ETV Bharat / bharat

दिल्ली में केजरीवाल के 'खरीद-फरोख्त' आरोप पर बवाल! BJP ने कहा, जीत की 'जलेबी' हम खाएंगे - DELHI ELECTION RESULT 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले भाजपा की तैयारी और आम आदमी पार्टी के आरोपों का जायजा लिया ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवादाता अनामिका रत्ना ने. साथ ही संवाददाता ने दिल्ली की सियासत पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला से खास बातचीत भी की.

Etv Bharat
दिल्ली में जीत की जलेबी कौन खाएगा? प्रेम शुक्ला ने बताया, केजरीवाल पर कसा तंज (ANI and ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 7, 2025, 9:26 PM IST

Updated : Feb 7, 2025, 9:43 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार (8 फरवरी) को घोषित होंगे. उससे पहले दिल्ली में आप विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप पर राजनीति गर्म है. बीजेपी ने श‍िकायत की तो एलजी विनय कुमार सक्‍सेना ने जांच के आदेश दे द‍िए.

एक और जहां आम आदमी पार्टी लगातार आरोप लगा रही है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता उनके जितने वाले विधायकों को तोड़ने और उन्हें 15 करोड़ देने का ऑफर कर रहें हैं. वहीं भाजपा के दिल्ली प्रदेश कार्यालय चुनाव परिणाम से पहले ही काफी तैयारी चल रही है.पार्टी आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रही है.

दिल्ली चुनाव पर बीजेपी के प्रेम शुक्ला से खास बातचीत (ETV Bharat)

इस आरोप पर कारवाई करते हुए आप के मुखिया केजरीवाल और सांसद संजय सिंह के घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम पहुंच गईं. हालांकि, केजरीवाल ने उन्हें अपने घर में प्रवेश नहीं करने दिया. इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी हो या आम आदमी पार्टी सभी के दफ्तरों में तैयारी पूरी जोर शोर से चल रही है. एक तरफ जहां आप के संयोजक ने 15 करोड़ अपने जीतने वाले विधायकों को भाजपा की तरफ से ऑफर देने का आरोप लगाया.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट... (ETV Bharat)

कहा जा सकता है परिणाम से पहले आरोप प्रत्यारोप की सीमा सभी हदें पार कर रही है. इस मुद्दे पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला भी केजरीवाल पर पलटवार किया. प्रेम शुक्ला ने कहा कि, केजरीवाल कह रहे हैं कि, उनके विधायकों को 15 करोड़ का ऑफर दिया गया और जब इसकी जांच करने एंटी करप्शन ब्यूरो यानि एसीबी की टीम पहुंची तो उन्हें कॉपरेट नहीं कर रहे हैं. उन्हें अपने आरोपों पर तथ्य देना चाहिए कि किस आधार पर वो ये आरोप लगा रहे हैं.

इस सवाल पर की भारतीय जनता पार्टी जोर शोर से तैयारी कर रही है. मगर आम आदमी पार्टी की तैयारियां भी कुछ कम नहीं... इसका जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हरियाणा में भी कांग्रेस ने जलेबियां बनवाई थी मगर जीत की जलेबी भाजपा ने ही खाई थी. इस बार भी यही होने वाला है. उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी ऑर्डर दे दें... बनवा लें जलेबी, मगर जीत की जलेबी भाजपा के कार्यकर्ता ही खायेंगे.

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीजेपी पर लगाए आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल शुरू से झूठ बोलते रहे हैं और उन्हें झूठ बोलने की आदत है. केजरीवाल ने पहले कहा था कि, बंगला गाड़ी नहीं लूंगा, मगर लिया शीशमहल. बच्चों की कसम खायी थी. उसके बाद झूठ बोला सिक्योरिटी नहीं लूंगा...वो भी ले ली. भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ,अरुण जेटली के बारे में झूठ बोला लेकिन बाद में माफी मांगी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि,केजरीवाल ने वोटर के नाम काट देने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ में पीएम मोदी, विपक्ष ने काटा बवाल! BJP का पलटवार, आस्था की डुबकी लगाना हिंदुत्व का एजेंडा कैसे?

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार (8 फरवरी) को घोषित होंगे. उससे पहले दिल्ली में आप विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप पर राजनीति गर्म है. बीजेपी ने श‍िकायत की तो एलजी विनय कुमार सक्‍सेना ने जांच के आदेश दे द‍िए.

एक और जहां आम आदमी पार्टी लगातार आरोप लगा रही है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता उनके जितने वाले विधायकों को तोड़ने और उन्हें 15 करोड़ देने का ऑफर कर रहें हैं. वहीं भाजपा के दिल्ली प्रदेश कार्यालय चुनाव परिणाम से पहले ही काफी तैयारी चल रही है.पार्टी आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रही है.

दिल्ली चुनाव पर बीजेपी के प्रेम शुक्ला से खास बातचीत (ETV Bharat)

इस आरोप पर कारवाई करते हुए आप के मुखिया केजरीवाल और सांसद संजय सिंह के घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम पहुंच गईं. हालांकि, केजरीवाल ने उन्हें अपने घर में प्रवेश नहीं करने दिया. इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी हो या आम आदमी पार्टी सभी के दफ्तरों में तैयारी पूरी जोर शोर से चल रही है. एक तरफ जहां आप के संयोजक ने 15 करोड़ अपने जीतने वाले विधायकों को भाजपा की तरफ से ऑफर देने का आरोप लगाया.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट... (ETV Bharat)

कहा जा सकता है परिणाम से पहले आरोप प्रत्यारोप की सीमा सभी हदें पार कर रही है. इस मुद्दे पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला भी केजरीवाल पर पलटवार किया. प्रेम शुक्ला ने कहा कि, केजरीवाल कह रहे हैं कि, उनके विधायकों को 15 करोड़ का ऑफर दिया गया और जब इसकी जांच करने एंटी करप्शन ब्यूरो यानि एसीबी की टीम पहुंची तो उन्हें कॉपरेट नहीं कर रहे हैं. उन्हें अपने आरोपों पर तथ्य देना चाहिए कि किस आधार पर वो ये आरोप लगा रहे हैं.

इस सवाल पर की भारतीय जनता पार्टी जोर शोर से तैयारी कर रही है. मगर आम आदमी पार्टी की तैयारियां भी कुछ कम नहीं... इसका जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हरियाणा में भी कांग्रेस ने जलेबियां बनवाई थी मगर जीत की जलेबी भाजपा ने ही खाई थी. इस बार भी यही होने वाला है. उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी ऑर्डर दे दें... बनवा लें जलेबी, मगर जीत की जलेबी भाजपा के कार्यकर्ता ही खायेंगे.

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीजेपी पर लगाए आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल शुरू से झूठ बोलते रहे हैं और उन्हें झूठ बोलने की आदत है. केजरीवाल ने पहले कहा था कि, बंगला गाड़ी नहीं लूंगा, मगर लिया शीशमहल. बच्चों की कसम खायी थी. उसके बाद झूठ बोला सिक्योरिटी नहीं लूंगा...वो भी ले ली. भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ,अरुण जेटली के बारे में झूठ बोला लेकिन बाद में माफी मांगी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि,केजरीवाल ने वोटर के नाम काट देने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ में पीएम मोदी, विपक्ष ने काटा बवाल! BJP का पलटवार, आस्था की डुबकी लगाना हिंदुत्व का एजेंडा कैसे?

Last Updated : Feb 7, 2025, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.