ETV Bharat / sports

PAK vs NZ ट्राई सीरीज फाइनल आज, जानें फ्री में कहां देख पाएंगे लाइव मैच? - PAK VS NZ FREE LIVE STREAMING

Pakistan ODI Tri-Series 2025 के फाइनल में आज मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. पढे़ं पूरी खबर.

Mohammad Rizwan and Mitchell Santner
मोहम्मद रिजवान और मिचेल सैंटनर (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 14, 2025, 9:53 AM IST

कराची : पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज शुक्रवार, 14 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान वनडे त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें मजबूत हैं और शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. दोनों टीमें इस फाइनल मैच को जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आत्मविश्वास के साथ जाना चाहेंगी. ऐसे में दोनों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद हैं.

न्यूजीलैंड की टीम इस ट्राई सीरीज में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका दोनों को रौंदकर महामुकाबले में पहुंची है. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्तान को 78 रनों से हराया था. फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच को 6 विकेट से जीतकर ब्लैककैप्स ने अपना फाइनल का टिकट पक्का किया था.

वहीं, पहले मैच में न्यूजीलैंड से मिली करारी हार के बाद मेजबान पाकिस्तान की टीम ने सीरीज में जबरदस्त वापसी की है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो वाले मुकाबले में पाकिस्तान ने वनडे इतिहास का अपना सबसे बड़ा सफल चेज किया. दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 353 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 49 ओवर में हासिल कर 6 विकेट से रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी. इस मैच में कप्तान मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 122 रन और दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज ने 134 रन बनाकर शानदार शतकीय पारी खेली थी.

PAK vs NZ हेड टू हेड
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 117 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें से 61 मैचों में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है. वहीं, न्यूजीलैंड ने 52 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच 3 मैच बेनतीजा रहे हैं वहीं 1 मैच टाई रहा है. दोनों टीमों के बीच की प्रतिद्वंद्विता हमेशा से रोमांचक रही है, जिसमें पाकिस्तान ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में आज भी दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.

पाकिस्तान वनडे ट्राई सीरीज फाइनल: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज फाइनल मैच से जुड़ी सभी अहम जानकारी :-

  • पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज फाइनल मैच कब है ?
    PAK vs NZ ट्राई सीरीज फाइनल मैच आज शुक्रवार, 14 फरवरी को खेला जाएगा.
  • पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज फाइनल कहां खेला जाएगा ?
    पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज फाइनल मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
  • पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज फाइनल मैच भारत में किस समय शुरू होगा ?
    पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. जिसके लिए टॉस दोपहर 2 बजे होगा.
  • पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज फाइनल मैच का लाइव प्रसारण कौन-से टीवी चैनल पर किया जाएगा ?
    PAK vs NZ ट्राई सीरीज फाइनल मैच का टीवी पर लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
  • पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड पहले ट्राई सीरीज फाइनल मैच को फ्री में लाइव कहां देखें ?
    PAK vs NZ ट्राई सीरीज फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. फैंस न्यूनतम शुल्क के साथ लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें :-

कराची : पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज शुक्रवार, 14 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान वनडे त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें मजबूत हैं और शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. दोनों टीमें इस फाइनल मैच को जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आत्मविश्वास के साथ जाना चाहेंगी. ऐसे में दोनों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद हैं.

न्यूजीलैंड की टीम इस ट्राई सीरीज में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका दोनों को रौंदकर महामुकाबले में पहुंची है. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्तान को 78 रनों से हराया था. फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच को 6 विकेट से जीतकर ब्लैककैप्स ने अपना फाइनल का टिकट पक्का किया था.

वहीं, पहले मैच में न्यूजीलैंड से मिली करारी हार के बाद मेजबान पाकिस्तान की टीम ने सीरीज में जबरदस्त वापसी की है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो वाले मुकाबले में पाकिस्तान ने वनडे इतिहास का अपना सबसे बड़ा सफल चेज किया. दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 353 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 49 ओवर में हासिल कर 6 विकेट से रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी. इस मैच में कप्तान मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 122 रन और दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज ने 134 रन बनाकर शानदार शतकीय पारी खेली थी.

PAK vs NZ हेड टू हेड
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 117 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें से 61 मैचों में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है. वहीं, न्यूजीलैंड ने 52 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच 3 मैच बेनतीजा रहे हैं वहीं 1 मैच टाई रहा है. दोनों टीमों के बीच की प्रतिद्वंद्विता हमेशा से रोमांचक रही है, जिसमें पाकिस्तान ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में आज भी दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.

पाकिस्तान वनडे ट्राई सीरीज फाइनल: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज फाइनल मैच से जुड़ी सभी अहम जानकारी :-

  • पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज फाइनल मैच कब है ?
    PAK vs NZ ट्राई सीरीज फाइनल मैच आज शुक्रवार, 14 फरवरी को खेला जाएगा.
  • पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज फाइनल कहां खेला जाएगा ?
    पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज फाइनल मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
  • पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज फाइनल मैच भारत में किस समय शुरू होगा ?
    पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. जिसके लिए टॉस दोपहर 2 बजे होगा.
  • पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज फाइनल मैच का लाइव प्रसारण कौन-से टीवी चैनल पर किया जाएगा ?
    PAK vs NZ ट्राई सीरीज फाइनल मैच का टीवी पर लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
  • पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड पहले ट्राई सीरीज फाइनल मैच को फ्री में लाइव कहां देखें ?
    PAK vs NZ ट्राई सीरीज फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. फैंस न्यूनतम शुल्क के साथ लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.