आम आदमी पार्टी के नए चेहरे भी शामिल हैं. इन युवा चेहरा में अगर बात करें तो सबसे युवा चेहरे के रूप में राजेंद्र नगर से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक उमंग बजाज शामिल हैं. वहीं, त्रिलोकपुरी से जीते बीजेपी के रविकांत उज्जैन भी युवा चेहरा हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के चांदनी चौक से जीते पुरनदीप साहनी, मटिया महल से आले मुहम्मद इकबाल, देवली से जीते प्रेम कुमार चौहान भी युवा चेहरा हैं.
भाजपा के 28 नए चहरे: भाजपा के संगम विहार के विधायक चंदन कुमार चौधरी, रविंद्र सिंह नेगी, संदीप सहरावत, कुलदीप सोलंकी, गजेंद्र दराल, प्रवेश रत्न, दीपक चौधरी और आप के जुबैर अहमद भी युवा चेहरे हैं. इन चेहरों में कुल 11 चेहरे ऐसे हैं, जिनके पास निगम पार्षद के रूप में काम करने का थोड़ा सा अनुभव भी है. वहीं, आले मुहम्मद इकबाल के पास तीन बार पार्षद रहते हुए थोड़ा ज्यादा अनुभव है. आले इकबाल एक बार दिल्ली के डिप्टी मेयर भी रहे हैं.
भाजपा की प्रचंड बहुमत: बता दें कि दिल्ली विधानसभा 2025 के लिए 5 फरवरी को वोटिंग हुई और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किए गए हैं, जिसमें भाजपा को बहुमत हासिल हुई. दिल्ली की सत्ता से पिछले 27 साल से दूर भाजपा को दिल्ली की जनता ने भरपूर समर्थन दिया है. 48 सीट जीतकर भाजपा ने बहुमत के 36 के आंकड़े को पार किया है. वोट प्रतिशत की बात करें तो भाजपा को इस बार 45.66 प्रतिशत वोट मिले हैं. वहीं आम आदमी पार्टी को 43.55 प्रतिशत मत मिले हैं. लगातार तीसरी बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली. वोट प्रतिशत की बात करें तो कांग्रेस को इस बार के विधानसभा चुनाव में 6.35 प्रतिशत वोट मिले हैं. इस चुनाव में कांग्रेस ने कई सीटों पर आम आदमी पार्टी का वोट काटने का काम किया, जिससे भाजपा को फायदा हुआ.
![33 नए चेहरे जो पहली बार पहुंचे हैं दिल्ली विधानसभा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-02-2025/23513741_info.png)
ये भी पढ़ें: