हैदराबाद : फाइनेंशियल तौर पर फरवरी का महीना काफी महत्वपूर्ण होता है. केंद्र सरकार ने बजट 2025-26 की घोषणा करने के साथ ही आयकर से जुड़े कई परिवर्तन कर दिए हैं. साथ ही बता दें कि वर्ष 2025 के दूसरे महीने में कई वित्तीय कामों को निपटाने की अंतिम तिथि भी है.
इतना ही नहीं फरवरी 2025 में आयकर से जुड़े कई कार्यों को पूरा करना आवश्यक है. अन्यथा भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं जुर्माना भरना भी पड़ सकता है, और वित्तीय संचालन भी प्रभावित हो सकता है. फलस्वरूप करदाता सही समय पर इन कार्यों को पूरा कर लें.
7 फरवरी तक इन कार्यों को पूरा करें
7 फरवरी को जनवरी 2025 के टीडीएस और टीसीएस देनदारी जमा करने की तारीख खत्म हो रही है. इसके सही समय पर पूरा अदा नहीं करने पर जुर्माना भरने का सामना करना पड़ सकता है.
यह काम 14 फरवरी तक करना जरूरी
इस दिन सेक्शन 194-IA, 194-IB और 194IM के तहत दिसंबर 2024 के लिए फॉर्म 16ए, 16बी और 16डी के लिए टैक्स डिडक्शन सर्टिफिकेट इश्यू करने की अंतिम तिथि है.
15 फरवरी तक निपटाएं यह दो काम
जनवरी 2025 के लिए पीएफ और ईएसआई कंट्रीब्यूशन डिपॉजिट करने की अंतिम तिथि इस दिन खत्म होने वाली है. इसके अलावा अक्टूबर और दिसंबर 2024 के बीच किए गए गैर-वेतन भुगतानों यानि फार्म 16ए के लिए त्रैमासिक टीडीएस प्रमाण पत्र जारी करने की अंतिम तारीख भी 15 फरवरी है.
ये भी पढ़ें- 12 लाख तक टैक्स फ्री का लाभ...नए टैक्स स्लैब कब से होंगे लागू?