मुंबई: आरबीआई ने धीमी होती अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए मई 2020 के बाद पहली बार शुक्रवार को अपनी प्रमुख रेपो दर में कटौती की, जिसके चार साल में सबसे कम दर से बढ़ने का अनुमान है. दर में कटौती का उद्देश्य तरलता बढ़ाना और मांग में कमी के कारण खर्च को प्रोत्साहित करना है. आरबीआई फैसले के बाद शेयर बाजार में बढ़ोतरी दर्ज की गई.
ओपनिंग का बाजार
आरबीआई एमपीसी बैठक के फैसले से पहले शेयर बाजार सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 37 अंकों की गिरावट के साथ 77,993.96 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 23,597.80 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर भारती एयरटेल, ब्रिटानिया, हीरो मोटोकॉर्प, श्रीराम फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि ओएनजीसी, एसबीआई, एचयूएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
गुरुवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 213 अंकों की गिरावट के साथ 78,058.16 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 23,603.35 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर सिप्ला, अडाणी पोर्ट्स, एचडीएफसी लाइफ, डॉ रेड्डीज लैब्स, बीपीसीएल के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि ओएनजीसी, भारत इलेक्ट्रिक्स, टाइटन कंपनी, श्रीराम फाइनेंस, एनटीपीसी के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
फार्मा को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार किए. पीएसयू, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल, टेलीकॉम में 1-1 फीसदी की गिरावट आई. बीएसई मिडकैप में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई. निफ्टी मिडकैप सूचकांक में 1 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक में 0.3 फीसदी की गिरावट आई.