हैदराबाद: फिल्में हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गई हैं फिल्मों से हमारे कई इमोशंस जुड़े हुए हैं लेकिन प्यार वाले इमोशन का फिल्मों से कुछ ज्यादा ही गहरा नाता रहा है. सिल्वर स्क्रीन सदियों से प्यार जैसे प्योर इमोशन पर कई कहानियां लेकर आई हैं. इन कहानियों में प्यार कैसे होता है? कैसे निभाया जाता है और सच्चे प्यार की परिभाषा भी सिखाई जाती है. अब दिलचस्प बात ये है कि फरवरी का महीना भी प्यार का ही है और वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. 7 फरवरी को रोज डे बाद 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है. इस मौके पर आज हम आपको 5 मूवीज के आइकॉनिक प्रपोज सीन बताने वाले हैं जिन्हें आप भी अपने पार्टनर के साथ आजमा सकते हैं.
कुछ कुछ होता है (1998)
आइकॉनिक फिल्म कुछ कुछ होता है का प्रपोजल सीन पर भी आइकॉनिक ही है. फिल्म में शाहरुख, काजोल और रानी मुखर्जी का ट्रायएंगल है, जिसमें शाहरुख के किरदार यानि राहुल को टीना (रानी मुखर्जी) से प्यार हो जाता है. शाहरुख, रानी को फूल देते हैं और डायलॉग बोलते हैं, 'एक मर्द का सिर सिर्फ तीन औरतों के सामने झुकता है- एक मां, एक दुर्गा मां और...' इतना कहकर रानी के सामने सिर झुका देते हैं. यह सीन काफी इमोशनल है जिसमें रानी की आंखों में आंसू आ जाते हैं.
कल हो ना हो (2003)
शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा स्टारर कल हो ना हो का प्रपोजल सीन भी काफी इमोशनल और आइकॉनिक है. इसमें शाहरुख, सैफ अली खान के हाथ डायरी छीनते हैं और सामने खड़ी प्रीति जिंटा को कहते हैं, 'नैना, काश मैं तुम्हें बता सकता कि मैं तुम्हें कितना चाहता हूं, आई लव यू वेरी मच नैना. मैं आंखे बंद करता हूं तो तुम्हें देखता हूं, तुम पास नहीं होती तो तुम्हें महसूस करता हूं. मेरे नैना मेरी नैना को ढूंढते हैं. प्यार तो बहुत लोग करते हैं लेकिन मेरे जैसा कोई नहीं कर सकता. तुम मेरी हो, मैं तुम्हें जिंदगी भर प्यार करुंगा, मरते दम तक प्यार करुंगा और उसके बाद भी'. खास बात यह है कि ये लाइनें शाहरुख अपने दोस्त सैफ अली खान के किरदार के लिए बोलते हैं लेकिन असल में वे भी नैना से बहुत प्यार करते हैं.
जन्नत (2008)
प्यार में पड़े इंसान को इमरान हाशमी की फिल्में कभी निराश नहीं करती, फिर चाहे वह फिल्मों के गानें हों, डायलॉग हों या रोमांस हो सबकुछ परफेक्ट होता है. इन सबके बीच प्रपोज करने का आइडिया भी इमरान की फिल्मों से अच्छा और कहां मिल सकता है. फिल्म जन्नत का सड़क पर प्रपोज करने वाला सीन आइकॉनिक तो है ही यूनिक भी है. इस सीन में इमरान बीच सड़क पर अपने घुटनों पर बैठकर सोनल चौहान को शादी के लिए प्रपोज करते हैं. हालांकि ये रीयल लाइफ में करना थोड़ा अजीब और मुश्किल है लेकिन इससे आइडिया लेकर कुछ सिमीलर प्रपोज कर सकते हैं.
वेक अप सिड (2009)
रणबीर कपूर और कोंकणा सेन शर्मा की वेक अप सिड का प्रपोजल सीन काफी खूबसूरत है और इसे रियल लाइफ में किया भी जा सकता है. इसमें रणबीर कपूर मुंबई की रोमांटिक जगह मरीन ड्राइव पर बारिश के मौसम में फिल्म में अपने प्यार आयशा को प्रपोज करते हैं.
ये जवानी है दीवानी (2013)
रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलीन स्टारर ये जवानी है दीवानी दर्शकों को आज भी उतनी ही पसंद है. फिल्म नैना बनी दीपिका पादुकोण और बनी बने रणबीर कपूर का रोमांटिक प्रपोजल कौन भूल सकता है. इससे आप आइडिया ले सकते हैं कि प्रपोजल के लिए किसी लैविश डिनर या महंगी रिंग की जरुरत नहीं. आप रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर पर रिंग बॉक्स में उनकी फेवरेट चॉकलेट लेकर भी प्रपोज कर सकते हैं.