श्रीगंगानगर : जिले में बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे में काले रंग की स्प्रे कर एटीएम उखाड़ लिया. एटीएम में लगभग 5 लाख रुपए कैश था. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए कई जगह नाकाबंदी करवाई है. मामले की जांच की जा रही है.
रात दो बजे दिया वारदात को अंजाम : श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि घटना जिले के सूरतगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के गांव बीरमाना की है. रात्रि करीब 2 बजे बदमाश पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम केबिन में घुसे और उन्होंने सीसीटीवी कैमरे पर काली स्प्रे का छिड़काव कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने एटीएम को उखाड़ा और चोरी कर ले गए.
इसे भी पढे़ं. पुलिस की तत्परता ने बचाई एटीएम की बड़ी लूट, कोहरे का फायदा उठा फरार हुए बदमाश
एटीएम में था करीब 5 लाख रुपए कैश : बदमाश बोलोरो कैंपर में आए थे. एटीएम के अंदर करीब 5 लाख रुपए कैश था. जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले ही एटीएम में छह लाख का कैश डाला गया था, जिसमें से एक लाख रुपए कैश की ट्रांजैक्शन हो गई और पांच लाख रुपए कैश शेष था. पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक ने सूरतगढ़ पुलिस थाना में मामला दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया है.
पुलिस ने किया मौका मुआयना : घटना की सूचना मिलने पर सूरतगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने बदमाशों की धर पकड़ के लिए नाकाबंदी भी करवाई है. पुलिस ने इस मामले में जांच के लिए श्रीगंगानगर से भी टीम बुलाई गई है.