ETV Bharat / state

कोहरे की चपेट में राजस्थान, सर्दी ने किया बेहाल, 21 जिलों में स्कूलों में बढ़ाया अवकाश - RAJASTHAN MAUSAM

प्रदेश में सर्दी के प्रकोप को देखते हुए बच्चों को राहत की सांस दी गई है. कई जिलों में जिलाधिकारी ने 8वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है.

प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरा
प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 6, 2025, 9:55 AM IST

Updated : Jan 6, 2025, 8:35 PM IST

जयपुर : देशभर सहित राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है. सर्दी के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है.. मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए भरतपुर, दौसा, अलवर, जयपुर, कोटा, गंगानगर, बारां, करौली, चूरू, झालावाड़, सवाई माधोपुर, कोटपुतली बहरोड, खैरथल-तिजारा, डीडवाना-कुचामन व डीग जिले में स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाया है. इसी प्रकार धौलपुर, झुंझुनू, करौली, टोंक, चित्तौड़गढ़, और हनुमानगढ़ जिले में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों में अवकाश बढ़ाया गया है. इसको लेकर इन जिलों के कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है.

राजधानी जयपुर में सुबह से ही कोहरा छाया रहा और विजिबिलिटी 50 मीटर के आसपास रही. गुरु गोविंद सिंह जयंती के मौके पर हालांकि स्कूलों में सरकारी अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन कुछ निजी स्कूल इस दौरान खुले रहे. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी इस दौरान प्रभावित हुई और धीमी रफ्तार में लाइट जलाकर वाहन चालक सड़कों से गुजरते हुए नजर आए.

कोहरे की चपेट में राजस्थान (ETV BHARAT JAIPUR)

15 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट : राज्य में आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और अधिकांश भागों में न्यूनतम के साथ ही अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. इस दौरान उत्तरी राजस्थान में कुछ स्थानों पर घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज 15 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार को राजस्थान के अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, अनूपगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी और डीग में घने कोहरे के साथ बारिश होने की आशंका जताई है. पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी कोहरा छाया रह सकता है.

इसे भी पढे़ं. राजस्थान में आज यहां होगी बारिश, जानिए 10 जनवरी तक मौसम का पूर्वानुमान

इन जिलों के स्कूलों में अवकाश बढ़ायाः मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए भरतपुर, दौसा और अलवर जिले में स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाया है. इसको लेकर इन जिलों के कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है. दौसा जिले के सभी स्कूलों में 7 जनवरी को अवकाश घोषित कर दिया है. इसे लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं, अलवर के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाया गया है. जिले में अब 11 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी. इस संबंध में जिला कलक्टर डॉ आर्तिका शुक्ला ने आदेश जारी कर दिए हैं. इसके पहले 5 जनवरी को भरतपुर कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं के बच्चों का अवकाश 9 जनवरी तक घोषित किया था.

चाकसू में विजिबिलिटी कम
चाकसू में विजिबिलिटी कम (ETV Bharat Jaipur)

वहीं, जयपुर जिले में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश 8 जनवरी तक बढ़ा दिए गए हैं. जिला कलेक्टर के निर्देश पर शीतलहर को देखते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने ये आदेश जारी किए. इधर, श्रीगंगानगर में भी शीतलहर को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है. यहां कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों की 11 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी गई है. 11 जनवरी तक सभी राजकीय व निजी विद्यालयों में अवकाश रहेगा. वहीं, कोटा जिले में जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों की शीतकालीन अवकाश बढ़ा दी है. इसी प्रकार बारां जिला कलेक्टर रोहिताश तोमर ने भी 9 जनवरी तक अवकाश स्कूलों में घोषित कर दिया है. इसी प्रकार करौली जिले में शीतलहर को देखते हुए जिला कलेक्टर निलाभ सक्सेना ने कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का 8 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है. साथ ही कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को सुबह 10 बजे के बादट स्कूल बुलाने के भी आदेश दिए हैं. चूरू जिले में भी शीतलहर के कारण जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने 1 से 8 तक के सरकारी और निजी स्कूलों में 7 जनवरी से 11 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है.

झालावाड़ जिले में भी जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड ने शीतकालीन अवकाश को 7 जनवरी से बढ़ाकर 11 जनवरी तक कर दिया गया है. यह आदेश जिले मे संचालित कक्षा 1 से 8 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयो में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं पर लागू होगा. उन्होंने कहा कि कोई संस्था प्रधान उक्त अवधि के दौरान कक्षा संचालन करता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. सवाई माधोपुर जिले में जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में 7 जनवरी से 11 जनवरी तक के लिए अवकाश घोषित किया है. वहीं, कोटपुतली बहरोड जिले में जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों का अवकाश 7 जनवरी से 11 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. खैरथल तिजारा जिले में जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों का अवकाश 7 जनवरी से 11 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. वहीं, डीडवाना-कुचामन जिले में 7 और 8 जनवरी के लिए अवकाश घोषित किया गया है. वहीं, डीग जिले में भी 9 जनवरी तक के लिए अवकाश को बढ़ाया गया है.

इसी प्रकार धौलपुर जिले में 7 से 9 जनवरी तक, झुंझुनू जिले में 7 से 11 जनवरी तक, करौली और टोंक जिले में 7 से 8 जनवरी तक, चित्तौड़गढ़ जिले में 7 से 9 जनवरी तक और हनुमानगढ़ जिले में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों में 7 से 11 जनवरी तक का अवकाश रहेगा. सभी जिलों में जिला कलेक्टर ने अवकाश के संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

श्रीगंगानगर में भी छाया घना कोहरा
श्रीगंगानगर में भी छाया घना कोहरा (ETV Bharat Sri Ganganagar)

10 जनवरी को एक्टिव होगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस : मौसम वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा के अनुसार 10 जनवरी से राजस्थान में एक मजबूत पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. 10 से 12 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इसका असर आने वाले कुछ दिनों तक रहेगा. इस बारिश के बाद प्रदेश में एक बार फिर शीतलहर का दौर शुरू होग. दिन और रात के तापमान में पांच डिग्री तक गिरावट दर्ज की जाएगी.

श्रीगंगानगर में शीतलहर का प्रभाव : श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 13.5 और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार देर रात शुरू हुए घने कोहरे का असर रविवार को पूरे दिन और सोमवार को भी बना हुआ है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. सड़कों पर विजिबिलिटी कम रही, जिससे वाहन धीमी गति से चल रहे हैं. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, अगले 24 घंटों में शीतलहर का प्रभाव और बढ़ सकता है. तापमान में गिरावट आने के साथ-साथ बूंदाबांदी की संभावना भी है, जिससे लोगों को और अधिक कठिनाई हो सकती है.

करौली में सर्दी का सितम : करौली जिले में घना कोहरा छाने से लोगों की दिनचर्या बदल गई है. लोग अलाव जलाकर तापते हुए नजर आ रहे हैं. बाजार भी जल्दी बंद होने लगे. मौसम विभाग में तीन-चार दिनों तक सर्दी बढ़ने का अलर्ट जारी कर रखा है. साथ ही संभाग में मावट होने का भी अलर्ट जारी कर रखा है.

जयपुर : देशभर सहित राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है. सर्दी के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है.. मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए भरतपुर, दौसा, अलवर, जयपुर, कोटा, गंगानगर, बारां, करौली, चूरू, झालावाड़, सवाई माधोपुर, कोटपुतली बहरोड, खैरथल-तिजारा, डीडवाना-कुचामन व डीग जिले में स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाया है. इसी प्रकार धौलपुर, झुंझुनू, करौली, टोंक, चित्तौड़गढ़, और हनुमानगढ़ जिले में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों में अवकाश बढ़ाया गया है. इसको लेकर इन जिलों के कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है.

राजधानी जयपुर में सुबह से ही कोहरा छाया रहा और विजिबिलिटी 50 मीटर के आसपास रही. गुरु गोविंद सिंह जयंती के मौके पर हालांकि स्कूलों में सरकारी अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन कुछ निजी स्कूल इस दौरान खुले रहे. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी इस दौरान प्रभावित हुई और धीमी रफ्तार में लाइट जलाकर वाहन चालक सड़कों से गुजरते हुए नजर आए.

कोहरे की चपेट में राजस्थान (ETV BHARAT JAIPUR)

15 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट : राज्य में आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और अधिकांश भागों में न्यूनतम के साथ ही अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. इस दौरान उत्तरी राजस्थान में कुछ स्थानों पर घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज 15 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार को राजस्थान के अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, अनूपगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी और डीग में घने कोहरे के साथ बारिश होने की आशंका जताई है. पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी कोहरा छाया रह सकता है.

इसे भी पढे़ं. राजस्थान में आज यहां होगी बारिश, जानिए 10 जनवरी तक मौसम का पूर्वानुमान

इन जिलों के स्कूलों में अवकाश बढ़ायाः मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए भरतपुर, दौसा और अलवर जिले में स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाया है. इसको लेकर इन जिलों के कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है. दौसा जिले के सभी स्कूलों में 7 जनवरी को अवकाश घोषित कर दिया है. इसे लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं, अलवर के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाया गया है. जिले में अब 11 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी. इस संबंध में जिला कलक्टर डॉ आर्तिका शुक्ला ने आदेश जारी कर दिए हैं. इसके पहले 5 जनवरी को भरतपुर कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं के बच्चों का अवकाश 9 जनवरी तक घोषित किया था.

चाकसू में विजिबिलिटी कम
चाकसू में विजिबिलिटी कम (ETV Bharat Jaipur)

वहीं, जयपुर जिले में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश 8 जनवरी तक बढ़ा दिए गए हैं. जिला कलेक्टर के निर्देश पर शीतलहर को देखते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने ये आदेश जारी किए. इधर, श्रीगंगानगर में भी शीतलहर को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है. यहां कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों की 11 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी गई है. 11 जनवरी तक सभी राजकीय व निजी विद्यालयों में अवकाश रहेगा. वहीं, कोटा जिले में जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों की शीतकालीन अवकाश बढ़ा दी है. इसी प्रकार बारां जिला कलेक्टर रोहिताश तोमर ने भी 9 जनवरी तक अवकाश स्कूलों में घोषित कर दिया है. इसी प्रकार करौली जिले में शीतलहर को देखते हुए जिला कलेक्टर निलाभ सक्सेना ने कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का 8 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है. साथ ही कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को सुबह 10 बजे के बादट स्कूल बुलाने के भी आदेश दिए हैं. चूरू जिले में भी शीतलहर के कारण जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने 1 से 8 तक के सरकारी और निजी स्कूलों में 7 जनवरी से 11 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है.

झालावाड़ जिले में भी जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड ने शीतकालीन अवकाश को 7 जनवरी से बढ़ाकर 11 जनवरी तक कर दिया गया है. यह आदेश जिले मे संचालित कक्षा 1 से 8 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयो में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं पर लागू होगा. उन्होंने कहा कि कोई संस्था प्रधान उक्त अवधि के दौरान कक्षा संचालन करता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. सवाई माधोपुर जिले में जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में 7 जनवरी से 11 जनवरी तक के लिए अवकाश घोषित किया है. वहीं, कोटपुतली बहरोड जिले में जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों का अवकाश 7 जनवरी से 11 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. खैरथल तिजारा जिले में जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों का अवकाश 7 जनवरी से 11 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. वहीं, डीडवाना-कुचामन जिले में 7 और 8 जनवरी के लिए अवकाश घोषित किया गया है. वहीं, डीग जिले में भी 9 जनवरी तक के लिए अवकाश को बढ़ाया गया है.

इसी प्रकार धौलपुर जिले में 7 से 9 जनवरी तक, झुंझुनू जिले में 7 से 11 जनवरी तक, करौली और टोंक जिले में 7 से 8 जनवरी तक, चित्तौड़गढ़ जिले में 7 से 9 जनवरी तक और हनुमानगढ़ जिले में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों में 7 से 11 जनवरी तक का अवकाश रहेगा. सभी जिलों में जिला कलेक्टर ने अवकाश के संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

श्रीगंगानगर में भी छाया घना कोहरा
श्रीगंगानगर में भी छाया घना कोहरा (ETV Bharat Sri Ganganagar)

10 जनवरी को एक्टिव होगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस : मौसम वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा के अनुसार 10 जनवरी से राजस्थान में एक मजबूत पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. 10 से 12 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इसका असर आने वाले कुछ दिनों तक रहेगा. इस बारिश के बाद प्रदेश में एक बार फिर शीतलहर का दौर शुरू होग. दिन और रात के तापमान में पांच डिग्री तक गिरावट दर्ज की जाएगी.

श्रीगंगानगर में शीतलहर का प्रभाव : श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 13.5 और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार देर रात शुरू हुए घने कोहरे का असर रविवार को पूरे दिन और सोमवार को भी बना हुआ है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. सड़कों पर विजिबिलिटी कम रही, जिससे वाहन धीमी गति से चल रहे हैं. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, अगले 24 घंटों में शीतलहर का प्रभाव और बढ़ सकता है. तापमान में गिरावट आने के साथ-साथ बूंदाबांदी की संभावना भी है, जिससे लोगों को और अधिक कठिनाई हो सकती है.

करौली में सर्दी का सितम : करौली जिले में घना कोहरा छाने से लोगों की दिनचर्या बदल गई है. लोग अलाव जलाकर तापते हुए नजर आ रहे हैं. बाजार भी जल्दी बंद होने लगे. मौसम विभाग में तीन-चार दिनों तक सर्दी बढ़ने का अलर्ट जारी कर रखा है. साथ ही संभाग में मावट होने का भी अलर्ट जारी कर रखा है.

Last Updated : Jan 6, 2025, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.