ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी 12 फरवरी से करेंगे अमेरिका का दौरा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी मुलाकात - PM MODI US VISIT

:फ्रांस में आयोजित एआई शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर जाएंगे.

PM Modi will visit America from February 12
पीएम मोदी 12 फरवरी से करेंगे अमेरिका का दौरा (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 7, 2025, 6:52 PM IST

Updated : Feb 7, 2025, 7:03 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी से अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को दी.

इस बारे में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने मीडिया को बताया कि पीएम मोदी की यात्रा भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को और गति एवं दिशा देगी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे.

अमेरिका की यात्रा से पहले, मोदी 10-12 फरवरी तक फ्रांस में रहेंगे. ये यात्रा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन के मौके पर आयोजित हो रही है जिसे फ्रांस आयोजित कर रहा है और प्रधानमंत्री फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ इस एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे.

प्रधानमंत्री 10 फरवरी की शाम को पेरिस पहुंचेंगे। वो उस शाम राष्ट्रपति मैक्रों द्वारा एलीसी पैलेस में सरकार के प्रमुखों और राष्ट्राध्यक्षों के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में भाग लेंगे. रात्रिभोज में तकनीकी क्षेत्र से बड़ी संख्या में सीईओ और शिखर सम्मेलन में कई प्रतिष्ठित आमंत्रित लोगों के भी शामिल होने की संभावना है.

उन्होंने कहा कि12 फरवरी को कब्रिस्तान का दौरा करेंगे और वहां वे प्रथम विश्व युद्ध में भारतीय सैनिकों द्वारा किए गए बलिदान को श्रद्धांजलि देंगे. दोनों नेता संयुक्त रूप से मार्सिले में भारत के महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे, जो कड़ाश का दौरा करेंगे जो अंतरराष्ट्रीय थर्मल परमाणु प्रायोगिक रिएक्टर का स्थल है.

मिसरी ने कहा कि पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर की साइट कैडराचे का दौरा करेंगे, जिसका भारत भागीदार है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा, 13 फरवरी को हो सकती है राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी से अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को दी.

इस बारे में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने मीडिया को बताया कि पीएम मोदी की यात्रा भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को और गति एवं दिशा देगी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे.

अमेरिका की यात्रा से पहले, मोदी 10-12 फरवरी तक फ्रांस में रहेंगे. ये यात्रा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन के मौके पर आयोजित हो रही है जिसे फ्रांस आयोजित कर रहा है और प्रधानमंत्री फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ इस एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे.

प्रधानमंत्री 10 फरवरी की शाम को पेरिस पहुंचेंगे। वो उस शाम राष्ट्रपति मैक्रों द्वारा एलीसी पैलेस में सरकार के प्रमुखों और राष्ट्राध्यक्षों के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में भाग लेंगे. रात्रिभोज में तकनीकी क्षेत्र से बड़ी संख्या में सीईओ और शिखर सम्मेलन में कई प्रतिष्ठित आमंत्रित लोगों के भी शामिल होने की संभावना है.

उन्होंने कहा कि12 फरवरी को कब्रिस्तान का दौरा करेंगे और वहां वे प्रथम विश्व युद्ध में भारतीय सैनिकों द्वारा किए गए बलिदान को श्रद्धांजलि देंगे. दोनों नेता संयुक्त रूप से मार्सिले में भारत के महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे, जो कड़ाश का दौरा करेंगे जो अंतरराष्ट्रीय थर्मल परमाणु प्रायोगिक रिएक्टर का स्थल है.

मिसरी ने कहा कि पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर की साइट कैडराचे का दौरा करेंगे, जिसका भारत भागीदार है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा, 13 फरवरी को हो सकती है राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात

Last Updated : Feb 7, 2025, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.